Weekly Horoscope 29 January to 04 february 2024: इस सप्ताह कुछ राशियों के सोचे हुए काम समय पर पूरे होंगे और उनके द्वारा किये गये प्रयास परिश्रम की अपेक्षा से अधिक फल मिलेगा. कार्यक्षेत्र में अनुकूलता बनी रहेगी. कार्यक्षेत्र में आप के कार्यों की प्रसंशा होगी और आपको किसी कार्य विशेष के लिए सम्मानित भी किया जा सकता है, जानें मेष से मीन राशि तक का पूरे सप्ताह का राशिफल (Saptahik Rashifal)-


मेष राशि (Aries Weekly Horoscope)
इस सप्ताह की शुरुवात आपके लिए अनुकूल नहीं रहेगी स्वास्थ्य के लिहाज से. ये समय योजनाओ में निवेश करने के लिए बहुत ही उत्तम माना जा रहा था. इन मौक़ों को अपने हाथ से न जाने देते हुए, उनका उत्तम लाभ उठाए. इस दौरान आप अपने परिवार के लोगों के साथ मिलकर समाज के हित के लिए कोई कार्य कर सकते हैं, जिससे आपके मान और सम्मान में अत्यधिक वृद्धि होगी. आप धार्मिक कार्यों में भी, बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते दिखाई देंगे. तनाव में वृद्धि होगी आपके इस बार जिससे आपको बचने की ज़रुरत है.


उपाय = मंगलवार के दिन गरीबों को जौ दान करें.


वृषभ राशि (Taurus Weekly Horoscope)
इस सप्ताह सेहत से जुड़ी कुछ समस्या, आपके कार्यक्षेत्र के किसी महत्वपूर्ण कार्य को बाधित कर सकती हैं. इसलिए पेचीदा हालातों में फँसने पर उससे घबराएँ नहीं, बल्कि बहादुरी के साथ डटकर उसका सामना करें. क्योंकि विपरीत परिस्थितियों में आपका घबराना आपको मानसिक रूप से कमज़ोर बनाने के साथ-साथ, शारीरिक रूप से भी आपकी परेशानियों को बढ़ा सकता है. इस सप्ताह आपके अंदर रचनात्मक विचारों की वृद्धि होगी, जिससे आप कई पैसे कमाने के नए मौक़े ढूढ़ते हुए, अच्छा मुनाफ़ा कमा सकेंगे. हालांकि इस दौरान हर दस्तावेज़ पर हस्ताक्षर करने से पहले, आपको उन्हें तसल्ली बक्श आराम से पढ़ने की सलाह भी दी जाती है.


उपाय: शुक्रवार के दिन गरीब महिलाओं को चावल दान करें.


मिथुन राशि (Gemini Weekly Horoscope)
इस पूरे ही सप्ताह, सेहत से जुड़ी समस्याएँ आपको परेशानी दे सकती हैं. जिसके कारण आप अपने जीवन का आनंद उठाने से भी वंचित रह सकते हैं और मुमकिन है कि इस सप्ताह, आपका स्वास्थ्य पूरी तरह ठीक न रहे. जिससे परिवार के सदस्यों, खासतौर से आपके साथी को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. इस सप्ताह आप अपनी मेहनत और लगन से, ऐसे कई अवसर प्राप्त कर सकेंगे, जिससे आप पैसा बना सकें. घर पर आपके छोटे भाई-बहनों को, इस सप्ताह अपने जीवन के हर क्षेत्र में भरपूर सफलता मिल सकती है.


उपाय: बुधवार के दिन विकलांग व्यक्तियों को भोजन दान करें.


कर्क राशि (Cancer Weekly Horoscope) 
इस सप्ताह दुसरो की आलोचना है.  अन्यथा आने वाले सप्ताह में आपको इस कारण बहुत सी परेशानी हो सकती है. इसलिए इस समय अपने आँख और कान खुले रखें. आपकी कई बुरी आदतें और अपनी शर्तों पर जीवन व्यापन करने की आपकी सोच से, इस सप्ताह आपका परिवार बहुत दुखी हो सकता है. इस कारण संभव है कि आपको घर के अलग-अलग सदस्यों से, नैतिकता के पाठ के ऊपर कई लेक्चर मिलें. इससे आपके स्वभाव में अड़ियलपन तो आएगा ही साथ ही, इसका नकारात्मक प्रभाव आपके रिश्तों पर भी पड़ेगा.


