Weekly Horoscope 09- 15 October 2023, Saptahik Rashifal: नया सप्ताह शुरू हो रहा, ये हफ्ता बहुत खास है. ज्योतिष शास्त्र विशेषज्ञ डॉ आरती दहिया से जानते हैं ये हफ्ता किन राशि वालों के लिए रहेगा खास, साथ ही जानें हर राशि के लिए एक खास उपाय, जानें मेष से मीन राशि तक का पूरे सप्ताह का राशिफल (Saptahik Rashifal)-


मेष राशि (Aries)-
इस सप्ताह आपको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा नया जिससे आपको लाभ मिलेंगे अपने आगे आने वाले जीवन में. आर्थिक परेशानी बहुत दिन से चली आ रही दूर होगी अब जिससे धन धान्य की प्राप्ति होगी. कार्यक्षेत्र का कोई कार्य पूरा करने में आपको सफलता मिल सकती है इस बार. इस सप्ताह चंद्र राशि से छठे भाव में बुध स्थित होने के कारण आपको पढ़ाई के प्रति ढुलमुल रवैया अपनाने से बचना होगा. अन्यथा आपको ही आने वाली परीक्षा में गंभीर नकारात्मक परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं.  


उपाय: प्रतिदिन "ॐ भौमाय नमः" का 9 बार जाप करें. 



वृषभ राशि (Taurus)-
इस सप्ताह आपकी सेहत में सुधार आएगा जिससे लाभ भी होगा. इसलिए यदि आप मानिसक सुकून हासिल करना चाहते हैं तो, आपको कुछ पल क़रीबी दोस्तों के साथ बिताने की ज़रूरत होगी. चंद्र राशि के संबंध में राहु और बृहस्पति बारहवें घर में मौजूद होने के कारण संभव है कि आपके माता-पिता या आपका साथी किसी जरूरी काम के लिए इस सप्ताह आपसे पैसे मांग सकता है.


उपाय: प्रतिदिन 24 बार "ॐ शुक्राय नमः" का जाप करें.


मिथुन राशि (Gemini)-
कोई भी छोटा लेन देन के लिए ये समय बहुत शुभ है. पारिवारिक जीवन के लिए ये सप्ताह बहुत ही अच्छा निकलने वाला है जिससे आपको लाभ होगा और बहुत खुशहाली का एहसास भी होगा. विद्यार्थियों के लिए ये समय बहुत अच्छा है उनकी प्रतियोगी परीक्षा के लिए अगर वो भाग लेना चाहते है कहीं भी उसके लिए समय बहुत उत्तम है इस बार. चंद्र राशि से चतुर्थ भाव में बुध स्थित होने के कारण कई छात्रों के पास इस सप्ताह बहुत-सा खाली समय होगा, जो उसका सदुपयोग कर अपने ज्ञान में वृद्धि कर सकते हैं.


उपाय: बुधवार के दिन सफेद गाय को हरी घास दान करें. 


कर्क राशि (Cancer)- 
माता पिता या आपका कोई साथी आपसे मदद मांग सकता है इस सप्ताह आर्थिक रूप से. कोई भी निवेश न करे इस सप्ताह जो की आपको भारी पड़ जाये. इस सप्ताह संभावना है कि, आपको अपने कई विषयों को समझने में आ रही हर प्रकार की मुश्किलों से छुटकारा मिलेगा. इस सप्ताह आपको दूसरों, खासतौर से परिवार के सदस्यों से जुड़े कोई भी फैसले को लेते समय, जल्दबाज़ी न दिखाने की ज़रूरत होगी.


उपाय: प्रतिदिन 10 बार "ॐ सोमाय नमः" का जाप करें.


सिंह राशि (Leo)-
आप किसी यात्रा पर जा सकते है जो आपके लिए बहुत थकान भरी हो सकती है. कोई बहुत बड़ा निवेश करने से बचना चाहिए आपको इस बार. आपको असफलता भी मिल सकती है इस दौरान. इस राशि के वो जातक, जो पढ़ाई करने के लिए विदेश जाने के इच्छुक थे, उन्हें चंद्र राशि से दूसरे भाव में बुध के स्थित होने के कारण इस सप्ताह और अधिक प्रयास करने की ज़रूरत होगी.  आपको बहुत मौके मिल सकते है ऐसे में अपने हाथ से ये मौका जाने न दे. 


उपाय: प्रतिदिन सुबह सूर्यदेव को जल से अर्घ्य दें.


कन्या राशि (Virgo)- 
इस सप्ताह खुद को शांत रखे जिससे आपको लाभ भी होगा और मानसिक तनाव से मुक्ति मिलेगी. आपको ध्यान लगा कर पढ़ाई करने की ज़रुरत होगी इस बार जिससे आप परीक्षा में बहुत अच्छा करेंगे. इस सप्ताह बृहस्पति और राहु के चंद्र राशि से अष्टम भाव में स्थित होने के कारण आपको अचानक से, धन लाभ होगा. जिससे आप अपनी आर्थिक स्थिति को काफी हद तक मजबूत करने में सफल होंगे, और इसके परिणामस्वरूप आप अपने घर के किसी सदस्य की आर्थिक मदद करने का फैसला भी ले सकते हैं.


