Weekly Horoscope:मेष, वृष, मिथुन, कर्क राशि समेत सभी 12 राशियों का जानें साप्ताहिक राशिफल
Saptahik Rashifal, Weekly Horoscope 21 to 27 November 2022: मेष राशि, वृषभ राशि, मिथुन राशि, कर्क राशि, सिंह राशि समेत सभी राशियों के लिए ये हफ्ता कैसा है? जानें अपना साप्ताहिक राशिफल (Rashifal).
Saptahik Rashifal, Weekly Horoscope 21 to 27 November 2022: साप्ताहिक राशिफल की दृष्टि से कर्क, तुला, मकर और मीन राशि वालों को सावधान रहने की जरूरत है. इस हफ्ते किन राशि वालों को लाभ होने जा रहा है? आइए जानते हैं सभी राशियों का राशिफल (Weekly Rashifal)
मेष राशि (Aries)
साप्ताहिक राशिफल के अनुसार मेष राशि के जातक सप्ताह की शुरुआत में दांपत्य जीवन में चल रहे तनाव को दूर करने की कोशिश करते नजर आएंगे. आपके जीवन साथी को अपने मन की बात जाहिर करनी चाहिए ताकि आपसी बातचीत से मामला सुलझ सके. व्यापार में उतार-चढ़ाव की स्थिति रहेगी. सप्ताह के मध्य में शारीरिक समस्याएं आपको परेशान कर सकती है. अचानक से धन हानि और उसके बाद धन लाभ के योग बनेंगे. सप्ताह के अंतिम दिनों में आप लंबी ट्रैवलिंग करेंगे.
वृषभ राशि (Taurus)
वृषभ राशि के जातक सप्ताह के शुरुआत में नौकरी को लेकर थोड़े तनाव से गुजरेंगे, लेकिन आप कठिन मेहनत करने वाले हैं. खर्चों में बढ़ोतरी होने से मन परेशान रहेगा. सप्ताह के मध्य में जीवन साथी के साथ अच्छा समय व्यतीत होगा, उनसे बहुत सारी बातें करेंगे और अपने भविष्य के बारे में विचार विमर्श करेंगे. सप्ताह के अंतिम दिनों में सेहत का ध्यान रखना पड़ेगा.
मिथुन राशि (Gemini)
साप्ताहिक राशिफल के अनुसार सप्ताह की शुरुआत में आप अपनी संतान के बारे में कुछ सोचेंगे और उनकी मदद करते हुए नजर आएंगे. विद्यार्थी पढ़ाई को लेकर बहुत ज्यादा सजग रखेंगे, लेकिन आसपास का माहौल आपको अपनी पढ़ाई पर कंसंट्रेशन करने नहीं देगा. लव लाइफ को लेकर उतार-चढ़ाव की स्थिति बनेगी. एक दूसरे को समझ पाने से समस्या बढ़ेगी. सप्ताह के मध्य में कंपटीशन में सक्सेस मिल सकती है और सप्ताह के अंत में जीवन साथी से और निकटता बढ़ेगी और उनके साथ रिश्ते भी सुधरेगे. व्यापार में बढ़ोतरी के योग बनेंगे.
कर्क राशि (Cancer)
कर्क राशि के जातक सप्ताह की शुरुआत में मानसिक तनाव का शिकार रहेंगे. परिवार में चल रहे तनाव का असर आप पर रहेगा और इसलिए आप थोड़ा सा परेशान रहेंगे, लेकिन महादेव की कृपा से स्थितियां संभल भी जाएंगी और आप सप्ताह के मध्य तक इन परिस्थितियों से बाहर निकल आएंगे. संतान को लेकर बहुत प्रसन्नता रहेगी, उनकी प्रगति देखकर आप प्रसन्न होंगे, उनका विकास होगा और आप भी खुश होंगे. विद्यार्थियों को सपोर्ट मिलेगी और पढ़ाई में अच्छी स्थिति रहेगी. प्रेम संबंधों में बढ़ोतरी होगी. सप्ताह के अंतिम दिनों में नौकरी के लिए अच्छे समय की आहट होगी.
सिंह राशि (Leo)
साप्ताहिक राशिफल के अनुसार सिंह राशि के जातक सप्ताह के शुरुआत में परिवार के लोगों से मिलते जुलते नजर आएंगे. आपसी बातचीत बढ़िया होगी. परिवार का माहौल पॉजिटिव होगा. सप्ताह के मध्य में भाई बहनों की किसी समस्या पर आपका ध्यान होगा. दोस्तों से कहासुनी हो सकती है, इसका ध्यान रखें. पुरानी कुछ बातें ताजी हो जाएंगी. सप्ताह के अंतिम दिनों में आपको सुख की प्राप्ति होगी. कोई प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं.
