एक्सप्लोरर

साप्ताहिक राशिफल (15 से 21 जून): इस सप्ताह मेष, सिंह, मकर और धनु के लिए क्या खास, जानें सभी राशियों का भविष्य

Weekly Horoscope In Hindi: सोमवार से आरंभ हो रहे नए सप्ताह में ग्रहों की चाल मेष, वृष, मिथुन, कर्क और सिंह राशि सहित सभी 12 राशियों पर अपना प्रभाव डाल रही है.

Weekly Horoscope:  सभी राशियों के लिए यह सप्ताह विशेष है. यह सप्ताह की भविष्य की प्लानिंग को देखते हुए महत्वपूर्ण है. मेष राशि वालों को मानसिक तनाव की स्थिति से बाहर निकलने की जरुरत है. मिथुन राशि के जातक धर्म कर्म और दान पुण्य कार्यों में रूचि लें लाभ मिलेगा. मिथुन राशि के जातकों को इस सप्ताह विशेष सावधानी बरतनें की जरुरत है. कर्क राशि के जातक संगत पर विशेष ध्यान दें. भाषा खराब न करें, शेष राशियों के लिए कैसा रहेगा आने वाला सप्ताह आइए जानते हैं.

मेष राशि साप्ताहिक राशिफल - इस सप्ताह आप छोटी-छोटी बात को लेकर परेशान हो सकते हैं, इसलिए खुद को बुस्टप करते रहना होगा. ऑफिशियल कार्यभार के साथ जिम्मेदारीयां और अधिक बढ़ेगी जिसका निर्वहन आपको सही ढंग से करना चाहिए. व्यापारी वर्ग परेशानियों से जुझते नजर आएंगे. व्यापार में अच्छी शुरुआत के लिए पितरो को प्रणाम कर उनके आशीर्वाद से दिन को प्रारम्भ करें. गायन से जुड़े लोगों को लाभ होगा. स्वास्थ्य संबंधित मामलों के लिए सजग रहें, हड्डियों से संबंधित परेशानियां हो सकती हैं हो सके तो कैल्सियम युक्त भोजन व डॉक्टर के सलाहनुसार दवा खाना स्टार्ट कर सकते हैं. पिता के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान दें. यदि पिता साथ नहीं रहते हैं तो उनसे फोन पर संपर्क अवश्य बनाएं रखें.

वृष राशि साप्ताहिक राशिफल - इस सप्ताह कुछ दान-पुण्य पर भी ध्यान देना आवश्यक है जो आपके भाग्य बढ़ोत्तरी के लिए सहायक होगा. कर्मक्षेत्र में आपके द्वारा की गयी मेहनत सप्ताह के मध्य में रंग लाएंगी इसलिए कार्यों को पूर्ण करने पर अधिक ध्यान दें. व्यापारियों को अपना सारा फोकस व्यापार को बढ़ाने के साथ-साथ फ़्यूचर इनवेस्टमेंट पर भी ध्यान देना होगा. वहीं खाने-पीने का कारोबार करने वालों को लाभ मिलने की संभावना है. स्वास्थ्य में पिछली चल रही परेशानियों में सिर में दर्द और अचानक क्रोध आने की समस्या कम होगी. वहीं इस बार ओवर इटिंग से बचना चाहिए. जहां एक ओर बड़े-बुजुर्गों के स्वास्थ्य का ध्यान रखना है तो वहीं दूसरी ओर बहन को स्वास्थ्य में आराम मिलेगा.

मिथुन राशि साप्ताहिक राशिफल - इस सप्ताह सुख-सुविधाओं के लिए अधिक धन खर्च हो सकता है. लेकिन खर्च करते समय अपने बजट को भी ध्यान में रखना चाहिए. वर्तमान समय में जरूरत से अधिक खर्च ठीक नहीं है. सैन्य विभाग से जुड़े लोगों को ग्रहों का सपोर्ट मिलेगा जिससे वह कार्यों को पूर्ण करने में सफल रहेंगे. वहीं बैंक से जुड़े लोगों को कार्य करने में तेजी लानी होगी, लाभ मिलने की संभावना है. डेरी से संबंधित कारोबार करने वालों के लिए सप्ताह लाभदायक रहेगा. ग्रहों की स्थितियों के अनुसार क्रोध करने से बचें अन्यथा मानसिक तनाव के साथ स्वास्थ्य में भी गिरावट होगी. विवाह योग्य लोगों का यदि प्रस्ताव आता है तो जल्दबाजी न करें. पालतु जानवर को भोजन कराए.

