Saptahik Rashifal 2024: चैत्र अमावस्या से नए सप्ताह की शुरुआत, जानिए मेष से मीन राशि के लिए कैसे रहेंगे आने वाले 7 दिन
Saptahik Rashifal 08-14 April: मेष से लेकर मीन राशि सभी 12 राशियों के लिए अप्रैल का यह नया सप्ताह कैसा रहेगा. ज्योतिष से जानिए 08-14 अप्रैल तक आने वाले 7 दिनों का साप्ताहिक राशिफल (Weekly Horoscope)
Saptahik Rashifal 08-14 April 2024: आज चैत्र अमावस्या के दिन से अप्रैल (April 2024) का नया सप्ताह शुरू हो चुका है. खास बात यह है कि अप्रैल के दूसरे हफ्ते की शुरुआत के दिन साल का पहला सूर्य ग्रहण (Surya Grahan 2024) भी लगा है. आइये जानते हैं अप्रैल का यह नया सप्ताह यानी 08 से 14 अप्रैल 2024 का समय सभी राशियों के लिए कैसा रहने वाला है.
इस हफ्ते आपके जीवन में खुशियों की बहार होगी या ग्रह-नक्षत्र की अशुभ दृष्टि जीवन में ग्रहण (Grahan 2024) लगाएगी. आइये विख्यात ज्योतिषाचार्य (India Best Astrologer) से साप्ताहिक राशिफल में जानते हैं क्या कहते हैं मेष से लेकर मीन राशि वालों के किस्मत के सितारे. जानिए सभी 12 राशियों का साप्ताहिक राशिफल (Weekly Horoscope in Hindi)-
मेष से मीन साप्ताहिक राशि (Aries to Pisces April Weekly Horoscope 2024)
मेष राशि (Aries):-
मेष राशि वालों के लिए सप्ताह का शुरुआती भाग काफी दिक्कत परेशानी वाला रहेगा. इसमें व्यर्थ की यात्राएं करनी पड़ सकती है तथा कठिनाई वाले मामले उत्पन्न हो सकते हैं. सप्ताह के मध्य भाग और अंतिम भाग में प्रॉपर्टी से जुड़े काम में लाभ मिलने के योग है. शिक्षा और धन प्राप्ति के साधनों के लिए अच्छा समय रहेगा. जीवन साथी के साथ भी सामंजस्य से अच्छा रहेगा और गृहस्थ जीवन में खुशनुमा माहौल बना रहेगा.
वृषभ राशि (Taurus):-
वृषभ राशि वालों के लिए यह सप्ताह शुरुआत में बहुत बढ़िया रहने वाला है. आय के आकस्मिक साधन मिल सकते हैं तथा साधन लाभ के अच्छे योग बने रहेंगे. व्यवसाय करने वाले जातकों के लिए नए साधन से धन प्राप्ति के योग बन रहे हैं. सप्ताह के मध्य भाग में स्वास्थ्य से जुड़ी छोटी-मोटी चिंता परेशान कर सकती है. लेकिन सप्ताह के अंतिम भाग में चिंताएं समाप्त होंगे तथा नए कार्य शुरू करने के लिए अच्छा समय होगा.
मिथुन (Gemini):-
मिथुन राशि के लिए सप्ताह का शुरुआती और मध्य भाग बहुत अच्छा रहेगा. कार्यक्षेत्र पर प्रमोशन की संभावनाएं रहेगी तथा व्यवसाय करने वाले जातक बाहरी स्थानों से अच्छा धन प्राप्त कर सकते हैं. गाड़ी या प्रॉपर्टी खरीदने का विचार हो तो अच्छा समय है. शिक्षा के क्षेत्र में प्रयास करने वाले विद्यार्थियों को अच्छे अवसर मिलेंगे.
कर्क राशि (Cancer):-
कर्क राशि वालों के लिए पूरा सप्ताह बहुत अच्छा जाने वाला है. इस समय प्रत्येक कार्य में सफलता प्राप्ति के मजबूत योग बने हुए हैं तथा धार्मिक कार्यों में भी रुचि बनी रहेगी. शिक्षक क्षेत्र से जुड़े हुए लोगों को उन्नति के विशेष योग बनेंगे. तकनीकी क्षेत्र में कार्य करने वाले लोगों को तकनीक संबंधित नए लाभ मिलने का योग है. समाज में अच्छी प्रतिष्ठा बनी रहेगी तथा उच्च अधिकारियों से भी लाभ मिलेगा.
सिंह राशि (Leo):-
सिंह राशि वालों के लिए सप्ताह का शुरुआती भाग आकस्मिक संकट वाला रहेगा. कहीं ना कहीं से कोई ना कोई समस्या उत्पन्न होती रहेगी तथा पेट संबंधित रोग परेशान कर सकते हैं. सप्ताह का मध्य और अंतिम भाग शुभ रहेगा. मध्य भाग से परेशानियों का समाधान मिलना शुरू होगा तथा सप्ताह के अंत में सभी चीज अच्छी तरह से कंट्रोल रहेगी. इस सप्ताह मित्रों से कुछ मनमुटाव की संभावनाएं भी बनी रहेगी.