उपाय: प्रतिदिन प्राचीन पाठ विष्णु सहस्रनाम का जाप करें.


तुला राशि (Libra)-
पारिवारिक वातावरण में मधुरता आएगी जिससे लाभ ही लाभ होगा. इस समय में आप टेक्नोलॉजी या सोशल माध्यमों, जैसे-इंटरनेट आदि, की मदद से अपनी योजनाओं में सुधार कर सकते हैं. इस सप्ताह चंद्र राशि से बुध बारहवें भाव में स्थित होने के कारण शिक्षा के क्षेत्र में आपके द्वारा की गई पूर्व की मेहनत से, आपको उत्तम फल की प्राप्ति होगी. किसी भी कानूनी मामले में न पड़े आपके लिए बहुत ही लाभदायक होगा ये समय अनुकूल नहीं है इस काम के लिए.


उपाय: शनिवार के दिन विकलांग व्यक्तियों को जौ दान करें.


वृश्चिक राशि (Scorpio)-
अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखे इस सप्ताह क्योंकि आपकी तबियत ख़राब हो सकती है. घर के सदस्यों पर बेकार का शक करने और उनके इरादों के बारे में जल्दबाज़ी में फ़ैसला लेने से, इस सप्ताह आपको बचना होगा. क्योंकि संभव है कि वे किसी प्रकार के दबाव में हों और उन्हें आपकी सहानुभूति व विश्वास की ज़रूरत हो. आपको भाग्य का साथ मिलेगा इस बार जिससे आपको लाभ ही लाभ होंगे. इस दौरान आपको हर परीक्षा में मेहनत अनुसार फल मिलेंगे, जिसके चलते लोग आपकी प्रशंसा करते नहीं थकेंगे.


उपाय: मंगलवार के दिन विष्णु जी को लाल फूल चढ़ाये लाभ होगा.


धनु राशि (Sagittarius)-
आपकी सेहत के लिए आप बहुत सतर्क रहेंगे जिससे आपको लाभ होगा. ये सप्ताह करियर में वृद्धि लाएगा आपके लिए. छात्रों को इस सप्ताह अपने शिक्षकों के क्रोध का सामना करना पड़ेगा, क्योंकि आशंका है कि आप उनकी उम्मीदों के अनुसार किसी पाठ को समझने में असफल होंगे. जिससे उनके सामने आपकी छवि भी प्रभावित हो सकती है. आप इस सप्ताह बहुत ही बेहतर प्रदर्शन दे सकते है.


उपाय: प्रतिदिन 11 बार "ॐ गुरवे नमः" का जाप करें.


मकर राशि (Capricorn)-
इस सप्ताह आपको अपने खान पान में सुधार करना है जिससे आपकी सेहत बहुत अच्छी होगी और दिनचर्या भी अच्छी रहेगी. ऐसे में अपने आपको केवल और केवल, अपने लक्ष्यों की ओर ही प्रेरित करते रहें. बुध चंद्र राशि से नवम भाव में स्थित होने के कारण वो छात्र जो विदेश के किसी अच्छे कॉलेज में जाने और अपनी उच्च शिक्षा हासिल करने का सपना देखा रहे थे, उन्हें ये अवसर इस सप्ताह के बीच मिलने की संभावना प्रबल है.


उपाय: प्रतिदिन 44 बार "ॐ शनैश्वराय नमः" का जाप करें. 


कुंभ राशि (Aquarius)-
इस सप्ताह आप खुद को काफी हद्द तक स्वस्थ रखेंगे और अपनी सेहत का ध्यान रखेंगे. करियर में आपकी स्तिथि थोड़ी प्रभावित हो सकती है जिससे आपको परेशानी हो सकती है. ऐसी कोई गलती न करे जिससे आपको परेशानी हो. इससे आप उनका सही समर्थन प्राप्त करने से तो वंचित रहेंगे ही, साथ ही इससे करियर में आगे बढ़ने की आपकी रफ़्तार भी प्रभावित होगी. इस सप्ताह छात्रों को अपने माता-पिता या घर के बड़ों से पढ़ाई को लेकर, किसी प्रकार की डॉट-फटकार लग सकती है.


उपाय: शनिवार के दिन भिखारियों को कपड़े दान करें.


मीन राशि (Pisces)-
नकारात्मकता को अपने ऊपर हावी न होने दे जिससे आपको बहुत लाभ होगा. ऐसे में इस समय आपको अपने मजबूत और कमजोर दोनों पक्षों का निर्धारण करना चाहिए और समय के अनुसार ही, अपनी मेहनत को सही रफ़्तार देनी चाहिए. क्योंकि कुल मिलाकर मेहनती लोगों को ये समय सफलता देगा, तथा कई बार छात्रों को अभी अच्छे समय का इंतजार करना पड़ेगा. ग्रहो की स्तिथि अनुकूल है इस बार जिससे आपको लाभ भी होगा.


 उपाय: प्रतिदिन 11 बार "ॐ शिव ॐ शिव ॐ" का जाप करें.


Navratri Ghatasthapana Muhurat 2023: 15 अक्टूबर से शारदीय नवरात्रि शुरू, इन 2 शुभ मुहूर्त में करें घटस्थापना, जानें विधि