कर्क राशि साप्ताहिक राशिफल - इस सप्ताह अपने कर्मक्षेत्र को चमकाने में ध्यान देना चाहिए, वहीं बड़े अधिकारियों के अनुसार कार्यों को यथानुसार करते रहें. रोगों के प्रति अज्ञात भय रहने वाला है जिससे मन में नकारात्मक विचार आएँगे इन नकारात्मक विचारों का त्याग कर साकारात्मकता की ओर ध्यान देना चाहिए. वहीं जो लोग यह समय आर्थिक तंगी से गुजर रहें हैं एवं असहाय हैं उनको अपनी क्षमतानुसार सहयोग प्रदान करें. व्यापारी ग्रहांकों से अच्छा ताल-मेल बना कर चलें, साथ ही मधुर वाणी से लाभ कमा पाएंगे. सप्ताह के मध्य के बाद रोगों में सुधार देखने को मिलेगा लेकिन खान-पान पर ध्यान दें हो सके तो पौष्टिक आहार ही लें अधिक मिर्च-मसाले से दूरी बनाएं रखें. पारिवारिक वातावरण प्रफुल्लित बना रहेगा.

सिंह राशि साप्ताहिक राशिफल - इस सप्ताह मेहनत, भाग्य एवं कर्म के अनुसार ही आने वाले समय में लाभ की स्थिति बनेगी, इसलिए इन सभी अयामों में ध्यान देना होगा. बॉस के द्वारा कहीं गयी बातों को ध्यान से सुनें साथ ही ऑफिशियल कार्यों के प्रति सजगता बनाए रखें, कार्यों में कोई गलती न होने पाए नहीं तो कार्य निष्फल हो सकता है. व्यापार से संबंधित जुड़े लोगों को बड़े ग्राहकों से संपर्क बनाए रखना होगा. युवा वर्ग आलस्य पर नियंत्रण रखें, वहीं जो विद्यार्थी इंजिनियरिंग की पढ़ाई कर रहें हैं, उनको लाभ होगा. सेहत में जिन लोगों को आंखों में प्रॉब्लम हैं खासकर बायीं आँख में तो सचेत रहें. सप्ताह के मध्य में जीवनसाथी को लाभ की संभावना है.

कन्या राशि साप्ताहिक राशिफल - इस सप्ताह असन्तोष की भावना से मन को प्रभावित करेगी जिससे मानसिक रूप से आलस्य व तनाव महसूस करेंगे. कर्मक्षेत्र में सतर्क रहने की आवश्यकता है, क्योंकि कार्य बहुत अच्छे नहीं बनते दिख रहें हैं वहीं सोचे गए कार्य के बनने में भी संदेह है. यदि नये प्रोजेक्ट पर कार्य करने का मौका मिले तो सतर्क रहें, ग़लतियों की गुंजाइस बनी रहेगी. व्यापारी कार्य को बढ़ाने के लिए खुद को एक्टिव रखें, लाभ की बहुत संभावनाएं नहीं है इसलिए प्लानिंग पर ध्यान देना चाहिए. विद्यार्थी वर्ग बुद्धि से प्रखर रहेंगें, कलात्मक कार्यों में रूचि भी बढ़ेगी. अस्थमा के रोगी अलर्ट रहें, इसको लेकर परेशान हो सकते हैं. घर परिवार को लेकर सप्ताह सुख-सुविधाओं वाला नहीं है.

तुला राशि साप्ताहिक राशिफल - इस सप्ताह समाजिक रूप से काफी एक्टिव रहना है, वहीं सभी के साथ संपर्क बनाएं रखें. कार्यक्षेत्र में चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है, साथ ही कार्य में सफलता मिलने में भी विलंब होने की आशंका है. छोटे व्यापारियों को धन से संबंधित चिंताओं में कुछ राहत मिलने की संभावना है, वहीं दूसरी ओर इन दिनों आपको आर्थिक मामलों और लेन-देन के प्रति भी सचेत रहना होगा. सेहत में आंखों से पानी गिरना व जलन जैसी समस्या अधिक रहने वाली है, इसलिए मोबाईल, टी.वी. एवं लैपटॉप का प्रयोग कम ही करें तो बेहतर होगा. माता-पिता के स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा. पारिवारिक वातावरण को प्रफुल्लित बनाएं रखना आपके लिये लाभदायक साबित हो सकता है.

वृश्चिक राशि साप्ताहिक राशिफल - इस सप्ताह आरोग्य में वृद्धि हो सकती है और मन भी प्रफुल्लित रहेगा, साथ ही नैतिक कार्यों में रूचि बढ़ेगी. नौकरी पेशा से जुड़े लोगों को नौकरी के प्रति चिंता रहने वाली है वहीं सप्ताह के अंत तक कार्यों को लेकर कुछ नकारात्मक सूचना भी प्राप्त हो सकती है. खाद्य पदार्थों का व्यापार करते हैं तो आपको आर्थिक लाभ मिल सकता है. शुद्ध एवं संतुलित भोजन का ही सेवन करें अन्यथा लीवर से सम्बन्धित परेशानियां बढ़ सकती है. शुगर के पेसेन्ट समय पर दवाइयों का सेवन करें. परिवारजनों से आर्थिक अथवा किसी अन्य प्रकार के सहयोग की भी स्वीकृति मिलेगी. भूमि सम्बन्धित विवाद आपके परिवार में चल रहा है तो उसे सुलझाने का प्रयत्न करें.

