एक्सप्लोरर

Weekly Rashifal 6 To 12 January 2025: जनवरी का ये नया सप्ताह आपकी राशि के लिए कैसा रहेगा? जानें साप्ताहिक राशिफल

Weekly Rashifal 6 To 12 January 2025: साप्ताहिक राशिफल (Saptahik Rashifal) की दृष्टि से मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि सहित सभी के लिए महत्वपूर्ण है.

Weekly Rashifal 6 To 12 January 2025: साप्ताहिक राशिफल, जनवरी महीने का दूसरा सप्ताह कुछ राशि वालों के लिए शानदार रहने वाला है. कर्क, कन्या और वृश्चिक राशि वालों के सेहत में गिरावट आ सकती है धन, करियर और सेहत के मामले में वृषभ, धनु राशि वालों को होगा फायदा.

एस्ट्रोलॉजर (Astrologer) से जानते हैं मेष से मीन सभी 12 राशियों का 06-12 जनवरी 2024 तक का आइए साप्ताहिक राशिफल (Weekly Horoscope).

मेष राशि (Aries): यह सप्ताह आपके लिए सामान्य रूप से फलदायक रहेगा. प्रेमी युगल के लिए सप्ताह सामान्य रहेगा. शादीशुदा लोगों को गृहस्थ जीवन बहुत बढ़िया रहेगा और आपके रिश्ते में रोमांस की कोई कमी नहीं रहेगी. आप उनसे कोई डिमांड कर सकते हैं, जिन्हें पूरा होता देख आपको खुशी मिलेगी. नौकरीपेशा लोगों के लिए समय आपके पक्ष में ही रहेगा इसलिए आप अपने काम को इंजॉय करेंगे. व्यापारी वर्ग के लिए यह सप्ताह नई-नई उपलब्धियों वाला समय रहेगा. इनकम में बढ़ोतरी होगी. कुछ खर्चे भी बने रहेंगे लेकिन इससे आपकी चिंता नहीं बढ़ेगी. इस सप्ताह आप अपने लिए कुछ अच्छे कपड़े और कोई मोबाइल फोन या लैपटॉप जैसी चीज खरीद सकते हैं. सेहत सामान्य बनी रहेगी.

वृषभ राशि (Taurus): यह सप्ताह आपके लिए अच्छा रहेगा. यदि आप किसी से प्रेम करते हैं तो यह समय उतार-चढ़ाव से भरपूर रहेगा. कुछ मतभेद भी उभर सकते हैं. शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन सामान्य रूप से व्यतीत होगा. आपको अपने रिश्ते की समस्याओं को दूर करने के लिए किसी तीसरे की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. खुद मिलकर बातचीत करके मामले को सुलझाएं. नौकरीपेशा हैं तो अपने काम में आपको मजा आएगा और आप अपने काम को पूरी ईमानदारी और कार्यकुशलता के द्वारा पूरा करेंगे जिससे आपका काम समय से पूर्व बेहतर तरीके से पूरा होगा. व्यापारियों के लिए अब फायदे का समय आ गया है. आपकी योजनाएं सफल होंगी. आपकी सेहत में उतार-चढ़ाव रहेगा. हल्की-फुल्की समस्याओं से ग्रसित रहेंगे.

मिथुन राशि (Gemini): यह सप्ताह आपके लिए काफी अच्छा रहने वाला है. प्रेम जीवन बिता रहे लोगों को रोमांस के अवसर मिलेंगे जिससे आप काफी खुश हो जाएंगे. आपके रिश्ते में अपनापन रहेगा. शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन को खुशनुमा रहेगा आपका जीवनसाथी काम में आपकी मदद करेगा. नौकरीपेशा लोगों को काम में मजा आएगा. आपकी जॉब में आपकी इंक्रीमेंट हो सकती है. सप्ताह की शुरुआत से ही आपकी इनकम में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. आप बीमार पड़ सकते हैं इसलिए अपने खानपान पर खासतौर पर ध्यान दें. यात्रा के लिए यह सप्ताह शुभ है.

कर्क राशि: यह सप्ताह आपके लिए सामान्य तौर पर फलदायक रहेगा. प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए भी यह सप्ताह अच्छा रहने वाला है. आप अपने रिश्ते को खूबसूरती से आगे बढ़ाएंगे.अपने प्रिय को साथ लेकर कहीं घूमने निकल सकते हैं. शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन काफी अच्छा रहेगा. आप एक-दूसरे के प्रति समझदारी दिखाएंगे. नौकरीपेशा लोगों को अपने काम में आनंद आएगा. वे अपने काम को बहुत ही आसानी से कर पाएंगे जिससे उनके पास काफी समय रहेगा. यही समय वो अपने परिवार को देंगे. व्यापारी वर्ग के लिए यह सप्ताह आनंददायक रहेगा. आपके व्यापार में तेजी से वृद्धि होगी और इनकम भी बढ़ेगी. सप्ताह की शुरुआत में आप अपने निजी जीवन और काम के बीच में तालमेल बिठाने की कोशिश करेंगे जिसमें काफी हद तक आप सफल भी रहेंगे. आपके पिता का खास ख्याल रखें. विद्यार्थियों को पढ़ाई में सुखद नतीजे मिलेंगे.