कन्या राशि (Virgo):-
कन्या राशि वालों के लिए सप्ताह का शुरुआती भाग अच्छा रहेगा. जीवन साथी से अच्छे संबंध बने रहेंगे. प्रेम संबंधों में मधुरता बनी रहेगी. लेकिन सप्ताह के मध्य भाग में आकस्मिक धन हानि के योग बनेंगे. इसलिए पैसा इन्वेस्ट करने से पहले अच्छी तरह से सोच विचार कर लें, जल्दबाजी में किसी को पैसा उधार ना दें ना ही किसी से पैसा उधार लें. सप्ताह के अंतिम भाग में शुभ परिणाम मिलने का योग है. समाज में अच्छी प्रतिष्ठा बनेगी तथा प्रशंसा मिलेगी.
तुला राशि (Libra):-
तुला राशि वालों के लिए सप्ताह का शुरुआती भाग शत्रुओं से परेशानी वाला रहेगा. सूत्रों के द्वारा संकट उत्पन्न किए जा सकते हैं. कोर्ट केस आदि वाले जातक सावधानी पूर्वक कार्य करें तथा विवाद से बचें. सप्ताह के मध्य भाग में जॉब करने वाले जातकों को अच्छी प्रशंसा मिलेगी तथा सकर्मियों का पर्याप्त सहयोग मिलता रहेगा. सप्ताह के अंतिम भाग में कुछ परेशानियां उत्पन्न हो सकती हैं, विशेष तौर पर व्यवसाय करने वाले जातक सावधानी रखें.
वृश्चिक राशि (Scorpio):-
वृश्चिक राशि वालों के लिए सप्ताह का शुरुआती भाग बहुत अच्छा रहेगा. संतान संबंधित शुभ समाचार सुनने को मिलेंगे. संतान की उन्नति संभावित तथा शिक्षण क्षेत्र में प्रयास करने वाले विद्यार्थियों के लिए भी सफलता के अच्छे मार्ग खुलेंगे. सप्ताह के मध्य भाग में कर्ज लेने जैसी परिस्थितियों उत्पन्न हो सकती हैं. इसलिए जितना हो सके कर्ज कम से काम लें. सप्ताह के अंतिम भाग में जीवनसाथी से किसी न किसी प्रकार की सहायता मिलेगी जो भविष्य में उन्नति देगी.
धनु राशि (Sagittarius):-
धनु राशि वालों के लिए सप्ताह का शुरुआती भाग कुछ दिक्कत परेशानी वाला रहेगा. माता के स्वास्थ्य को लेकर परेशानी हो सकती है तथा वाहन चलाते समय भी सावधानी रखें. सप्ताह के मध्य भाग में आकस्मिक धन लाभ के योग बने रहेंगे तथा शेयर मार्केट आदि से भी लाभ होने की उम्मीद है. लेकिन सप्ताह के अंतिम भाग में धन हानि के भी योग बने हैं, इसलिए पैसा संभाल कर रखें. साथ ही कीमती जेवर गुम होने की संभावनाएं रहेगी.
मकर राशि (Capricorn):-
मकर राशि वालों के लिए सप्ताह का शुरुआती भाग बहुत बढ़िया रहने वाला है. मित्रों के साथ अच्छा समय बिताएंगे तथा मेहनत का अच्छा परिणाम देखने को मिलेगा. लेकिन सप्ताह के मध्य भाग में कुछ मानसिक चिंता परेशान कर सकती है. माता-पिता की कोई चिंता परेशानी का कारण बनी रहेगी, जिससे मन विचलित रहेगा. लेकिन सप्ताह के अंतिम भाग में परेशानियों का समाधान मिल जाएगा तथा शिक्षा के क्षेत्र में भी उन्नति के योग बनेंगे.
कुम्भ राशि (Aquarius):-
कुंभ राशि वालों के लिए सप्ताह का शुरुआती भाग धन लाभ के दृष्टि से अच्छा रहेगा. परिवार के साथ समय बताना लाभदायक रहेगा. धन के मामलों को लेकर विश्लेषण करने के लिए अच्छा समय है. अपनी पुरानी कमियां पता लगेगी तथा धन इन्वेस्टमेंट करने के लिए भी अच्छा समय रहेगा. सप्ताह के मध्य भाग में मित्रों के साथ समय बिताना अच्छा रहेगा तथा किसी यात्रा पर जा सकते हैं. लेकिन सप्ताह के अंतिम भाग में मन विचलित करने वाले परिस्थितियां सामने आ सकती हैं.
मीन (Pisces):-
मीन राशि वालों के लिए सप्ताह का शुरुआती भाग बहुत बेहतरीन रहेगा. स्वास्थ्य अच्छा बना रहेगा. किसी बीमारी से उलझ रहे होंगे तो बीमारी का समाधान मिल सकता है. सप्ताह के मध्य भाग में वैवाहिक जीवन अच्छा रहेगा. धन लाभ के योग बने रहेंगे और म्युचुअल फंड या शेयर मार्केट में पैसा लगाने से लाभ मिल सकता है. नौकरी करने वाले जातक भी अपनी मेहनत के बल पर अपने कार्यस्थल पर अच्छा नाम बनाए रखेंगे.
ये भी पढ़ें: Surya Grahan 2024: चैत्र अमावस्या पर सूर्य ग्रहण आज, जानिए राशियों और देश-दुनिया पर कैसा असर पड़ेगा
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.