(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Saptahik Rashifal 2023: मेष से लेकर मीन राशि वालों के लिए कैसा रहेगा आने वाला सप्ताह, सभी 12 राशियों का जानें वीकली राशिफल
Weekly Horoscope 06 to 12 November 2023: मेष राशि से मीन राशि तक के लोगों के लिए आने वाला सप्ताह कैसा रहेगा है? एस्ट्रोलॉजर डॉ.आरती दहिया से जानें साप्ताहिक राशिफल (Saptahik Rashifal).
Weekly Horoscope 06 to 12 November 2023: नया सप्ताह शुरू हो रहा, ये हफ्ता बहुत खास है. ज्योतिष शास्त्र विशेषज्ञ डॉ. आरती दहिया से जानते हैं ये हफ्ता किन राशि वालों के लिए रहेगा खास, साथ ही जानें हर राशि के लिए एक खास उपाय, जानें मेष से मीन राशि तक का पूरे सप्ताह का राशिफल (Saptahik Rashifal)-
मेष राशि (Aries Weekly Horoscope)
इस सप्ताह आपको अपना ख़ास ख्याल रखने की ज़रुरत है जिससे आगे आने वाले जीवन में बहुत लाभ मिलेंगे. धन से जुड़े लाभ आपको मिलेंगे इस सप्ताह के दौरान जो की आर्थिक स्तिथि को मजबूत करेंगे. इस सप्ताह कार्यस्थल पर वरिष्ठ अधिकारियों और आपके बॉस गुस्से के मूड में होंगे. जिसके चलते वो आपके हर काम में कमी ढूढ़ते दिखाई देंगे. इससे आपका मनोबल भी टूट सकता है, साथ ही आशंका है कि आपको कई बार दूसरे सहकर्मियों के बीच अपनी बेज़ती भी महसूस हो.
उपाय: प्रतिदिन दुर्गा चालीसा का पाठ करें.
वृषभ राशि (Taurus Weekly Horoscope)
इस सप्ताह आपको घर परिवार को सँभालने की ज़रुरत होगी जिससे अनेको लाभ आपको मिलेंगे. यदि आप व्यापार करते हैं तो, कारोबारियों को इस सप्ताह कोई बड़ी आर्थिक हानि होने की संभावना है. इसलिए आपको ऐसे शख्स पर बिल्कुल भी भरोसा नहीं करना चाहिए, जिसने अतीत में आपको धोखा दिया हो. कार्यक्षेत्र में आपको बहुत चुनौतियाँ मिल सकती है जिससे आपको आगे जाकर हानि का सामना नहीं करना पड़ेगा. जितनी मेहनत करेंगे आप परीक्षा में उसके अनुसार आपको परिणाम नहीं मिलेंगे इस बार जिससे परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में आपको इस बात को समझते हुए खुद को शांत करने की ज़रूरत होगी कि जीवन में हार-जीत लगी रहती है. इस बात को समझें और पुनः अपनी मेहनत शुरू करें.
उपाय: प्रतिदिन "ॐ गुरवे नमः" का 21 बार जाप करें.
मिथुन राशि (Gemini Weekly Horoscope)
कमज़ोरी की समस्या से राहत मिलेगी आपको इस सप्ताह. घर परिवार में अपनी छवि को बेहतर बनाने की कोशिश करेंगे आप इस दौरान जिससे आप अधिक खर्चा करेंगे इस सप्ताह. इस सप्ताह आपकी अपेक्षा से ज्यादा, आपको अपने बड़े भाई-बहन का सहयोग मिलेगा क्योंकि बृहस्पति महाराज आपके ग्यारहवें भाव में विराजमान होंगे. जिसके कारण आप अपनी किसी बड़ी मुसीबत से निकलने में सफल भी होंगे. शिक्षा के क्षेत्र में इस सप्ताह आपकी राशि के छात्रों को बेहतर परिणाम मिलेंगे.