कन्या राशि (Virgo)
कन्या राशि के जातक सप्ताह की शुरुआत में खुद पर बहुत ध्यान देंगे. मन में अच्छे विचार आएंगे. डिसिजन मेकिगं बढ़िया होगी, जो भी काम करेंगे, वह सफलता देगा. जीवन साथी का पूरा सपोर्ट मिलेगा. व्यापार में अच्छी तेजी देखने को मिलेगी. नौकरी में कठिन परिश्रम करने के बाद अल्प सफलता के योग बन रहे हैं. भाई बहनों से संबंध सुधरेंगे, लेकिन उन्हें किसी तरह की कोई समस्या हो सकती है.
तुला राशि (Libra)
तुला राशि के जातक को इस सप्ताह खर्चों से जूझते हुए नजर आएंगे, लेकिन सप्ताह के दूसरे, तीसरे दिन से स्थिति सुधारने लगेगी. आप अपना भी ध्यान रखेंगे. मन में अजीब अजीब विचार आएंगे. किसी बात को लेकर थोड़े परेशान होंगे, लेकिन मामला सुलझ जाएगा. सप्ताह के मध्य से समय ज्यादा बढ़िया है. सप्ताह के अंतिम दिनों में आर्थिक रूप से सफलता मिलेगी. धन प्राप्ति होगी और बैंक बैलेंस भी बढ़ेगा. घर परिवार में लोग आएंगे, जिससे घर में रोनक लगेगी.
वृश्चिक राशि (Scorpio)
वृश्चिक राशि के जातक सप्ताह की शुरुआत में अपनी इन्कम को बढ़ाने पर जोर देता हुआ नजर आएगा. आपकी इन्कम में अच्छी बढ़ोतरी भी होगी, जो आपने मेहनत की होगी, उसके बदले में अच्छा फल मिलेगा. सत्ता के बीच में खर्चों में तेजी आएगी और सेहत में गिरावट आ सकती है, लेकिन सप्ताह के अंदर अंदर अच्छे काम होंगे. आपकी सेहत में सुधार आएगा. दांपत्य जीवन में सुधार आयेगा और आप एक कुशल व्यक्ति की तरह आगे बढ़ते हुए जीवन में नजर आएंगे.
धनु राशि (Sagittarius)
धनु राशि के जातक सप्ताह की शुरुआत में अपने कार्यस्थल पर पूरा ध्यान देंगे. बहुत ज्यादा ध्यान देने की वजह से आपके काम में चली आ रही समस्या दूर होने लगेंगी. आप नौकरी करते हो या व्यापार, दोनों ही क्षेत्रों में आपको अच्छी उन्नति मिलेगी. सप्ताह के अंतिम दिनों में खर्चों में तेजी से बढ़ोतरी होगी, जो आपको थोड़ी टेंशन दे सकती है, लेकिन कार्यक्षेत्र मजबूत होने से आपको ज्यादा समस्या नहीं आएगी.
मकर राशि (Capricorn)
इस सप्ताह की शुरुआत में मकर राशि के जातकों को भाग्य का पूरा सपोर्ट मिलेगा. रुके हुए काम बनने लगेंगे. आपकी योजनाएं सफल होंगी. यदि कोई प्रमोशन लंबे समय से अटका हुआ था, तो वह हो सकता है, इसके विपरीत यदि कोई प्रमोशन ड्यू है, तो वह भी इस दौरान मिलने के योग बनेंगे. करियर के लिए समय बढ़िया रहेगा. बस सप्ताह के बीच में थोड़ी ऐसी बात करने से बचे, जो आपके मन को समझाएं.
कुंभ राशि (Aquarius)
कुंभ राशि के जातकों को सप्ताह की शुरुआत मे भाग्य की कमी का एहसास होगा. यदि लंबे समय से किसी काम के पुरे होने की प्रार्थना कर रहे थे, तो अभी उसमें कुछ समय शेष है. भाग्य का सपोर्ट मिलने से काम बनेंगे, लेकिन कुछ काम बनते बनते बिगड़ भी सकते हैं. आपको आपके सीनियर्स का पूरा सपोर्ट मिलेगा, जिससे कार्यक्षेत्र में आपकी तूती बोलेगी. आपकी इन्कम में भी अच्छी बढ़ोतरी होने के योग बनेंगे.
मीन राशि (Pisces)
मीन राशि के जातक देव गुरु बृहस्पति की कृपा से बुद्धिमानी का परिचय देंगे और घर और गृहस्थी के कार्यक्रमों में काफी बड़ा योगदान देंगे. सप्ताह की शुरुआत में कुछ मानसिक चुनौतियां रहेंगी और बेवजह की यात्राएं आपको परेशान कर सकती है, लेकिन उसके बाद का समय अच्छा रहेगा. भाग्य का भी साथ मिलेगा, जिससे कार्यों में सफलता मिलती चली जाएगी. सप्ताह के अंतिम दिनों में आपको कोई जबरदस्त खबर सुनने को मिल सकती है, जो आपको भरपूर खुशी देगी.