सिंह राशि (Leo): यह सप्ताह आपके लिए काफी अच्छा रहेगा. प्रेम जीवन बिता रहे लोगों को सुखद नतीजे मिलेंगे. जो लोग शादीशुदा हैं उनका गृहस्थ जीवन भी पहले के मुकाबले इस सप्ताह काफी आनंद में चलेगा. आप अपने काम को इंजॉय करेंगे जिससे आपकी नौकरी में आप की छवि मजबूत होगी. पारिवारिक जिम्मेदारियों को समझेंगे और काम के बीच तालमेल बनाकर चलेंगे. विद्यार्थी वर्ग को पढ़ाई का लाभ मिलेगा लेकिन फिर भी कुछ लोग होंगे जो आपकी पढ़ाई में बाधा डाल सकते हैं, उनसे दूर रहने की कोशिश करें. आपकी सेहत अच्छी रहेगी जिसका लाभ आपको काफी जगह पर होगा. 

कन्या राशि (Virgo): यह सप्ताह आपके लिए शुरुआत से ही कुछ अच्छी खबर लेकर आएगा. प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए यह सप्ताह ठीक-ठाक रहेगा. आप अपनी लाइफ को एंजॉय करेंगे और उन्हें समझने की कोशिश करेंगे. शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन थोड़े से तनाव के बीच गुजरेगा लेकिन आप और आपका जीवनसाथी आपसी समझदारी का परिचय देंगे जिससे रिश्ता बढ़िया रहेगा. नौकरीपेशा लोगों को काम के सिलसिले में अच्छे नतीजे मिलेंगे. आपकी सैलरी बढ़ाने की बात हो सकती है. बस अपनी तरफ से कोई कमी ना छोड़ें. आपको सुदूर क्षेत्रों से अच्छे समाचार मिलेंगे आपके बिजनेस में उठाव आएगा. विद्यार्थियों को पढ़ाई में मजा आएगा.

तुला राशि (Libra): यह सप्ताह आपके लिए सामान्य रूप से फलदायक रहेगा. प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए यह सप्ताह सामान्य रहेगा लेकिन आप अपने प्यार में सच्चे होंगे और आपका प्यार मजबूत होगा. आप अपने प्रिय को हर खुशी देने की कोशिश करेंगे. शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन बहुत ही रोमांटिक रहेगा. नौकरीपेशा लोगों को संघर्ष करना पड़ेगा. व्यापारियों को लाभ होगा लेकिन सप्ताह की शुरुआत में कोई भी बड़ा काम हाथ में ना लें, उसमें नुकसान उठाना पड़ सकता है. इस सप्ताह पैसों का निवेश करना आपके लिए फायदेमंद नहीं है, इसलिए इससे बचना ही अच्छा होगा. काम के सिलसिले में सप्ताह सामान्य रहेगा. विद्यार्थियों को भी पढ़ाई में रुकावटों के बावजूद अच्छे तरीके से पढ़ने का मौका मिलेगा. सेहत में उतार-चढ़ाव बना रहेगा, इसलिए सावधान रहें.

वृश्चिक राशि (Scorpio): यह सप्ताह आपके लिए काफी अच्छा रहने वाला है. प्रेम जीवन बिता रहे लोग इस सप्ताह भी प्यार भरे पलों को खुशी-खुशी जिएंगे और अपने प्रिय के साथ जीने मरने की कसमें खाएंगे. शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन खुशनुमा रहेगा. नौकरीपेशा लोगों के लिए भी यह सप्ताह बढ़िया रहेगा. आपके काम की तारीफ होगी. सप्ताह की शुरुआत में ही आपके व्यापार में तेजी दिखेगी. आप पूरे जोश के साथ और काम को अंजाम तक पहुंचाएंगे, जिससे आपको सुखद नतीजे मिलेंगे और आपकी इनकम में भी बढ़ोतरी होगी. आपकी बेनिफिट शेयरिंग भी बढ़ेगी और लोगों से आप का तालमेल सुधारने से काम में अच्छे नतीजे मिलेंगे. पारिवारिक जीवन के लिए यह सप्ताह उत्तम रहेगा. विद्यार्थियों के लिए सप्ताह उत्तम रहेगा. पढ़ाई में मन लगेगा. इसके अच्छे नतीजे मिलेंगे. आपकी सेहत मजबूत रहेगी.