उपाय: रोज़ाना विष्णु सहस्रमाम का पाठ करें.
कर्क राशि (Cancer Weekly Horoscope)
मानसिक तनाव से आप मुक्ति पा सकते है इस दौरान. आप किसी निर्माण कार्य में निवेश कर सकते है इस दौरान जिससे लाभ होंगे आपको आपकी आर्थिक स्तिथि में. आपके करियर राशिफल के मुताबिक इस राशि के व्यापारी जातकों को इस पूरे ही सप्ताह उठापटक से निजात मिलते हुए बहुत प्रशंसा और उन्नति मिल सकेगी क्योंकि ये समय आपको भाग्य का साथ देगा और ऐसा इसलिए होगा क्योंकि आपकी चंद्र राशि के आठवें भाव में शनि महाराज विराजमान होंगे.
उपाय: प्रतिदिन 44 बार "ॐ मंदाय नमः" का जाप करें.
सिंह राशि (Leo Weekly Horoscope)
अच्छे खानपान का सेवन करना आपके लिए लाभकारी है इस बार. इस सप्ताह आपको शुरुआत से ही, अपने माता-पिता की सेहत के प्रति सजकता बरतने की ज़रूरत होगी. इसके लिए उनके साथ समय व्यतीत करते हुए, उनकी सेहत का ध्यान रखें और ज़रूरत पड़ने पर उन्हें किसी अच्छे डॉक्टर के पास जांच के लिए लेकर जाएं. शिक्षा के क्षेत्र में आपको कहीं सकारात्मक बदलाव करने होंगे जिससे लाभ ही लाभ मिलेंगे आपको.
उपाय: प्रतिदिन आदित्य हृदयम का जाप करें.
कन्या राशि (Virgo Weekly Horoscope)
पैरो के दर्द से आपको निजात मिलेगी इस बार. इस सप्ताह शनि महाराज आपके छठे भाव में स्थित होंगे और ऐसे में, नौकरीपेशा जातकों की आय में, वृद्धि होने के योग बन रहे हैं. ऐसे में उन्हें कुछ छोटे निवेशों में अपने पैसे खर्च करने की सलाह दी जाती है, क्योंकि इससे ही उन्हें आर्थिक लाभ मिलने की संभावना बनेगी और वो अपने भविष्य को सुरक्षित करने में सफल होंगे. संभव है कि किसी कारणवश आपके आस-पास ज़रूरत से ज्यादा शोर हो, जिसके कारण आप अपना ध्यान केंद्रित रखने में खुद को पूरी तरह असमर्थ पाएंगे.
उपायः प्रतिदिन "ॐ बुधाय नमः" का 14 बार जाप करें.
तुला राशि (Libra Weekly Horoscope)
जिस बीमारी से आप लम्बे समय से परेशान थे. उससे आपको जल्द ही राहत मिलने वाली है. खुद को खुश रखने का प्रयास करे उससे आपको लाभ ही लाभ होंगे. साथ ही इस समय आपका व्यवहार घरवालों के प्रति भी अच्छा रहेगा, जिसके चलते आपके माता-पिता आपको देखकर खुश रहेंगे और इससे आपको भी प्रसन्नता की अनुभूति होगी. इस सप्ताह आप में आत्मविश्वास की कमी देखी जाएगी.
उपाय: प्रतिदिन ललिता सहस्रनाम का पाठ करें.
वृश्चिक राशि (Scorpio Weekly Horoscope)
मानसिक तनाव में वृद्धि हो सकती है आपके इस सप्ताह के दौरान. ऐसे में आपके लिए बेहतर यही होगा कि, किसी भेद के खुलने का इंतज़ार करने की बजाय आपको, खुद ही उसे दूसरों के समक्ष साझा करते हुए, अपनी गलती को मानने की ज़रूरत होगी. इस सप्ताह शिक्षार्थियों को अपने पारिवारिक जीवन में चल रही, उठा-पथक के कारण बहुत-सी परेशानियों का सामना करना होगा.
