Weekly horoscope 14- 20 October 2024: नए सप्ताह के आने वाले 7 दिन आपके लिए कैसे रहेंगे और ग्रहों की चाल आपके लिए क्या लेकर आ रही है, जानते सभी राशि वालों का साप्ताहिक राशिफल (Saptahik Rashifal).
मेष राशि (Aries): सप्ताह की शुरुआत में इनकम अच्छी होगी. लव लाइफ में इंप्रूवमेंट आएगा. आपकी क्रिएटिविटी से आपके लवर को खुशी होगी. सप्ताह के बीच में अधिक खर्च आपको परेशान करेगा. किसी सरकारी कामकाज में सोच समझकर हाथ डालें. सप्ताह के अंतिम दिनों में सेहत में सुधार आएगा. कोई खुशी की खबर मिलेगी या नई प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं.
वृषभ राशि (Taurus): सप्ताह की शुरुआत में वर्कप्लेस पर काम का अधिक बोझ रहेगा. आपको बहुत ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी लेकिन आपको उस खुशी होगी. सप्ताह के बीच में कोई एंबीशन पूरी होगी, जिससे रुके हुए धन की कमी भी पूरी हो जाएगी और आपको अच्छा कॉन्फिडेंस मिलेगा. लव लाइफ में उतार-चढ़ाव रहेंगे. सप्ताह के अंतिम दिनों में खर्च बढ़ेगा लेकिन कुछ दिल की बातें पूरी होने से आप अच्छा फील करेंगे.
मिथुन राशि (Gemini): सप्ताह की शुरुआत में लंबी यात्रा के योग बनेंगे, जिसमें कुछ परेशानी हो सकती है, इसलिए तैयारी करके जाएं. सप्ताह के बीच में वर्कप्लेस पर कुछ उतार-चढ़ाव की स्थिति बनेगी. फैमिली लाइफ में टेंशन रहेगी, जिससे मानसिक तनाव बढ़ेगा. सप्ताह के अंतिम दिनों में इनकम बढ़ेगी. लव लाइफ के लिए अच्छा टाइम रहेगा. आप के नए दोस्त बनेंगे.
कर्क राशि (Cancer): सप्ताह की शुरुआत में मेंटल स्ट्रेस रहेगा. सेहत कमजोर हो सकती है. वीकनेस फील हो सकती है. ससुराल के लोगों से मिलने का मौका मिलेगा. सप्ताह के बीच में लंबी यात्रा हो सकती है. आप काम में व्यस्त रहेंगे. सप्ताह के अंतिम दिनों में वर्कप्लेस पर पूरा फोकस रहेगा. आपकी परफॉर्मेंस में सुधार होगा. परिवार में सुख और शांति बनी रहेगी.
सिंह राशि (Leo): सप्ताह की शुरुआत में मैरिड लाइफ में तनाव बढ़ सकता है. आपस में कहासुनी होने और आपसी समझ ना होने से थोड़ी परेशानी हो सकती है. सप्ताह के बीच में सेहत में गिरावट आएगी और मानसिक तनाव बढ़ेगा. निवेश करने के लिए अच्छा टाइम नहीं है. ससुराल से अच्छे रिलेशन बनाने की कोशिश करें. सप्ताह के अंतिम दिनों में लंबी यात्रा मन को खुशी देगी. अपने दोस्तों के साथ टाइम बिताएंगे. भाइयों का सपोर्ट मिलेगा.
कन्या राशि (Virgo): सप्ताह की शुरुआत में सेहत कमजोर रहेगी. खर्च भी ज्यादा रहेंगे और तनाव भी बढ़ेगा. सप्ताह के बीच में मैरिड लाइफ में कुछ समस्या आएगी. आपसी समझ की कमी आप और आपके लाइफ पार्टनर के बीच समस्या पैदा कर सकती है. बिजनेस में उतार चढ़ाव रहेगा. सप्ताह के अंतिम दिनों में हेल्थ का ध्यान रखें. ससुराल से अच्छे संबंध बनेंगे. अचानक से कोई अच्छी खबर मिलेगी.
