Weekly Tarot Horoscope 17- 23 July 2023: आने वालें सप्ताह को शुभ बनाने के लिए सामर्थ्य अनुसार दान पुण्य करें, अन्न, वस्त्र, फल, द्रव्य, किताब आदि का दान करने से बहुत से परेशानियां दूर होंगी. शिव जी की आराधना से विशेष लाभ होगा, मेडीटेशन का नियम बनाएं और पॉज़िटिव सोच रखें. टिप ऑफ द वीक और लकी कलर यूज़ करना ना भूलें. जानते हैं टैरो कार्ड रीडर पलक बर्मन मेहरा से आपका आने वाले सप्ताह कैसा रहेगा (Weekly Rashifal).
मेष राशि (Aries), 21 मार्च 19 अप्रैल
मेष राशि वालों को इस सप्ताह मिलेंगे शुभ परिणाम. स्वास्थ्य अच्छा और मन प्रसन्न रहेगा. डॉक्टर्स के लिए बहुत अच्छा समय है. वर्कप्लेस पर देश विदेश से काम मिलेगा, यात्रा के योग भी बन रहे हैं. पर्सनल लाइफ में केवल अपनी सोच को सकारात्मक रखें से बेहतर महसूस करेंगे, आज किसी को जज ना करें.
टिप : ज़रूरतमंद को चैरिटी करने से किस्मत चमकेगी.
लकी कलर : पर्पल.
वृषभ राशि (Taurus), 20 अप्रैल 20 मई
वृषभ राशि वालों को इस सप्ताह काफी अथॉरिटेटिव फील होगा. हेल्थ अच्छी रहेगी,किसी सेलिब्रेशन का हिस्सा बनेंगे, मन प्रसन्न रहेगा. इस सप्ताह कोई भी निवेश करने से पहले ठीक से सोच समझ लें. पर्सनल लाइफ में आपके विनम्र व्यवहार की सराहना होगी, ज़रूरी मैटर्स में आपकी सलाह ली जाएगी. जीवन में नए अवसर प्राप्त होंगे.
टिप: आपकी मेंटल स्ट्रेंथ से मुश्किल काम आसानी से पूरे होंगे,किंतु बेवजह कोई रिस्क ना लें.
लकी कलर : रेड.
मिथुन राशि (Gemini), 21 मई 20 जून
मिथुन राशि वालों को इस सप्ताह मेहनत का फल मिलेगा. स्वास्थ्य पर ध्यान दें, बिज़ी शेड्यूल के कारण सेहत को इग्नोर ना करें. वर्कलाइफ में धन लाभ होगा, आने वाले समय में फाइनेंशियल ग्रोथ होगी, मान सम्मान भी बढ़ेगा. पर्सनल लाइफ में अपने से उम्र में छोटे लोगों से अच्छे संबंध बनाए रखें, सबकी प्रोब्लम सॉल्व करने की कोशिश करें.
टिप : छोटे छोटे चैलेंजेस से घबराए नहीं, निरंतर मेहनत से ख्याति प्राप्त होगी. लकी कलर : पिंक.
कर्क राशि (Cancer), 21 जून 22 जुलाई
कर्क राशि वालों को इस सप्ताह खुद पर ध्यान देना होगा.अपने स्लीपिंग पैटर्न को सुधारें थकावट महसूस करेंगे,दांतों,बोंस या बॉडी के लोअर पार्ट में कोई तकलीफ हो सकती है. वर्कलाइफ में सुधार आएगा, धन लाभ के योग बन रहे हैं. पारिवारिक सुख सुविधाओं में वृद्धि होने के साथ साथ जिम्मेदारियां भी बढ़ेंगी. टिप : मान सम्मान में वृद्धि होगी, ग्रेटिट्यूड करना ना भूलें.
लकी कलर : ब्राउन, येलो.
सिंह राशि (Leo), 23 जुलाई 22 अगस्त
सिंह राशि वालों को इस सप्ताह अहंकार और ईगो जैसी भावनाओं से बचकर रहना होगा. स्वास्थ्य का खयाल रखें, वाणी में मधुरता बनाए रखें, किसी को अपशब्द ना बोलें. थायराइड पेशेंट्स अपना चेक अप करवाये. वर्कप्लेस पर सफलता मिलेगी, सूर्य भगवान की आराधना ज़रूर करें. पर्सनल लाइफ में किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह से मदद मिलेगी.
टिप : खर्चों पर नियंत्रण रखें, पार्टनर को सपोर्ट करें.
कन्या राशि (Virgo), 23 अगस्त 22 सितंबर
कन्या राशि वालों को इस सप्ताह शुभ परिणाम मिलेंगे . सेहत अच्छी रहेगी पर ये सप्ताह को बिज़ी रखेगा. स्लीपिंग पैटर्न पर ध्यान दें,प्रॉपर रेस्ट लें, बेहतर प्रदर्शन करने में मदद मिलेगी. वर्कप्लेस पर धन लाभ होगा,सेलिब्रेट करने का मौका मिलेगा. यात्रा के योग बन रहे हैं, नए लोगों से नए अवसर प्राप्त होंगे. कोई बड़ा निर्णय भी लेना पड़ सकता है. जो लोग अब्रॉड शिफ्ट होना चाहते हैं उनके लिए समय अनुकूल है.
