एक्सप्लोरर

Weekly Horoscope, 28 June to 04 July 2020: मेष, वृष, मिथुन और अन्य राशियों का जानें वीकली राशिफल

Weekly Horoscope In Hindi: पंचाग के अनुसार सप्ताह के प्रथम दिन की शुरूआत नवमी तिथि से हो रही है. इस दिन चंद्रमा कन्या राशि और सूर्य मिथुन राशि में है. इस सप्ताह देव गुरु बृहस्पति राशि धनु राशि में परिवर्तन कर रहे हैं. जो सभी 12 राशियों को प्रभावित कर रही हैं.

Weekly Horoscope: मेष राशि वालों को इस सप्ताह जिम्मेदारी से सभी कार्यो का करना होगा नहीं तो नुकसान हो सकता है. आपके लिए इस सप्ताह किसी भी तरह की लापरवाही ठीक नहीं है. वृषभ राशि के जातकों को मानसिक तनाव से बचने की कोशिश करनी है. क्योंकि यह सप्ताह आपके लिए धन और करियर के मामले में महत्वपूर्ण है. मिथुन राशि के लोगों को रिश्तेदार और मित्रों के साथ संबंधों को मधुर बनाकर रखने की जरूरत है. किसी नए कारोबार की लेकर योजना बना रहे हैं तो ये समय ठीक है. लेकिन जल्दबाजी से बचें. शेष अन्य राशियों के लिए कैसा रहेगा ये सप्ताह,आइए जानते हैं.

मेष- इस सप्ताह के शुरुआत में कार्य को लेकर अलर्ट रहें सभी कार्यों को प्रोफेशनल तरीके से करें, जो लोग वर्क फ्रॉम होम पर हैं, वह कार्य की गुणवत्ता में लेश मात्र भी कमी न आने दें क्योंकि कठोर मेहनत के पश्चात् ही विजय का पताका फहरा पाएंगे. पत्रकारिता, पुलिस व सरकारी जनसेवा विभागों में कार्यरत लोग वर्तमान समय में धैर्य रखते हुए, कार्य पर फोकस बनाएं रखें. पूजा-पाठ की सामग्री का व्यापार करने वालों को लाभ होगा. नये व्यापार की शुरुआत के लिए भाग्य का सपोर्ट मिलेगा. हेल्थ में बढ़ते वजन को लेकर अलर्ट रहें, इसके लिए व्यायाम आदि को दिनचर्या में शामिल करें. दांपत्य जीवन में यदि तनाव चल रहा है तो उसे बढ़ावा न दें.

वृष- इस सप्ताह दिमाग को एक्टिव रखते हुए आवश्यकता व अनावश्यकता के महत्व को समझना होगा. किसी प्रकार के मानसिक उलझन में चल रहें थे तो सप्ताह के मध्य में बड़े व्यक्ति का सानिध्य प्राप्त होगा. ऑफिस में उच्चाधिकारियों का भी सहयोग प्राप्त होगा इसलिए चिंता करने की आवश्यकता नहीं है. जिन लोगों का व्यापार से संबंधित सरकारी कार्य अटका हुआ था वह इस दौरान सुलझता हुआ दिखाई दे रहा है. सेहत में कब्ज से संबंधित परेशानियों के प्रति अलर्ट रहें, खान-पान में मोटे अनाज का सेवन करें, बच्चों के लिए विशेष बात ध्यान रखने वाली यह है, कि वह रात में भी ब्रश अवश्य करें. घर में परेशानियों को लेकर आपसी विवाद हो सकता है.

मिथुन- इस सप्ताह विशेष तौर पर दूसरों से ताल-मेल बना रहे, इस पर ध्यान दें. 3 तारीख के बाद कुछ हल्का महसूस करेंगे, कार्यों को लेकर जो हड़बड़ाहट चल रही थी उसमें भी कमी आएगी. ऑफिशियल कार्य को लेकर सजग रहने की आवश्यकता है. जो रिसर्च या शिक्षा क्षेत्र में कार्यरत हैं, उनको खुद को अपडेट करने पर ध्यान देना होगा. भूमि से संबंधित यानि भूमि के क्रय-विक्रय का कारोबार करते हैं, उन्हें सोचे गए लाभ प्राप्त होते हुए नजर आ रहें हैं. ओवर स्ट्रेस को कम करना होगा, चिंता स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव डाल सकती है. यदि बी.पी लो रहता है तो सचेत रहें. विवाह योग्य लोगों के लिए सप्ताह के अंत तक रिश्ते आने की संभावना है.

