Weekly Tarot Card Rashifal 28 August- 03 September 2023- आने वाले सप्ताह में मेष राशि वाले इस सप्ताह कोई भी निर्णय जल्दबाजी में ना लें, कर्क राशि वाले बच्चों के साथ समय बिताएं, आइए जानते हैं कैसा रहेगा आपका वीक. शुभ परिणाम पाने के लिए लकी कलर, टिप ऑफ़ द वीक, लकी नंबर एवं लकी डे फॉलो करना ना भूलें. 


मेष राशि (Aries), 21 मार्च- 19 अप्रैल
इस सप्ताह के लिए आपका लकी नंबर है 8, लकी डे है मंगलवार, लकी कलर है व्हाइट और टिप ऑफ द वीक है यह-समय के साथ बेहतर परिस्थिति बनेगी, डिवाइन ब्लेसिंग्स साथ रहेंगी, कोई भी निर्णय जल्दबाज़ी में ना लें. 



वृषभ राशि (Taurus), 20 अप्रैल-20 मई 
इस सप्ताह के लिए आपका लकी नंबर है 2, लकी डे है मंगलवार, लकी कलर है ग्रीन और टिप ऑफ़ द वीक है यह-अपने लक्ष्य की तरफ तेज़ी से बढ़ेंगे, फोकस्ड होकर काम करें. सूर्य भगवान की आराधना ज़रूर करें. 


मिथुन राशि (Gemini), 21 मई-20 जून
इस सप्ताह के लिए आपका लकी नंबर है 1, लकी डे है रविवार, लकी कलर है पर्पल और टिप ऑफ द वीक है यह-आपके द्वारा लिए गए निर्णय लाभकारी साबित होंगे, लीगल मैटर्स में सफलता मिलेगी, कोई अहम बदलाव आएगा. 


कर्क राशि (Cancer), 21 जून-22 जुलाई
इस सप्ताह के लिए आपका लकी नंबर है 5, लकी डे है सोमवार, लकी कलर है रेड और टिप ऑफ द वीक है यह-वाणी में विनम्रता बनाए रखने से बैठे बिठाए बहुत से काम पूरे होंगे. बच्चों के साथ समय बिताने से मन प्रसन्न रहेगा. 


सिंह राशि (Leo), 23 जुलाई-22 अगस्त
इस सप्ताह के लिए आपका लकी नंबर है 2 और 11, लकी डे है मंगलवार, लकी कलर है ऑरेंज और टिप ऑफ द वीक है यह-ईमानदारी से किए गए कार्यों में सफलता मिलेगी, सभी का भला सोचते हुए निर्णय लें. 


Weekly Horoscope 21- 27 August 2023: मेष, वृष, तुला राशि समेत सभी राशियों का सप्ताह कैसा रहेगा, जानें साप्ताहिक राशिफल


कन्या राशि (Virgo), 23 अगस्त-22 सितंबर
इस सप्ताह आपके लिए लकी नंबर है 1 और 10, लकी डे है बुधवार, लकी कलर है ब्लू और टिप ऑफ द वीक है यह-घर के किसी बड़े से अपनी नज़र उतरवायें, हनुमान चालीसा का पाठ ज़रूर करें. 


तुला राशि (Libra), 23 सितंबर-22 अक्टूबर
इस सप्ताह के लिए आपका लकी नंबर है 3 और 12, लकी डे है सोमवार, लकी कलर है येलो और टिप ऑफ द वीक है यह-कोई भी काम ना तो अधूरा छोड़ें और ना ही जल्दबाज़ी में करें. 


वृश्चिक राशि (Scorpio), 23 अक्टूबर-21 नवंबर
इस सप्ताह के लिए आपका लकी नंबर है 8, लकी डे है सोमवार, लकी कलर है गोल्डन और टिप ऑफ द वीक है यह-सूर्य भगवान की आराधना से किस्मत चमकेगी, नए एवं लाभकारी अवसर प्राप्त होंगे. 


धनु राशि (Sagittarius), 22 नवंबर-21 दिसंबर
इस सप्ताह आपके लिए लकी नंबर है 2, लकी डे है शुक्रवार, लकी कलर है स्काई ब्लू और टिप ऑफ द वीक है यह-अपनी इंट्यूशनल पावर पर पूरा भरोसा रखते हुए आगे बढ़ें, चंद्रमा को अर्क दें, लाभ होगा. 


मकर राशि (Capricorn), 22 दिसंबर-19 जनवरी
इस सप्ताह के लिए आपका लकी नंबर है 3 और12, लकी डे है गुरुवार, लकी कलर है रेड, येलो और टिप ऑफ द वीक है यह-वाणी में मधुरता के कारण मान सम्मान मिलेगा, कम मेहनत में ज़्यादा सफलता मिलेगी, सूर्य भगवान को जल ज़रूर अर्पित करें. 


कुंभ राशि (Aquarius), 20 जनवरी-18 फरवरी
इस सप्ताह आपके लिए लकी नंबर है 3, लकी डे है रविवार, लकी कलर है ब्राउन और टिप ऑफ द वीक है यह-सतर्क रहें और जीवन में आए हुए अवसर को पहचानें, जल्द सकारात्मक बदलाव आएंगे. 


मीन राशि (Pisces),19 फरवरी-20 मार्च
इस सप्ताह के लिए आपका लकी नंबर है 5 और 14, लकी डे है मंगलवार, लकी कलर है पिंक और टिप ऑफ द वीक है यह-नहाने के पानी में कुछ बूंदें केवड़ा एसेंस यूज़ करें और इन्वेस्टमेंट करने से पहले ठीक से सोच समझ लें.