धनु राशि साप्ताहिक राशिफल - इस सप्ताह सुख-सुविधाओं के लिए कर्ज लेने से बचें, अन्यथा भविष्य में इसके लिए परेशान होना पड़ सकता है. कार्यों को लेकर मानसिक रूप से निराश होते नजर आएंगे जिस वजह से इस दौरान तनावपूर्ण रह सकते हैं. वहीं दूसरी ओर क्रोध करने से भी बचें नहीं तो आस-पास के लोगों से वाद- विवाद हो सकता है. जो लोग करियर की नयी शुरुआत करने जा रहें हैं उनको पैकेज पर ध्यान न देते हुए, करियर स्टार्ट करना चाहिए. व्यापारी नयी योजना प्रारम्भ करने से बचें क्योंकि समय प्रतिकूल चल रहा है. विद्यार्थियों का आलस्य के कारण पढ़ाई में मन नहीं लगेगा. पेट में इंफेक्शन व डिहाइड्रेशन को लेकर सचेत रहें. पिता की बातों को प्राथमिकता दें.

मकर राशि साप्ताहिक राशिफल - इस सप्ताह जहां एक ओर वाणी में कठोरता कम होगी तो वहीं दूसरी ओर आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. जिसका काफी गहरा प्रभाव सामाजिक क्षेत्र में देखने को मिलेगा. यदि आपका कार्य सामाजिक अथवा राजनीति क्षेत्र से जुड़ा हुआ है तो अपने कार्य में वरिष्ठ सहयोगियों से उचित मार्गदर्शन प्राप्त होगा. ऑफिशियल कार्यों को लेकर इन दिनों संचार माध्यमों के द्वारा शुभ समाचार प्राप्त हो सकते हैं. यदि आप व्यवसाय करते हैं तो व्यापारिक यात्रा पर जाने से बचते हुए लॉक डाउन के नियमों का पालन करें. सेहत में जिन लोगों की दिनचर्या अव्यवस्थित उनको अपनी दिनचर्या को पुनः ठीक करना चाहिए. मित्रों से संपर्क बनाएं रखें. परिवार के लोगों के साथ समय व्यतीत करें.

कुंभ राशि साप्ताहिक राशिफल - इस सप्ताह दिमाग को शांत रखें, क्योंकि ग्रहों का प्रभाव मानसिक रूप से उथल-पुथल वाली स्थिति पैदा कर सकता है. ज्ञान को अपडेट करना चाहते हैं तो इस दौरान कर सकते हैं लेकिन ध्यान रहें सही जगह धन खर्च हो. ऑफिशियल स्थितियों की बात करें तो सेल्स से संबंधित लोगों को मुनाफ़ा होता दिखाई दे रहा है, वर्क फ्रॉम होम हैं तो उच्च अधिकारी एवं सहकर्मी आपके कार्य व व्यवहार से प्रसन्न रहेंगे. उनके साथ सम्बन्धों में भी मधुरता रहेगी. व्यवसाय में जोखिम पूर्ण कार्यों में धन लगाना हानिकारक हो सकता है. हेल्थ के प्रति थोड़ा गंभीर रहना होगा, क्योंकि शारीरिक रूप से ज्यादा मानसिक रूप से परेशान रहेंगे. जीवनसाथी के स्वास्थ्य का ध्यान रखें.

मीन राशि साप्ताहिक राशिफल - इस सप्ताह की शुरुआत उत्साहित होकर करेंगे, लेकिन सप्ताह के मध्य तक क्रोध बढ़ने की आशंका है. घर की परेशानियों को लेकर भी विचलित होते नजर आएंगे, इसलिए भगवत्-भजन में ध्यान दें. ऑफिशियल कार्य की गुत्थी सुलझाने में सफल रहेंगे, जिसको लेकर कॉन्फिडेंस बढ़ेगा. व्यापारी वर्ग आर्थिक मामलों में योजना बना सकते हैं साथ ही धन लाभ होने की भी संभावनाएं बनी हुई हैं. जो विद्यार्थी किसी टेक्निकल परीक्षाओं या मेडिकल सम्बन्धित परीक्षाओं की तैयारी कर रहें हैं उनके लिए यह समय अनुकूल नहीं है, पढ़ाई से संबंधित मुश्किलें रहने वाली है. हृदय रोगी अपना ख्याल रखें, बेवजह के तनाव से बचे. परिवार में सप्ताह के अंत तक कहीं से शोक समाचार मिलने की आशंका है.