कर्क- इस सप्ताह जहां एक ओर खर्चों की लिस्ट लंबी रहने वाली है, तो वहीं दूसरी ओर आर्थिक चिंता भी आपको विचलित करेगी. अनावश्यक क्रोध से बचे. ऑफिशियल स्थिति की बात करें तो रिलैक्स रहते हुए काम करना चाहिए, क्योंकि ग्रहों की स्थिति कर्म के साथ-साथ स्वास्थ्य लाभ भी कराना चाहती है. ट्रांसपोर्ट का बिजनेस करने वालों को कानूनी दांव-पेंच से बचकर रहना होगा, अपने लीगल तथ्य संभाल कर रखें. विद्यार्थियों के लिए कंठस्थ यानी याद करने वाले चैप्टर को पढ़ना लाभकारी रहेगा. स्वास्थ्य थोड़ा नरम रहने वाला है, बिना डॉक्टर की सलाह से दवा लेना ठीक नहीं रहेगा. साथ ही यातायात नियमों का पालन करें वाहन दुर्घटना होने की आशंका है. दूसरी संतान के योग बनेंगे.

सिंह- इस सप्ताह के शुरुआत में आर्थिक रूप से स्थितियाँ मजबूत रहेंगी अचानक धन लाभ की संभावना है. आपने किसी परिचित से अगर उधार ले रखा था तो उसको इस सप्ताह वापस कर दें. ऑफिशियल भाग्य चमकाने के लिए कठोर मेहनत की आवश्यकता है. मेहनत के बल पर सफलता को हासिल कर पाएंगे. कास्मेटिक व लग्जरी से संबंधित कारोबार करने वालों को लाभ होता दिखाई दे रहा है. हेल्थ को लेकर थोड़ा सा सजग रहना चाहिए, जिन लोगों को हाई बीपी, सिर दर्द व माइग्रेन जैसी समस्याएं रहती हैं, उन लोगों को इस दौरान सावधान रहना है. पैतृक संपत्ति को लेकर विवाद होने की आशंका है, विवादों को यदि शांति पूर्वक निपटाएँगे तो पक्ष आपके फेवर में होगा.

कन्या- इस सप्ताह सर्वप्रथम स्वयं को अपडेट करने पर ध्यान केन्द्रित करना होगा. काम पर फोकस रखते हुए कुछ प्लानिंग करनी चाहिए जिससे कम मेहनत में ज्यादा कार्य हो सके. उच्चाधिकारियों या बॉस के साथ किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था तो सप्ताह के मध्य में स्थितियों में सुधार आएगा. जो व्यापारी पार्टनरशिप में व्यापार करते हैं उन्हें आपसी तालमेल बनाकर चलना होगा, क्योंकि वर्तमान समय में अनावश्यक क्रोध विवाद का कारण बन सकता है. हेल्थ में हृदय रोगी सजग रहें, हृदय में अनावश्यक भार स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं. पिता की बातों का सम्मान करते हुए बात का अनुसरण करें. घर में यदि गार्डनिंग की व्यवस्था है, तो उसकी देखरेख आपको करनी चाहिए.

तुला- इस सप्ताह कॉन्फिडेंस लेवल हाई रखें. परिस्थितियों के उतार-चढ़ाव को देखकर सामान्य रहना होगा, यानी सुख हो या दुख सभी स्थिति में शांत और धैर्यवान रहें. कर्म को आगे रखते हुए अपने पराक्रम को बढ़ाना होगा, इसलिए उन कार्यों को करने पर फोकस करें, जिन कार्यों की गुत्थी अभी तक आप सुलझा नहीं पा रहे थे, वह इस सप्ताह अवश्य  सुलझेंगे. व्यापारी वर्ग टेक्नोलॉजी के माध्यम से व्यापार को बढ़ाने पर ध्यान दें, महामारी को देखते हुए नियमों का पालन करना होगा. स्वास्थ्य की दृष्टि से अंतरिक्ष में ग्रहों की स्थिति इम्यूनिटी को कमजोर करने वाली चल रही हैं, इसलिए खान-पान को गुणवत्ता युक्त रखना होगा. पारिवारिक रूप से माहौल प्रसन्न चित्त प्रफुल्लित और हर्षित रहने वाला है.

वृश्चिक- इस सप्ताह घरेलू चीजों में धन खर्च करना पड़ सकता है, इसलिए जरूरतों को देखते हुए खर्च करें. सप्ताह के मध्य में धार्मिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने का मौका प्राप्त होगा. ऑफिशियल कार्यभार अधिक रहेगा, वहीं दूसरी ओर ऑफिस में कुछ बदलाव होने की स्थितियां बनेगी. व्यापार को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय ले बचकर रहें. यदि आपका न्यायालय में कोई विवादित मामला चल रहा है तो इस दौरान जो भी निर्णय आपके पक्ष में आए उसको लेकर परेशान होने की आवश्यकता नहीं है.  युवा वर्ग अपनी रूचि को महत्व दें. यदि स्वास्थ्य से संबंधित परेशानी होने पर उसे अनदेखा कर देते हैं, तो अब छोटी बीमारी में भी अलर्ट रहना है. संतान की ओर से सुख समाचार प्राप्त होगा.