टिप : डिवाइन प्रोटेक्शन मिलेगी, मेडीटेशन ज़रूर करें स्पिरिचुअल एक्टिविटी में इंटरेस्ट बढ़ाएं.
लकी कलर : ग्रीन, ग्रे.
तुला राशि (Libra),23 सितंबर 22 अक्टूबर
तुला राशि वालों को इस सप्ताह रखना होगा ईश्वर पर पूर्ण विश्वास. स्वास्थ्य में सुधार आएगा, डिवाइन ब्लेसिंग्स की मदद से एनालिटिकल पावर स्ट्रॉन्ग बनेगी, जीवन में सकारात्मक बदलाव आएंगे. वर्कप्लेस पर मल्टिपल चैलेंजेस आएंगे परंतु सूझ बूझ से सफलता मिलेगी. पर्सनल लाइफ में थोड़ी सावधानी बरतें, पार्टनर से अनबन अवॉइड करें.
टिप : जल्द ही एक लाभकारी अवसर मिलेगा,सतर्क रहें.
लकी कलर : गोल्डन.
वृश्चिक राशि (Scorpio), 23 अक्टूबर 21 नवंबर
वृश्चिक राशि वालों को इस सप्ताह अपने आस पास वाले लोगों से संभल कर रहने की आवश्यकता है. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, मन प्रसन्न रहेगा. निवेश के लिए समय अनुकूल है, धन लाभ के योग बन रहे हैं. प्रॉपर्टी डिस्प्यूट्स सॉल्व होंगे. पर्सनल लाइफ में अपनी अप्रोच को सकारात्मक रखें, गुस्से पर कंट्रोल रखें
टिप : अपने पासवर्ड, फ्यूचर प्लांस किसी से शेयर ना करें. किसी बहस की शुरुआत ना करें.
लकी कलर : व्हाइट.
शिव जी ने क्यों किया था विष का पान? जानें नीलकंठ कहलाने की पौराणिक कथा
धनु राशि (Sagittarius), 22 नवंबर 21 दिसंबर
धनु राशि वालों को इस सप्ताह मिलेगी डिवाइन प्रोटेक्शन. हेल्थ अच्छी रहेगी, बच्चों के साथ अच्छा समय बिताने से बेहतर महसूस करेंगे. खर्चों पर नियंत्रण रखें, थोड़ी मैच्योरिटी से काम लेने से सफलता मिलेगी. पर्सनल लाइफ में स्थान परिवर्तन हो सकता है, बदलाव के लिए तैयार रहें.
टिप : लाल फलों का सेवन करें, चंद्रमा का त्राटक करें, असंभव कार्य भी पूरे होंगे.
लकी कलर : व्हाइट, ग्रीन.
मकर राशि (Capricorn), 22 दिसंबर 19 जनवरी
मकर राशि वालों को इस सप्ताह अपनी सराउंडिंग एनर्जी से सावधान रहना होगा. सेहत में उतार चढ़ाव आएंगे, दूसरों का भला करने में खुद को ना भूलें. स्ट्रेस से बचें. अपनी पसंदीदा एक्टिविटी करें. वर्कप्लेस पर अपने जूनियर्स से अच्छा व्यवहार रखें, नहीं तो बाद में पछताना पड़ेगा. गुस्से पर कंट्रोल रखें. पर्सनल लाइफ में परिवार वालों का सपोर्ट मिलेगा,मान सम्मान बढ़ेगा.
टिप : मंदिर ज़रूर जाएं,बेहतर महसूस करेंगे.
लकी कलर : ऑरेंज.
कुंभ राशि (Aquarius), 20 जनवरी 18 फरवरी
कुंभ राशि वालों को इस सप्ताह फाइनेंशियल प्लानिंग पर देना होगा ध्यान. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, काफी अथॉरिटेटिव फील करेंगे. जीवन में कोई बड़ा निर्णय लेंगे. धन संबंधित मैटर्स में स्ट्रेस हो सकता है. किसी को उधार ना दें. पर्सनल लाइफ में खुशियां आएंगी, जल्द ही कोई गुड न्यूज़ मिलेगी. किसी जान पहचान के व्यक्ति से धन लाभ होगा.
टिप : ओवरथिंकिंग से बचें.
लकी कलर : येलो.
मीन राशि (Pisces), 19 फरवरी 20 मार्च
मीन राशि वालों को इस सप्ताह रखना होगा खर्चों पर नियंत्रण. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, अपोज़िट जेंडर के लोगों से अच्छे संबंध बनेंगे. वर्कप्लेस पर तनाव की स्थिति बन सकती है,पैसों के मामले में सावधानी बरतें. नहाने के पानी में कुछ बूंदें केवड़ा एसेंस यूज़ करें और शुक्रवार के दिन लक्ष्मी जी को इत्र चढ़ाएं, लाभ मिलेगा. पर्सनल लाइफ में आलस त्याग अपने मन की बात किसी से शेयर करें.
टिप : डिवाइन प्रोटेक्शन मिलेगी, ग्रेटिट्यूड करना ना भूलें.
लकी कलर : लैवेंडर, सी ग्रीन.