धनु राशि (Sagittarius): यह सप्ताह आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा. प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए यह सप्ताह बहुत अच्छा रहेगा. आपके रिश्ते में प्यार और रोमांस की बाढ़ आ जाएगी. आप काफी मेहनत करेंगे और अपनी परफॉर्मेंस को सुधारने पर जोर देंगे. व्यापारी वर्ग के लिए यह सप्ताह सामान्य रहेगा. इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं तो इस समय में कर सकते हैं या जिनके पास आपका पैसा अटका पड़ा है उनसे पैसा मांगने की बात कर सकते हैं, सफलता मिलेगी. इस सप्ताह कोई भी बड़ा काम हाथ में ना लें और बेवजह की चिंताओं से खुद को दूर रखने की कोशिश करें, नहीं तो आप बीमार पड़ सकते हैं क्योंकि मानसिक चिंताएं बढ़ने का समय है.

मकर राशि (Capricorn): यह सप्ताह आपके लिए बहुत अच्छे नतीजे लेकर आने वाला है. आप अपनी लव लाइफ में काफी खुशी महसूस करेंगे, क्योंकि आपका प्रिय आपसे दिल से कनेक्ट होगा. आप दोनों ही अपने-अपने दिल में अपने रिश्ते की गर्माहट महसूस करेंगे, जिससे आपकी लव लाइफ खुशनुमा हो जाएगी, लेकिन अपने रिश्ते में किसी बाहरी व्यक्ति को दखल न देने दें, वरना दिक्कत बढ़ सकती है. नौकरीपेशा लोगों के लिए सप्ताह सामान्य है, लेकिन आपको अपने काम पर ध्यान देना होगा. व्यापार के सिलसिले में यह सप्ताह अच्छा है. आपको जबरदस्त लाभ मिलेंगे, जिससे आपका हौसला बढ़ेगा. विद्यार्थी पढ़ाई में अच्छा मुकाम पाएंगे और आप खूब मेहनत करेंगे. आपके लिए पढ़ाई करना जरूरी है. सेहत अच्छी रहेगी. ट्रैवलिंग के लिए सप्ताह का शुरुआती दिन अच्छा रहेगा.

कुंभ राशि (Aquarius): यह सप्ताह आपके लिए खुशियों का पैगाम लेकर आएगा. प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा. दिल की बात कहने में आसानी होगी. आप अपने मन की करना चाहेंगे और करने में सफल भी होंगे. शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन भी खुशनुमा रहेगा. जीवनसाथी की सेहत बिगड़ सकती है, इसलिए सावधानी बरतें. दोस्तों के साथ वक्त बिताएंगे. सप्ताह की शुरुआत में ही कहीं घूमने जा सकते हैं. पड़ोसियों से संबंध में सुधार आएगा. नौकरीपेशा लोग अपने काम में मजबूती से आगे बढ़ेंगे. व्यापारी वर्ग के लिए यह सप्ताह अच्छा है और आप आगे बढ़कर काम करना पसंद करेंगे. विद्यार्थियों के लिए सप्ताह अच्छा रहेगा. आपके प्रयास रंग लाएंगे. सेहत में सुधार होगा. अपने खान-पान पर ध्यान दें. ट्रैवलिंग में समय बीतेगा.

मीन राशि (Pisces): यह सप्ताह आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा. प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए सप्ताह अच्छा रहेगा. आप अपने प्रिय को अपने परिवार वालों से इंट्रोड्यूस करा सकते हैं. शादीशुदा लोग अपनी गृहस्थ जीवन से खुश नजर आएंगे, लेकिन आप अपने क्रोध के कारण अपने जीवनसाथी को उल्टा सीधा बोल सकते हैं, जिससे रिश्ते में तनाव बढ़ सकता है। नौकरीपेशा लोग अपने काम में मजबूती देखेंगे और आपको आपके सीनियर्स का सहयोग भी मिलेगा. बिजनेस कर रहे लोग एग्रेसिव होकर अपने बिजनेस ऑब्जेक्टिव को आगे बढ़ाएंगे. सप्ताह की शुरुआत में परिवार में कोई बढ़िया फंक्शन हो सकता है. इनकम में बढ़ोतरी होगी और खर्चों में कमी आएगी.

