Weekly Tarot Horoscope 03 July- 09 July 2023: आने वाले सप्ताह में श्रावण मास का आरंभ हो रहा है, सभी लोगों को शिवजी की आराधना, स्तुति, मंत्रजाप और ध्यान करना चाहिए. मनोकामना पूर्ति के लिए समय अनुकूल रहेगा. लकी कलर और टिप ऑफ द वीक फॉलो करें और मनचाहे परिणाम पाएं. जानते हैं टैरो कार्ड रीडर पलक बर्मन मेहरा से आपका आने वाले सप्ताह कैसा रहेगा (Weekly Rashifal).


मेष राशि (Aries), 21 मार्च  19 अप्रैल
मेष राशि वालों को इस सप्ताह रखना होगा अपना कॉन्फिडेंस लेवल हाई, नहीं तो एनर्जी लेवल में भी गिरावट आएगी. व्यर्थ की चिंता में समय बर्बाद ना करें. आलस का त्याग कर अपने प्लांस को एक्शन में लाएं. प्रोफेशनल लाइफ में पद्दोन्नति होगी, शिव जी की आराधना से किस्मत चमकेगी एनालिटिकल पावर स्ट्रॉन्ग बनेगी. यात्रा के योग बन रहे हैं, डिवाइन प्रोटेक्शन मिलेगी.
टिप : किसी के बहकावे में ना आएं.
लकी कलर : ऑरेंज.



वृषभ राशि (Taurus), 20 अप्रैल  20 मई
वृषभ राशि वालों को इस सप्ताह रिस्क लेने से बचना चाहिए. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, यह सप्ताह आपके लिए काफी अहम रहेगा. फ्यूचर प्लानिंग में मन लगेगा . कोई भी काम शुरू करने के लिए समय अनुकूल है, मनचाहे परिणाम मिलेंगे. परिवार में सेलिब्रेशन का माहौल बना रहेगा, किसी नए रिश्ते की शुरुआत होगी. 
टिप : हरेक पर विश्वास ना करें. 
लकी कलर : ग्रीन.


मिथुन राशि (Gemini), 21 मई  20 जून
मिथुन राशि वालों को इस सप्ताह मिलेंगे शुभ समाचार. सेहत अच्छी रहेगी, फ्रेश और एनर्जेटिक महसूस करेंगे. प्रैक्टिकल डिसीजंस लेंगे, धन सम्बन्धित मामलों में सफलता मिलेगी. मेहनत का फल जल्द मिलेगा, आने वाले समय में फाइनेंशियल ग्रोथ होगी. परिवार की किसी महिला से इमोशनल और फाइनेंशियल सपोर्ट मिलेगा.
टिप : लाल फलों का सेवन लाभकारी साबित होगा.
लकी कलर : गोल्डन.


कर्क राशि (Cancer), 21 जून  22 जुलाई
कर्क राशि वालों को इस सप्ताह रखना होगा धैर्य. पेट से सम्बन्धित मुश्किल हो सकती है, अपने डाइजेशन का ध्यान रखें. शनि का दान करने से बेहतर महसूस करेंगे. वर्कप्लेस में किसी नई शुरुआत की संभावना है, ईश्वर पर पूरा विश्वास रखते हुए आगे बढ़ें. जीवन में बदलाव के लिए तैयार रहें. पर्सनल लाइफ में पार्टनर से अनबन हो सकती है, किसी की बातों में ना आएं.
टिप : सूझ बूझ का पूर्ण उपयोग करें, गुस्से पर कंट्रोल रखें. 
लकी कलर : व्हाइट.


सिंह राशि (Leo), 23 जुलाई   22 अगस्त
सिंह राशि वालों को इस सप्ताह करना होगा आलस का त्याग. स्वास्थ्य पर ध्यान दें, बाहर का खाना अवॉइड करें और हाइड्रेटेड रहें. ऑफिस कलीग्स से अच्छे संबंध बनेंगे, मनचाहे परिणाम मिलेंगे और मन भी प्रसन्न रहेगा. परिवार में आपके लिए हुए निर्णय लाभकारी साबित होंगे, सराहना मिलेगी. 
टिप : मान सम्मान बढ़ेगा, सोच समझ कर शब्दों का चयन करें. 
लकी कलर : येलो.