धनु- इस सप्ताह ग्रहों की स्थितियों को देखते हुए आपको घर में अधिक रहने की सलाह दी जाती है. बेवजह इधर-उधर घूमना स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं. सप्ताह के मध्य तक मानसिक तनाव में कमी आएगी, वहीं दूसरी ओर धार्मिक गतिविधियों की ओर मन आकर्षित होगा. कर्मक्षेत्र से जुड़े लोग सहयोगियों के साथ विनम्र व्यवहार रखें. अधीनस्थ यदि गलतियां करें, तो क्रोध दिखाने के बजाय समझाना चाहिए. जिन कारोबरियों के होटल या रेस्टोरेंट हैं, वह महामारी को देखते हुए पुख्ता इंतजाम रखें. पार्टनरशिप में व्यापार करने वालों का पार्टनर के साथ आपसी मतभेद हो सकता है. सेहत में नियमित रूप से व्यायाम प्राणायाम एवं पौष्टिक आहार लें. विवाह योग्य वर एवं कन्या के लिए रिश्ते आ सकते हैं.

मकर- इस सप्ताह कर्मक्षेत्र और स्वयं को अपडेट करने पर ध्यान देना चाहिए. 1 तारीख के बाद से सिर पर जो बेवजह का तनाव या भार चल रहा था, वह कुछ कम होता हुआ नजर आएगा. ऑफिशियल कार्य को लेकर दिमाग में आइडिया आएगा, उसमें ज्यादा सोच-विचार न करते हुए लागू कर देना -चाहिए, इसमें आपको सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे. सोने-चांदी का कारोबार करने वालों को मुनाफा हाथ लगेगा, वहीं दूसरी ओर बड़े व्यापारी शुद्ध धन को वरीयता दें. स्वास्थ्य को लेकर बाजार की वस्तु या पैक्ड फूड न खाएं अन्यथा डिहाइड्रेशन होने के चांसेज हैं. घर की सुख-सुविधाओं के लिए कर्ज लेने से बचना चाहिए. संतान की पढ़ाई को लेकर धन खर्च करना पड़ सकता है.

कुंभ- इस सप्ताह अनावश्यक रूप से दूसरों की बातों को दिल तक न ले जाएं अन्यथा नकारात्मक प्रभाव देखने को मिलेगा. कर्ज को कम करने पर ध्यान दें,  बैंक से लोन लिया था और लॉक डाउन की वजह नहीं दे पा रहे थे तो इस सप्ताह उसे भरना स्टार्ट कर दें. नौकरी पेशा से जुड़े लोग कार्य को लेकर एक्टिव हो जाए, छोटा सा विराम भी उनके बनते हुए कार्य को बिगाड़ सकता है. नौकरी से संबंधित कोई बदलाव करने जा रहें हैं तो कर सकते हैं. रियल एस्टेट का बिजनेस करने वालों को लाभ होगा. आलस्य स्वास्थ्य को बिगाड़ सकता है, इस ओर ध्यान दें. संतान के स्वास्थ्य को लेकर सजग रहें,  सदस्यों पर बेवजह क्रोध न करें.

मीन- इस सप्ताह क्रोध पर नियंत्रण रखना है, वहीं दूसरी ओर काम को लेकर कई चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा, कार्य को बनने में विलंब अवश्य होगा लेकिन कड़ी मेहनत लक्ष्य तक पहुंचाएगी. आईटी सेक्टर में काम करने वालों को यदि कोई नया प्रोजेक्ट मिलता है तो उसमें लापरवाही न करें. रोज़मर्रा की वस्तुओं का व्यापार करने वालों के लिए सप्ताह व्यस्तता पूर्ण रहेगा. मध्य तक सोचे हुए में मुनाफे हाथ लगेंगे. गर्म से बचकर रहें घर से बाहर जाते वक्त सिर ढक कर ही निकले. जिन लोगों को अस्थमा से संबंधित या एलर्जी से संबंधित दिक्कतें रहती है, वह विशेष अलर्ट रहें. मां यदि लंबे समय से बीमार चल रही हो तो उन्हें आराम करने की सलाह दें.