ये भी पढ़ें: Ganga Sagar Mela 2025: गंगा सागर स्नान की सही डेट क्या है, इस दिन का धार्मिक महत्व जानें

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Dharma LIVE

ABP Shorts

और देखें
Advertisement
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण से पहले आखिर क्यों घबराया है पाकिस्तान! पढ़िए एक्सपर्ट्स की राय
डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण से पहले आखिर क्यों घबराया है पाकिस्तान! पढ़िए एक्सपर्ट्स की राय
'वक्फ का अस्तित्व भी नहीं था...', महाकुंभ की जमीन को लेकर हो रही बयानबाजी पर बोले केशव प्रसाद मौर्य
'वक्फ का अस्तित्व भी नहीं था', महाकुंभ की जमीन को लेकर हो रही बयानबाजी पर बोले केशव प्रसाद मौर्य
रोड एक्सीडेंट को लेकर सुप्रीम कोर्ट का केंद्र को सख्त निर्देश- 'हर एक जान अनमोल है, एक घंटे में मिले कैशलेस ट्रीटमेंट'
रोड एक्सीडेंट को लेकर सुप्रीम कोर्ट का केंद्र को सख्त निर्देश- 'हर एक जान अनमोल है, एक घंटे में मिले कैशलेस ट्रीटमेंट'
'मिस्ट्री गर्ल' के साथ स्पॉट हुए युजवेंद्र चहल! उधर धनश्री वर्मा ने तलाक की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी
'मिस्ट्री गर्ल' के साथ स्पॉट हुए युजवेंद्र चहल! उधर धनश्री वर्मा ने तलाक की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी
Advertisement
ABP Premium

वीडियोज

Delhi Elections 2025: Congress को लेकर Arvind Kejriwal ने दे दिया बड़ा बयान | Breaking NewsDelhi Elections 2025: चुनाव से पहले AAP का नया दांव, जाट समाज को लेकर सुनिए क्या बोले | ABP NewsDelhi Elections 2025: पृथ्वीराज चव्हाण के बयान से सहमत संजय राउत ने AAP-Congress को लेकर दिया बयान | ABP NEWSRajat Dalal को Karan Veer Mehra के मुंह से CarryMinati & Elvish Yadav का नाम सुन आया गुस्सा!

फोटो गैलरी

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण से पहले आखिर क्यों घबराया है पाकिस्तान! पढ़िए एक्सपर्ट्स की राय
डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण से पहले आखिर क्यों घबराया है पाकिस्तान! पढ़िए एक्सपर्ट्स की राय
'वक्फ का अस्तित्व भी नहीं था...', महाकुंभ की जमीन को लेकर हो रही बयानबाजी पर बोले केशव प्रसाद मौर्य
'वक्फ का अस्तित्व भी नहीं था', महाकुंभ की जमीन को लेकर हो रही बयानबाजी पर बोले केशव प्रसाद मौर्य
रोड एक्सीडेंट को लेकर सुप्रीम कोर्ट का केंद्र को सख्त निर्देश- 'हर एक जान अनमोल है, एक घंटे में मिले कैशलेस ट्रीटमेंट'
रोड एक्सीडेंट को लेकर सुप्रीम कोर्ट का केंद्र को सख्त निर्देश- 'हर एक जान अनमोल है, एक घंटे में मिले कैशलेस ट्रीटमेंट'
'मिस्ट्री गर्ल' के साथ स्पॉट हुए युजवेंद्र चहल! उधर धनश्री वर्मा ने तलाक की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी
'मिस्ट्री गर्ल' के साथ स्पॉट हुए युजवेंद्र चहल! उधर धनश्री वर्मा ने तलाक की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी
Malaika Arora के लिए घुटनों पर बैठ मीका सिंह ने गाया गाना, एक्ट्रेस के ठुमके पर हुए लट्टू, वायरल वीडियो आपने देखा क्या?
मलाइका अरोड़ा के लिए घुटनों पर बैठ मीका सिंह ने गाया गाना, एक्ट्रेस के ठुमके पर हुए लट्टू
Viral Video: चलती ट्रेन में शख्स को मिली तालिबानी सजा, रेलवे कर्मचारी और TTE ने बेल्ट-जूतों से की पिटाई
चलती ट्रेन में शख्स को मिली तालिबानी सजा, रेलवे कर्मचारी और TTE ने बेल्ट-जूतों से की पिटाई
किसी भी वायरस या फ्लू से बचने का ये है घरेलू उपाय, लोहे सी मजबूत रहेगी इम्यूनिटी
किसी भी वायरस या फ्लू से बचने का ये है घरेलू उपाय, लोहे सी मजबूत रहेगी इम्यूनिटी
इन राज्यों के स्कूलों में हैं शिक्षकों की भारी कमी, एक राज्य है ऐसा जहां स्कूल में हैं मात्र 1 टीचर
इन राज्यों के स्कूलों में हैं शिक्षकों की भारी कमी, एक राज्य है ऐसा जहां स्कूल में हैं मात्र 1 टीचर
Embed widget