Saptahik Rashifal 09 To 15 June 2024: जून महीने के दूसरे और नए हफ्ते की शुरुआत रविवार, 9 जून से होने वाली है. इस हफ्ते यानी 9 से 15 जून के बीच कई ग्रह-नक्षत्रों की चाल में बदलाव होने के कारण इसका प्रभाव सभी राशियों पर भी पड़ेगा.
आइये ज्योतिषाचार्य से जानते हैं कि 09 से 15 जून का समय तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि वाले लोगों के लिए कैसा रहने वाला है. साथ ही ज्योतिषी (India Best Astrologer) से जानेंगे कि समस्याओं से बचने के लिए आपको राशिनुसार (Zodiac) कौन से उपाय करने चाहिए.
तुला से मीन साप्ताहिक राशिफल (Libra to Pisces Weekly Horoscope in Hindi)
तुला राशि (Libra):
तुला राशि के लिए समय अच्छा है. इस दौरान न सिर्फ रुके हुए काम पूरे होंगे बल्कि कार्य में तेजी आएगी और भाग्य का भी साथ मिलेगा. अचानक से धन का लाभ होगा. व्यापार का तेजी विस्तार होगा. नये सम्बन्ध बनने से व्यापार में मधुरता आयेगी. ऐसे में आपका मन व्यापार में लगेगा. पराक्रम में वृद्धि होगी और मान-प्रतिष्ठा का लाभ होगा. इस सप्ताह के शुरुआती दो दिनों में आपको नौकरी व व्यवसाय के क्षेत्रों में अच्छी प्रगति की स्थिति देखने को मिलेगी. संबंधित अधिकारियों के मध्य ने केवल तालमेल रहेगा बल्कि आपके प्रतिभा का सम्मान आपको इस दौरान मिलेगा. सेहत के लिहाज से भी यह समय अनुकूल रहेगा.
उपाय – हनुमान जी के दर्शन करें.
वृश्चिक राशि (Scorpio):
सप्ताह आपके लिए सामान्य रहेगा. स्वास्थ्य में सुधार होगा, व्यापार में लाभ मिलेगा, लेकिन नई-नई समस्याएं उत्पन्न होंगी. ऐसे में अधिक संघर्ष और परिश्रम भी होगा. वाहन सुख में कमी आयेगी. इस दौरान यात्रा सम्भलकर करें. संतान सम्बन्धी समस्या का समाधान होगा. पराक्रम व प्रतिष्ठा का लाभ मिलेगा. मित्र-बन्धुओं का सुख प्राप्त होगा. अवसरों के उपयोग में पूरा ध्यान देते रहेंगे. पत्नी व बच्चों के साथ समांजस्य की स्थिति रहेगी. यदि आप अविवाहित हैं तो आपके ग्रह वैवाहिक सूत्रों के लिए सकारात्मक हो चुके हैं.
उपाय – हनुमान चालीसा का पाठ करें.
धनु राशि (Sagittarius):
शारीरिक स्वास्थ्य में कमी आएगी. ऊर्जा का अभाव रहेगा. अधिक भागदौड, मजबूरी, विवशता आदि बनी रहेगी. व्यापार में भी छोटी-छोटी समस्याओं से मानसिक तनाव बनेगा, लेकिन समाधान भी मिल जाएगा. धन का सामान्य लाभ होगा. परिवार में असामंजस्य बनेगा. यात्रा सम्भलकर करें. स्वजनों के साथ अचानक झगड़े की स्थिति बन सकती है. हालांकि सप्ताह के अंतिम तीन दिनों में आपको ज्ञान-विज्ञान के क्षेत्रों में अच्छी प्रगति की स्थिति देखने को मिलेगी. प्रेम संबंधों में साथी के व्यवहारों से आपको खुशी रहेगी.
उपाय –गणेश जी को दूर्वा अर्पित करें.
मकर राशि (Capricorn):
मकर राशि के जातकों के लिए सप्ताह मिला जुला रहेगा. यदि कोई अपना आप से नाराज हो गया है तो उसे आप इस हफ्ते मनाने में सफल होंगे. जो भी नई योजनाएं बना रहे हैं, वह सभी सफल होंगी. यदि नौकरी पेशा से जुड़े हैं तो नई जिम्मेदारियों को निभाने के लिए तैयार हो जाएं. इस हफ्ते सेहत दुरुस्त रहेगी और वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा. आप काम के साथ हल्के किस्म के व्यायाम को भी महत्व दें तो सेहत फिट रहेगी.
उपाय –कन्या को भोजन कराएं.
कुम्भ राशि (Aquarius):
इस सप्ताह आप हर काम को पूरे आत्मविश्वास से करेंगे और सफलता प्राप्त करेंगे. नौकरी पेशा में हैं तो यह समय आपके लिए अच्छा है. आपका अपने कार्य मन भी लगेगा और अपने अधिकारियों को खुश भी रख पाएंगे. हर ओर आपके कार्य की तारीफ होगी. इतना ही नहीं, परिवार वालों का भी सहयोग मिलेगा और आप सदस्यों को नई और विशेष सुविधाएं प्राप्त कराएंगे. हालांकि आलस्य करने से बचना होगा. जीवनसाथी के साथ संबंधों को सुधारें. सप्ताह के अंतिम तीन दिनों में आप वैवाहिक जीवन में परस्पर समांजस्य से युक्त रहेंगे.
उपाय –भगवान शिव के दर्शन करें.
मीन राशि (Pisces):
इतने समय से शनि के प्रकोप से जिन मुसीबतों का आपको सामना करना पड़ रहा है वह इस सप्ताह भी समाप्त नहीं होंगी. ऐसे में किसी भी अनजान व्यक्ति पर भरोसा न करें. नौकरी पेशा में हैं तो थोड़ा सर्तक रहें. इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य तो ठीक रहेगा मगर बेवजह की चिंताएं परेशान कर सकती है. प्रेम संबंधों में चल रही परेशानियां दूर होंगी और संबधों में मधुरता आएगी. लेकिन धन निवेश या विदेश के कामों में तरक्की अर्जित करने के लिए आपको लगातार मेहनत की जरूरत रहेगी.
उपाय- संकट मोचन का पाठ करें.
ये भी पढ़ें: Saptahik Rashifal 2024: कर्क वालों पर रहेगी शनि की दृष्टि, जानिए मेष से कन्या राशि का साप्ताहिक राशिफल
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.