Dharma LIVE

ABP Shorts

और देखें
Advertisement
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

ट्रंप रोकना चाहते थे 'तीसरा वर्ल्ड वॉर', लेकिन जेलेंस्की के ही भिड़ गए! जानें अब आगे क्या होगा
ट्रंप रोकना चाहते थे 'तीसरा वर्ल्ड वॉर', लेकिन जेलेंस्की के ही भिड़ गए! जानें अब आगे क्या होगा
'ओवैसी को चांद-तारे देखने हैं तो यूपी आएं', AIMIM चीफ के बयान पर भड़के योगी के मंत्री
'ओवैसी को चांद-तारे देखने हैं तो यूपी आएं', AIMIM चीफ के बयान पर भड़के योगी के मंत्री
Oscars 2025 Winner Prediction: किसे मिलेगा बेस्ट एक्टर-एक्ट्रेस का अवॉर्ड, तो किसके हाथ होगी बेस्ट फिल्म की ट्रॉफी?
किसे मिल सकता है बेस्ट एक्टर का ऑस्कर, तो किसके हाथ होगी बेस्ट फिल्म की ट्रॉफी?
चैंपियंस ट्रॉफी के बाद पाकिस्तान टीम में बड़ा बदलाव, नए कोच के नाम पर लग गई मुहर?
चैंपियंस ट्रॉफी के बाद पाकिस्तान टीम में बड़ा बदलाव, नए कोच के नाम पर लग गई मुहर?
Advertisement
ABP Premium

वीडियोज

CM Yogi Statement: 'कठमुल्ला' पर कोहराम...सीएम योगी पर भड़के 'भाईजान' | Asaduddin Owaisi | ABPSandeep Chaudhary: आर्थिक सुनामी की आहट...'विश्वगुरु' बनेगा भारत? | Share Market Crash Reason | ABPTop News: बड़ी खबरे फटाफट | Delhi Politics | Rekha Gupta | BJP | Chamoli Avalanche | UttarakhandUttarakhand Avalanche: कुदरत का कहर, माणा में टूटा ग्लेशियर! | Weather Update

फोटो गैलरी

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
ट्रंप रोकना चाहते थे 'तीसरा वर्ल्ड वॉर', लेकिन जेलेंस्की के ही भिड़ गए! जानें अब आगे क्या होगा
ट्रंप रोकना चाहते थे 'तीसरा वर्ल्ड वॉर', लेकिन जेलेंस्की के ही भिड़ गए! जानें अब आगे क्या होगा
'ओवैसी को चांद-तारे देखने हैं तो यूपी आएं', AIMIM चीफ के बयान पर भड़के योगी के मंत्री
'ओवैसी को चांद-तारे देखने हैं तो यूपी आएं', AIMIM चीफ के बयान पर भड़के योगी के मंत्री
Oscars 2025 Winner Prediction: किसे मिलेगा बेस्ट एक्टर-एक्ट्रेस का अवॉर्ड, तो किसके हाथ होगी बेस्ट फिल्म की ट्रॉफी?
किसे मिल सकता है बेस्ट एक्टर का ऑस्कर, तो किसके हाथ होगी बेस्ट फिल्म की ट्रॉफी?
चैंपियंस ट्रॉफी के बाद पाकिस्तान टीम में बड़ा बदलाव, नए कोच के नाम पर लग गई मुहर?
चैंपियंस ट्रॉफी के बाद पाकिस्तान टीम में बड़ा बदलाव, नए कोच के नाम पर लग गई मुहर?
पानी के जहाजों के निचले हिस्से में क्यों चढ़ाई जाती है जहर वाली परत? जान लीजिए कारण
पानी के जहाजों के निचले हिस्से में क्यों चढ़ाई जाती है जहर वाली परत? जान लीजिए कारण
जादवपुर यूनिवर्सिटी में हुआ शिक्षा मंत्री पर हमला! टीएमसी का प्रदर्शन, SFI पर लगाए गंभीर आरोप
जादवपुर यूनिवर्सिटी में हुआ शिक्षा मंत्री पर हमला! टीएमसी का प्रदर्शन, SFI पर लगाए गंभीर आरोप
व्हाइट हाउस में ट्रंप-ज़ेलेंस्की की भिड़ंत: पहली बार एक राष्ट्रपति ने दूसरे को
व्हाइट हाउस में ट्रंप-ज़ेलेंस्की की भिड़ंत: पहली बार एक राष्ट्रपति ने दूसरे को "गेट आउट" कहा!
शरीर में क्या काम करता है गुड कोलेस्ट्रॉल, जान लीजिए ये आपके लिए कितना जरूरी
शरीर में क्या काम करता है गुड कोलेस्ट्रॉल, जान लीजिए ये आपके लिए कितना जरूरी
Embed widget