Weekly Love Horoscope From 14 to 20 November:  ग्रह गोचरों में बदलाव हमे हर तरीके से प्रभावित करता है. पूरी की पूरी जिंदगी ही हमारी इसके इर्द गिर्द घूमती रहती है. पढ़ाई से लेकर प्रेम संबंधों में भी इसका पूरा योगदान रहता है. आइए जानते हैं कि आने वाले सप्ताह में प्रेम संबंधों के मामले में राशिफलों का क्या हाल रहेगा? किसके जीवन में रोमांस का ओवर डोज होगा?  किसका प्रेम संबंध मजबूत होगा? किसके बनते हुए रिश्ते टूट जायेंगे? किन राशियां के लिए ये सप्ताह प्रेम संबंधों के मामले में शानदार रहेगा? 


मेष राशिफल-  आने वाले सप्ताह में इस राशि के लोगों को अपने प्रेम संबंधों को बेहतर बनाने के लिए अपनी और से मेहनत करनी होगी. तभी जाकर आपके और आपके पार्टनर के बीच की दूरियां खत्म होंगी. पूरे हफ्ते आपको आपने प्यार के नाम करना उचित होगा. अगर आपके और आपके पार्टनर के बीच कुछ अनबन चल रही है तो खुल कर आप दोनो को बात करनी होगी. बात करने से आप दोनों के बीच जो भी समस्या है वो खत्म हो जाएगी. ऐसा करने से आपके प्रेम संबधों में सुधार हो सकता है. एक और बात का खास खयाल रखें अगर आपके पार्टनर आपसे नाराज हैं तो अपने पार्टनर को जल्द से जल्द मना लें. परिस्थितियां आपके हक में होंगी.


वृषभ राशिफल- अगर आप रिलेशनशिप में हैं या शादी शुदा हैं तो आने वाला सप्ताह आपके लव लाइफ में कुछ बदलाव कर सकता है. आपको अपने पार्टनर के साथ अच्छा वक्त गुजारने का मौका मिल सकता है. आप अच्छा वक्त गुजारेंगे भी लेकिन आप अंदर से किसी बात को लेकर परेशान भी रहेंगे. अगर आपके साथ ऐसा होता है तो चुप ना रहें अपने पार्टनर के साथ बात करें. बात करने से बिगड़े हुए रिश्ते मजबूत हो जाते हैं.


मिथुन राशिफल- आने वाला सप्ताह मिथुन राशि वाले लोगों के  जीवन में रोमांस का तड़का लेकर आएगा. आपका अपने पार्टनर के साथ सुकून भरा पल बीतेगा जिसका आप काफी वक्त से इंतजार भी कर रहे थे. आपके रिश्ते प्रगाढ़ होंगे. आप दोनो एक दूसरे को और ज्यादा बेहतर तरीके से समझने लगेंगे जिससे आपके रिश्तों में और मिठास आएगी.
कर्क राशिफल-  इस राशि के लोगों की लव लाइफ शुभ रहेगी. आप और आपके साथी ढेर सारी शॉपिंग कर सकते हैं. घर की सजावट पर आपका और आपके पार्टनर का ज्यादा ध्यान रहेगा. आपके जीवन में सुख शांति आपको महसूस होगी.


सिंह राशिफल- सप्ताह के शुरुआत में आपके और आपके पार्टनर के बीच किसी तीसरे की वजह से कुछ खटास रह सकती हैं. तो इस बात का खास खयाल रखें की अगर आपके और आपके पार्टनर में बीच किसी बात को लेकर मन मुटाव होती है तो उसे आपस में ही सुलझा लें. किसी बात को लेकर आपको अपने पार्टनर पर शक हो रहा तो लड़ाई करने के बजाय खुल कर आपस में बात करें. कोई खुशखबरी आपको मिल सकती है.


कन्या राशिफल- आपका लव लाइफ बहुत अच्छा रहने वाला है. जीवन में सुख और शांति आएगा. आपके और आपके पार्टनर के बीच प्यार और बढ़ेगा. समझदारी के साथ काम लें.


तुला राशिफल- इस राशि के लोग का ये सप्ताह बहुत रोमांटिक बीतने वाला है. आपके जीवन खुशियां ही खुशियां लेकर आएगा. आप आपने पार्टनर के साथ कहीं घूमने जा सकते हैं. अगर आप में से कोई पैरेंट बनना चाह रहें हैं तो संतान सुख की प्राप्ति हो सकती है. आपके पार्टनर कुछ ऐसे फैसले ले सकते हैं जो आपको खुशी दे सकता है. आप अपने पार्टनर से बेहद प्रभावित नजर आएंगे.


वृश्चिक राशिफल – आपके जीवन में खुशियां दस्तक देने वाली हैं. आपका रिश्तों में विश्वास बढ़ेगा. जिससे आपका रिश्ता और मजबूत होगा. कोई बड़ा फैसला लेना पड़ सकता है. तो सोच समझ कर आगे बढ़े.


धनु राशिफल- इस सप्ताह आपको सूझ बूझ से काम लेना होगा. कोई भी फैसला बहुत समझदारी से लें. आपके लव लाइफ में सुकून  रहेगा. आप अपने फैसला पर अडिग रहेंगे. जिसका दूरगामी अच्छा परिणाम भी आपको मिलेगा.


मकर राशिफल- सप्ताह के शुरुआत में आपको आपने प्रेम संबद्ध में सुख और समृद्धि की प्राप्ति होगी. कोई खुशखबरी आपको मिल सकती है. समय बेहद रोमांटिक गुजरेगा. आपस में प्रेम बढ़ेगा. तीसरे शख्स को अपनी लाइफ में आने ना दें. हालत बिगड़ सकते हैं.


कुंभ राशिफल- सप्ताह के शुरुआत में आपके प्रेम संबंधों का अच्छा सहयोग बन रहा है. आपकी लव लाइफ रोमांटिक रहेगी. आपसी समझ आपकी बढ़ेगी. जिससे रिश्ता और अच्छा होगा.


मीन राशिफल-  इस राशि के लोगों के लिए भी ये सप्ताह बहुत अच्छा रहेगा. आपका आपके पार्टनर के साथ अच्छा वक्त बीतेगा. कहीं जाने की प्लानिंग आप कर सकते हैं. आपके लिए भी ये सप्ताह रोमांस से भरपूर रहेगा. बड़ों का आशीर्वाद जरूर लें.


ये भी पढ़ें


तुलसी की सूखी मंजरी से भी बरसती है मां लक्ष्मी की कृपा, इन उपायों से आर्थिक स्थिति में होता है सुधार


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.