उपाय: प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करें.
धनु राशि (Sagittarius Weekly Horoscope)
नकारात्मकता को अपने उपर हावी न होने दे. इस सप्ताह घर में किसी नन्हें मेहमान के आने की खुशख़बरी, परिवार में शांति का वातावरण सुनिश्चित करेगी. इससे परिवार के सदस्यों में भी भाईचारे की वृद्धि होगी, इसलिए सप्ताह के अंत में घरवालों के साथ इस ख़ुशी को मनाते हुए, किसी पिकनिक पर जाने का प्लान करें. इस सप्ताह बुद्धि के देवता कई छात्रों को मेहनत का फल दिलाते हुए, सफलता की प्राप्ति कराने का कार्य करेंगे. इसी के साथ प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को भी, इस समय भाग्य का साथ मिलेगा.
उपाय: प्रतिदिन 21 बार "ॐ गुरवे नमः" का जाप करें.
मकर राशि (Capricorn Weekly Horoscope)
आपका स्वास्थ्य बहुत ही उत्तम रहेगा. इसलिए इस सप्ताह आपका मन खुशमिज़ाज़ रहने के योग बनेंगे. इस सप्ताह आपकी चंद्र राशि के दूसरे भाव में शनि ग्रह की स्थिति की वजह से आपको अपने समय और धन, दोनों की कद्र करना सीखना होगा. क्योंकि संभव है कि किसी शख्स के कारण आप अपना ज्यादातर समय शिक्षा में न लगाते हुए, उसे बर्बाद कर सकते हैं, जिसका पछतावा आपको भविष्य में होगा.
उपाय: शनिवार के दिन दिव्यांगों को भोजन दान करें.
कुंभ राशि (Aquarius Weekly Horoscope)
ज़्यादा कैलोरी की चीज़ें खाने से, इस सप्ताह आपको बचना ही चाहिए. इस सप्ताह माली हालत में सुधार की वजह से, आपके लिए घरेलू ज़रूरी वस्तु ख़रीदारी काफी हद तक आसान रहेगा. जिसके कारण आपके घर वाले भी आपसे खुश होंगे, साथ ही आपको भी बेहतर करने का प्रोत्साहन प्राप्त हो सकेगा. इस सप्ताह आपको अपने आप से ही नाराज़गी रहेगी, क्योंकि आपको महसूस होगा कि आप अपने परिवार की दखलंदाज़ी के कारण अपनी शर्तों पर अपना जीवन व्यतीत नहीं कर पा रहे हैं. अपनी पढ़ाई पर ही ध्यान देना आपके लिए बेहतर रहेगा.
उपाय: शनिवार के दिन गरीबों को भोजन का दान करें.
मीन राशि (Pisces Weekly Horoscope)
इस सप्ताह बृहस्पति देव आपके दूसरे भाव में बैठे होने की वजह से आपको कमीशन, लाभांश या रोयल्टी के कार्य के ज़रिए, कोई बड़ा फ़ायदा होगा. साथ ही आप में से कई लोग ऐसी किसी भी योजना में रुपये लगाने के लिए तैयार होंगे, जिसमें मुनाफ़े की संभावना नज़र आए और विशेष हो. इस समय वो छात्र जो किसी इंटरशिप के लिए आवदेन कर रहे हैं, उनके लिए ये समय शुभ रहेगा क्योंकि इस अवधि में आपकी चंद्र राशि के नौवें भाव में बुध महाराज विराजमान होंगे. हालांकि इसके लिए आपको ये बात भी ध्यान रखनी होगी कि, पहले से ही अपने सारे दस्तावेज़ एकत्रित कर लें और उसके बाद ही किसी भी चीज़ के लिए आवेदन करें.
उपाय: प्रतिदिन "ॐ बृहस्पतये नमः" का 21 बार जाप करें.
यह भी पढ़ें-