उपाय: प्रतिदिन दुर्गा चालीसा का जाप करें.


सिंह राशि (Leo Weekly Horoscope)
सेहत के लिहाज ये समय आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है.  ऐसे में आपको ये बात समझने की ज़रूरत होगी कि, हर किसी के जीवन में बुरा दौर आता है और यही बुरा दौर मनुष्य को सबसे ज़्यादा सीख देता है. इसलिए विपरीत परिस्थितियों से तंग आकर, उदास होकर वक़्त बर्बाद करने से बेहतर है कि, ज़िंदगी के सबक़ को जानने और सीखने की कोशिश करें. इस सप्ताह कार्यक्षेत्र पर आप पाएंगे कि, आपकी सभी उपलब्धियों की वाह-वही कोई अन्य सहकर्मी ले रहा है.


उपाय: प्रतिदिन 19 बार "ऊं सूर्याय नमः" मंत्र का जाप करें.


कन्या राशि (Virgo Weekly Horoscope)
ये सप्ताह आपके लिए दौड़-भाग से भरा रहेगा, जिससे आप तुनकमिज़ाज बन सकते हैं. इस कारण आपके स्वभाव में आक्रामकता देखी जाएगी और आप हर किसी से सीधे मुँह बात करने में खुद को बिलकुल असफल पाएंगे. ग्रहों की मौजूदगी स्थिति, इस बात की भी तरफ इशारा कर रही है कि इस दौरान आपके कुछ अनचाहे खर्चे होने की आशंका है. हालांकि आपकी आमदनी में लगातार वृद्धि होने से, आपके जीवन में इन ख़र्चों का प्रभाव नहीं दिखाई देगा और आप अपनी सुख-सुविधाओं पर भी कुछ खर्चा कर सकेंगे. इसलिए आय और व्यय के बीच संतुलन बनाए रखना, आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है.


उपाय: "ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौं सः बुधाय नमः" मंत्र का प्रतिदिन 41 बार जाप करें.


तुला राशि (Libra Weekly Horoscope)
ये सप्ताह उन दिनों की तरह नहीं होगा. इसलिए इस दौरान जो कुछ बोले ज़रा सोच-समझ कर ही बोलें. क्योंकि ज़रा-सी बातचीत दिन भर खींचकर बड़े विवाद का रूप ले सकती है और इससे आपको बेकार का मानसिक तनाव प्राप्त होने के योग बन सकते हैं. कुल मिलाकर देखा जाये तो आर्थिक पहलु के लिहाज़ से, ये सप्ताह काफी अच्छा रहने वाला है. क्योंकि इस समयावधि के दौरान आपको लाभ और अपनी आर्थिक स्थिति मज़बूत करने के कई अवसर मिलने की पूरी-पूरी संभावना है. उच्च शिक्षा में आपको लाभ मिलेंगे.


उपाय: ओम ग्रां ग्रीं ग्रौं सः गुरवे नमः" मंत्र का प्रतिदिन 11 बार जाप करें.


वृश्चिक राशि (Scorpio Weekly Horoscope)
भाग्यशाली रहेगा ये सप्ताह आपके लिए जिससे आपको बहुत लाभ होंगे. कुल मिलाकर देखा जाये तो आर्थिक पहलु के लिहाज़ से, ये सप्ताह काफी अच्छा रहने वाला है. क्योंकि इस समयावधि के दौरान आपको लाभ और अपनी आर्थिक स्थिति मज़बूत करने के कई अवसर मिलने की पूरी-पूरी संभावना है. इसलिए, इसके बारे में उचित रणनीति और योजना बनाकर ही, इसका उपयोग करने का प्रयास करें. ताकि अगर भविष्य में आपको अचानक वित्तीय समस्याओं का सामना करें, तो आप उनका सामना करने के लिए तैयार रहे.


उपाय: प्रतिदिन 27 बार "ऊं मंगलाय नमः" मंत्र का जाप करें.