Devshayani Ekadashi 2020: चार्तुमास में नहीं होंगे शुभ कार्य, जानें कब से हो रहे हैं शुरू

Dharma LIVE

ABP Shorts

और देखें
Advertisement
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

Maharashtra Election: महाराष्ट्र में अखिलेश-ओवैसी का टूटा सपना, प्री पोल सर्वे के आंकड़े उड़ा रहे रातों की नींद
महाराष्ट्र में अखिलेश-ओवैसी का टूटा सपना, प्री पोल सर्वे के आंकड़े उड़ा रहे रातों की नींद
'ये हमारा त्योहार नहीं, पाकिस्तान में बंद हो, हिंदू और सिखों...', दिवाली सेलिब्रेशन पर पाक में किसको लगी मिर्ची
'ये हमारा त्योहार नहीं, पाकिस्तान में बंद हो, हिंदू और सिखों...', दिवाली सेलिब्रेशन पर पाक में किसको लगी मिर्ची
'मत बनाओ RCB का कप्तान...', विराट कोहली पर दिग्गज के बयान से खड़ा हुआ विवाद; कारण जान रह जाएंगे हैरान
'मत बनाओ RCB का कप्तान', विराट कोहली पर दिग्गज के बयान से खड़ा हुआ विवाद
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में सीएम योगी आदित्यनाथ को मिली बड़ी जिम्मेदारी, इस भूमिका में आएंगे नजर
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में सीएम योगी आदित्यनाथ को मिली बड़ी जिम्मेदारी, इस भूमिका में आएंगे नजर
Advertisement
ABP Premium

वीडियोज

पीएम की दीवाली, 'देशभक्ति वाली' बॉर्डर से PM मोदी का दीवाली संबोधनDiwali 2024: दिवाली के बाद इन इलाकों की हवा हुई सबसे ज्यादा खराब | AQI TodayDiwali 2024: दिवाली के बाद बेहद खराब हुई राजधानी की हवा, कई जगहों पर 385 के पार पहुंचा AQI |ABP NewsDiwali 2024: दीवाली की रात जमकर फोड़े गए पटाखे, कई इलाकों में 350 पार पहुंचा AQI  | Breaking News

फोटो गैलरी

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
Maharashtra Election: महाराष्ट्र में अखिलेश-ओवैसी का टूटा सपना, प्री पोल सर्वे के आंकड़े उड़ा रहे रातों की नींद
महाराष्ट्र में अखिलेश-ओवैसी का टूटा सपना, प्री पोल सर्वे के आंकड़े उड़ा रहे रातों की नींद
'ये हमारा त्योहार नहीं, पाकिस्तान में बंद हो, हिंदू और सिखों...', दिवाली सेलिब्रेशन पर पाक में किसको लगी मिर्ची
'ये हमारा त्योहार नहीं, पाकिस्तान में बंद हो, हिंदू और सिखों...', दिवाली सेलिब्रेशन पर पाक में किसको लगी मिर्ची
'मत बनाओ RCB का कप्तान...', विराट कोहली पर दिग्गज के बयान से खड़ा हुआ विवाद; कारण जान रह जाएंगे हैरान
'मत बनाओ RCB का कप्तान', विराट कोहली पर दिग्गज के बयान से खड़ा हुआ विवाद
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में सीएम योगी आदित्यनाथ को मिली बड़ी जिम्मेदारी, इस भूमिका में आएंगे नजर
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में सीएम योगी आदित्यनाथ को मिली बड़ी जिम्मेदारी, इस भूमिका में आएंगे नजर
आधार कार्ड में कितनी बार नंबर अपडेट करवा सकते हैं आप, जरूर पता होना चाहिए ये नियम
आधार कार्ड में कितनी बार नंबर अपडेट करवा सकते हैं आप, जरूर पता होना चाहिए ये नियम
Diwali 2024: शिल्पा शेट्टी ने फैमिली के साथ सेलिब्रेट की दिवाली, लाल साड़ी में लगी बेहद खूबसूरत
शिल्पा शेट्टी ने फैमिली के साथ सेलिब्रेट की दिवाली, लाल साड़ी में लगी बेहद खूबसूरत
इस पहेली को सुलझाने में घूम जाएगा दिमाग, कहीं चक्कर खाकर गिर न पड़ें आप
इस पहेली को सुलझाने में घूम जाएगा दिमाग, कहीं चक्कर खाकर गिर न पड़ें आप
गूगल पर लगे जुर्माने की रकम जानकर सिर पीटने लगे यूजर्स, बोले- इतना पैसा पूरी दुनिया में नहीं
गूगल पर लगे जुर्माने की रकम जानकर सिर पीटने लगे यूजर्स, बोले- इतना पैसा पूरी दुनिया में नहीं
Embed widget