तुला राशि (Libra): सप्ताह की शुरुआत में लव लाइफ में प्रॉब्लम रहेगी. किसी बात को लेकर टेंशन हो सकती है किसी तीसरे व्यक्ति की वजह से रिलेशनशिप में प्रॉब्लम आ सकती है. जॉब चेंज करने के योग बनेंगे. सप्ताह के बीच में हेल्थ में गिरावट आ सकती है और खर्च बढ़ेंगे लेकिन जॉब में इंप्रूवमेंट आएगा. सप्ताह के अंतिम दिनों में मैरिड लाइफ खुशी से भरी रहेगी और बिजनेस में ग्रोथ होगी.
वृश्चिक राशि (Scorpio): सप्ताह की शुरुआत में फैमिली लाइफ को टाइम देंगे. आपकी मां जी की सेहत बिगड़ सकती है. उनकी केयर करें. सप्ताह के बीच में लव लाइफ में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेंगे. आपकी कही हुई बातें आपके लवर को हवा हवाई लग सकती है, जिससे उन्हें बुरा लगेगा. इनकम बढ़ेगी. लेकिन सप्ताह के अंतिम दिनों में खर्च भी बढ़ेगा. जॉब में सिचुएशन आपके फेवर में रहेगी.
धनु राशि (Sagittarius): सप्ताह की शुरुआत में दोस्तों के साथ किसी यात्रा पर जाएंगे. इस यात्रा के बीच कुछ प्रॉब्लम हो सकती हैं, इसलिए केयर से जाएं. सप्ताह के बीच में फैमिली लाइफ में उतार चढ़ाव देखकर थोड़े परेशान होंगे. माता-पिता की सेहत बिगड़ सकती है, उनकी अच्छे से देखभाल करें. सप्ताह के अंतिम दिनों में लव लाइफ में इंप्रूवमेंट आएगा. अपने दिल की बात उनसे कहेंगे.
मकर राशि (Capricorn): सप्ताह की शुरुआत में फैमिली में किसी बात को लेकर खींचातानी रहेगी. धन की बातों को लेकर भी कोई डिस्प्यूट हो सकता है. सप्ताह के बीच में फ्रेंड्स के साथ यात्रा मन को खुशी देगी, भाई और बहनों के साथ भी टाइम स्पेंड करेंगे. ऑफिस के कॉलीग सपोर्टिव रहेंगे लेकिन कुछ एक आपका फायदा उठाएंगे. सप्ताह के अंतिम दिनों में फैमिली लाइफ में खुशी रहेगी. बिजनेस में आपको खुशी मिलेगी.
कुंभ राशि (Aquarius): सप्ताह की शुरुआत में मेंटल स्ट्रेस और सेहत में गिरावट मन को परेशान कर सकती है. अपनों की वजह से मन दुखी हो सकता है. मैरिड लाइफ में कुछ इशू हो सकते हैं. ससुराल का इंटरफेयर ट्रबल कर सकता है. सप्ताह के बीच में धन लाभ होने के योग बनेंगे लेकिन ससुराल से संबंध बिगड़ सकते हैं. सप्ताह के अंतिम दिनों में ट्रैवलिंग पर जाएंगे. फ्रेंड्स और परिवार के लोगों पर सपोर्ट आपके साथ रहेगा. हेल्थ में इंप्रूवमेंट आएगा.
मीन राशि (Pisces): सप्ताह की शुरुआत कुछ कमजोर रहेगी. हेल्थ इश्यू परेशान कर सकते हैं. मेंटल स्ट्रेस भी बढ़ेगा. इस दौरान खर्चे भी जोर पकड़ेंगे. सप्ताह के बीच में इन सब में कमी आएगी. मैरिड लाइफ में उतार चढ़ाव रहेंगे. लाइफ पार्टनर और आपकी हेल्थ मानसिक तनाव बढ़ाएगी. बिजनेस में सोच समझकर डिसीजन लें. सप्ताह के अंतिम दिनों में धन लाभ होगा और रुके हुए काम पूरे होंगे.
ये भी पढ़ें: Chhath Puja 2024: छठ पूजा क्यों की जाती है, रामायण-महाभारत से जुड़ा है इस पर्व का रोचक इतिहास