धनु राशि (Sagittarius Weekly Horoscope)
इस सप्ताह आपका मानसिक स्वास्थ्य बहुत अच्छा हो सकता है.  इस समय आप पारिवारिक सदस्यों के बीच, पूर्व के हर प्रकार के विरोधाभास को भी खत्म करने में सफल होंगे. इससे आपके माता-पिता को आप पर गर्व की अनुभूति होगी. यह समय काफी अच्छा साबित होगा क्योंकि इस दौरान, आप कुछ नए उत्पादों को शुरू कर सकते हैं. इसके साथ ही इस सप्ताह आप, कुछ नये जोखिम लेने से भी आप नहीं कतरायेंगे, जिससे आपको इन दौरान लाभ अवश्य मिलेगा.


उपाय: प्रतिदिन 12 बार "ऊं गुरुभ्यो नमः" मंत्र का जाप करें.


मकर राशि (Capricorn Weekly Horoscope)
इस सप्ताह किसी महत्वपूर्ण कार्य में मिलने वाली सफलता क़रीब होने के बावजूद भी, आपकी ऊर्जा के स्तर में गिरावट दर्ज की जाएगी. क्योंकि इस समय आप खुद को ऊर्जावान रखने में सक्षम नहीं होगा, और इसके कारण आपको कुछ समस्या का भी सामना करना पड़ सकता है. आपको ये बात समझनी होगी कि, अगर आप अपनी रचनात्मक प्रतिभा को सही तरीक़े से इस्तेमाल करें तो, वह काफ़ी फ़ायदेमंद साबित होगी और आप उसी ही मदद से अपनी आर्थिक स्थिति को बेहतर कर सकेंगे. जिससे आने वाले समय में आपको अच्छा लाभ मिल सकेगा. 


उपाय: ॐ प्रां प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नमः" मंत्र का प्रतिदिन 44 बार जाप करें.


कुंभ राशि (Aquarius Weekly Horoscope)
स्वास्थ्य के लिहाज़ से इस सप्ताह आपको छोटी-मोटी समस्याएं हो सकती हैं, लेकिन कोई बड़ी बीमारी इस दौरान नजर नहीं आती, इसलिए आप काफी खुश नसीब रहेंगे. फिर भी आपको अपनी सेहत के प्रति किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए और समय-समय पर योगाभ्यास, ध्यान और एक्सरसाइज करते रहना चाहिए ताकि आप अपने आपको चुस्त-दुरुस्त और फिट बनाए रख सकें. आपके लिए सप्ताह बहुत लाभदायक नहीं है, इसलिए अपनी जेब पर नज़र रखें और ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्चा करने से बचें. अन्यथा आपको आर्थिक तंगी के चलते, परिवार में दूसरे सदस्यों के बीच शर्मिंदा होना पड़ सकता है. 


उपाय: प्रतिदिन 41 बार "ऊं शनैश्चरा नमः" का जाप करें.


मीन राशि (Pisces Weekly Horoscope)
इस सप्ताह मानसिक तौर पर आप खुद को, स्थिर महसूस नहीं करेंगे. इसलिए आपको इस बात का सबसे अधिक ख़याल रखने की ज़रूरत होगी कि, दूसरों के सामने बातचीत करते समय मर्दाया का ध्यान रखें, और दूसरों से अच्छा बर्ताव करें. अन्यथा तनाव मिलने के साथ-साथ, आपकी छवि को भी नुकसान पहुँच सकता है. इस हफ्ते आपको खासतोर पर, हर प्रकार के दीर्घावधि निवेश से बचना होगा. इसके लिए सबसे बेहतर विकल्प ये रहने वाला है कि, आप अपने दोस्तों के साथ बाहर जाकर कुछ ख़ुशी के पल बिताएँ. क्योंकि इससे आपको सुकून के साथ-साथ, अपनी सोचने की क्षमता में भी विकास करने का अवसर मिल सकेगा. 


उपाय: गुरुवार के दिन वृद्ध ब्राह्मणों को दाल दान करें.


यह भी पढ़ें-


Magh Vrat Festival 2024: षटतिला एकादशी, बसंत पंचमी, कब है ? जानें माघ महीने के व्रत-त्योहार की पूरी लिस्ट