Gemini Weekly Horoscope : सप्ताह के प्रारंभ में मन में विचलन रहेगा मन एकाग्र नहीं हो पाएगा, ऐसी स्थिति में आपको धैर्य के साथ अपने मन को एकाग्र करने का प्रयास करना चाहिए. यदि आप सुबह जल्दी नहीं सो कर उठते हैं, तो जल्दी उठकर कुछ देर प्राणायाम अवश्य करना चाहिए। छोटी-छोटी चिंताओं को बहुत बड़ा न समझे. रोजमर्रा कि आने वाली समस्याएं आम बात है। आपको कोई बात यदि परेशान कर रही है तो उसको निस्तारित करें। किसी भी प्रकार की कोई गतिविधि ऐसी नहीं करनी चाहिए जो गैरकानूनी हो। सप्ताह के उत्तरार्ध में आप का मनोबल मजबूत होगा चिंताओं में कमी आएगी और प्रसन्न चित्त होकर कार्य चलेंगे.


करियर- ऑफिस में आपको अपने काम पर बहुत ध्यान देना होगा कार्य करने के तरीके में भी यदि बदलाव की आवश्यकता हो तो अवश्य करनी चाहिए। आपको यह ध्यान रखना होगा कि आपके द्वारा कोई भी गलती की पुनरावृत्ति ना हो। और गलती होने के पश्चात किसी से भी विवाद नहीं करना है अपितु उसे स्वीकार कर लेना चाहिए। ऑफिस में आपका एक उद्देश्य होना चाहिए, कि आपका बॉस आपसे प्रसन्न रहें आपके बॉस के द्वारा जो भी कार्य दिया जाए उसे अच्छे से करें। व्यापारी वर्ग को थोड़ा नुकसान का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन सप्ताह के अंत तक लाभ होगा। कारोबार करने वालों को अपने संस्थान में चोरी को लेकर सतर्क रहना चाहिए, किसी भी प्रकार से कोई ऐसा गलत कार्य न हो रहा हो जिससे उन्हें नुकसान हो। व्यापारियों का ग्राहकों से तालमेल अच्छा रहेगा वहीं धन का निवेश बिना सोच-विचार के करना नुकसान पहुंचा सकता है. 


स्वास्थ्य- मिथुन राशि वालों को अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहना चाहिए किसी भी बीमारी को किसी भी बीमारी को छोटा समझ कर उसे अनदेखा न करें यदि काफी दिनों से आपको कोई दिक्कत हो रही है, और डॉक्टर को दिखाने के पश्चात उन्होंने कोई जांच भी लिख दी है लेकिन आप जांच काफी लंबे समय से टाल रहे हैं तो ऐसा न करें तत्काल आपको जांच करानी चाहिए जिन लोगों को पाइल्स की दिक्कत है उन्हें अलर्ट रहने की आवश्यकता है. आपको बाहर का भोजन करने का संयोग इस सप्ताह अधिक रहेगा, इसलिए भोजन के चुनाव में सुपाच्य भोजन को ही चुनना आपके लिए लाभप्रद रहेगा।


परिवार व समाज-  सामाजिक रूप से बहुत अधिक क्रियाकलापों का यह सप्ताह नहीं है, लेकिन सामान्य तौर पर आपको अपनी गतिविधियां जारी रखनी है. सप्ताह के मध्य में घर परिवार से संबंधित आपको कुछ जिम्मेदारियां मिल सकती हैं. ससुराल पक्ष में भी समय देना पड़ सकता है, और यदि वहां कोई कार्यक्रम है या वहां आपको जाना पड़ सकता है.


यह भी पढ़ें:
Chanakya Niti : धन के मामले में 'चाणक्य' की इन बातों का जो रखता है ध्यान, वो कभी नहीं होता परेशान