Weekly Horoscope: आने वाला सप्ताह इन चार राशियों के लिए हो सकता है कष्टकारी, न करें ये काम
Weekly Horoscope 10-16 June 2024: नया सप्ताह इन राशियों के लिए परेशानियां खड़ी कर सकता है और कष्ट दे सकता है, जानें जून के दूसरे सप्ताह का वीकली राशिफल.
Weekly Horoscope 10-16 June 2024: जून (June 2024) का दूसरा सप्ताह जल्द ही शुरु होने वाला है. नया वीक (New week)10 जून से शुरु होगा जो 16 जून तक चलेगा. नए सप्ताह में किन राशियों को रहना होगा सावधान साथ ही करना पड़ सकता है दिक्कतों का सामाना, नए वीक में नए कामों से बनाएं दूरी. नए सप्ताह में इन कामों में हलचल बनी रहेगी, जानें इस दौरान किन राशियों (Zodiac SIgns) को सावधान रहने की जरुरत है.
कन्या राशि (Virgo)-
कन्या राशि वालों के लिए नया सप्ताह मुश्किल भरा हो सकता है. इस वीक आपके अगर कोई जरुरी काम हैं तो उसको टालने की कोशिश करें. आपके खर्चें बढ़ सकते हैं और अपनों के साथ वाद-विवाद की स्थिति बन सकते हैं. आपके विरोधी आप पर हावी हो सकते हैं.
वृश्चिक राशि (Scorpio)-
वृश्चिक राशि वालों के लिए नया सप्ताह परेशानी वाला हो सकता है. इस वीक आपका लक आपका साथ नहीं देगा. सप्ताह आपके लिए बिजी रहेगा, आपके काम अटक सकते हैं, पूरा वीक आपके लिए बिजी रहेगा. नुकसान होने के चांस बहुत अधिक हैं. अपना ख्याल रखें.
तुला राशि (Libra)-
तुला राशि वालों को नए वीक में सावधान रहने की जरुरत है. इस वीक आपके विरोधी आपके खिलाफ खड़े हो सकते हैं, जिस वजह से आपकी मुश्किलें बढ़ सकती है. आपकी परेशानियों में बढ़ोतरी होगी. एकाएक आपको किसी काम की टेंशन हो सकती है. हेल्थ का विशेष ख्याल रखने की जरुरत है.
कुंभ राशि (Aquarius)-
कुंभ राशि वालों के लिए नया सप्ताह थोड़ा दिक्कत देने वाला हो सकता है. पैसों के मामले में कुंभ राशि वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. इस दौरान अपनी हेल्थ का ख्याल रखें. लाइफ के बड़ी डिसीजन आप इस वीक ले सकते हैं. अपने निर्णय को बहुत सावधानी से ले, किसी काम में लापरवाही ना बरतें.
ये भी पढ़ें
शत्रुओं को पराजित करना है तो दिमाग में बैठा लें चाणक्य की ये बात, कभी नहीं खाएंगे मात
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.