कन्या राशि (Virgo), 23 अगस्त  22 सितंबर
कन्या राशि वालों को इस सप्ताह लेने होंगे अहम निर्णय. एनर्जी लेवल पर वर्क करने की अवश्यकता है, सोचने में समय ना गवाएं, अपने लक्ष्य को निर्धारित करते हुए आगे बढ़ें. ऑफिस में आपके लिए निर्णय लाभकारी साबित होंगे, जल्द ही कोई अचीवमेंट मिलेगी. पर्सनल लाइफ में खर्चा बढ़ सकता है. 
टिप : वाणी में विनम्रता बनाए रखें, ईमानदारी से काम करते रहें. 
लकी कलर : रेड.


तुला राशि (Libra),23 सितंबर 22 अक्टूबर
तुला राशि वालों को इस सप्ताह अपनी सराउंडिंग एनर्जी से रहना होगा सावधान. वर्क लोड के कारण तनाव और एनर्जी लेवल प्रभावित हो सकता है. ऑफिस में सफलता मिलेगी, नया घर लेने का प्लान बनेगा. पर्सनल लाइफ में उम्र में अपने से छोटे लोगों को खुश रखने का प्रयास करें. किसी से अपशब्द ना कहें. 
टिप : किसी बहस की शुरुआत ना करें, मान सम्मान को ठेस पहुंच सकती है. 
लकी कलर : वायलेट.


Monthly Horoscope July 2023: मेष, कन्या, मीन राशि सहित सभी 12 राशियों का जानें मासिक राशिफल


वृश्चिक राशि (Scorpio), 23 अक्टूबर  21 नवंबर
वृश्चिक राशि वालों को इस सप्ताह रखना होगा ईश्वर पर पूरा विश्वास. सेहत अच्छी रहेगी,डिवाइन ब्लेसिंग्स की मदद से बहुत सी मुश्किलें आसान होंगी. लीडरशिप क्वालिटी आएगी. ऑफिस में हार्ड वर्क करना पड़ेगा, किंतु परिणाम भी मनचाहे मिलेंगे. पर्सनल लाइफ में घूमने फिरने का प्लान बनेगा.
टिप : स्ट्रॉन्ग हार्टेड होकर निर्णय लें,शिव जी की आराधना ज़रूर करें.
लकी कलर : डार्क ब्लू.


धनु राशि (Sagittarius), 22 नवंबर  21 दिसंबर
धनु राशि वालों को इस सप्ताह सूझ बूझ का पूर्ण उपयोग करना होगा. सेहत को लेकर सावधानी बरतें, शुभचिंतकों की सलाह मानें, बेहतर महसूस करेंगे. थोड़ी सी मैच्योरिटी दिखाने से बहुत से लाभ होंगे. ऑफिस में कोई काम ना तो हड़बड़ी में करें और ना ही अधूरा छोड़ें. यात्रा के योग बनेंगे. पर्सनल लाइफ में अहम निर्णय लेंगे. 
टिप : बुधवार के दिन पक्षियों को दाना दें, विस्डम बढ़ेगी. 
लकी कलर : पर्पल.


मकर राशि (Capricorn), 22 दिसंबर  19 जनवरी 
मकर राशि वालों को इस सप्ताह मिलेंगे अहम परिणाम. हेल्थ अच्छी रहेगी लेकिन हार्ड वर्क में समय बीतेगा. वर्कलाइफ में चैलेंजेस आएंगे, पर सूझ बूझ के प्रयोग से सकारात्मक बदलाव में परिवर्तित हो जाएंगे. पर्सनल लाइफ में अनेक खुशियां प्राप्त होंगी. किसी जान पहचान के व्यक्ति से कोई बड़ा अवसर प्राप्त होगा.
टिप : शनि का दान बहुत अच्छे परिणाम देगा,हनुमान चालीसा का नियमित पाठ करें.
लकी कलर : रेड. 


कुंभ राशि (Aquarius), 20 जनवरी  18 फरवरी
कुंभ राशि वालों को इस सप्ताह तनाव से दूर रहने का संकेत दे रहा है. हेल्थ में उतार चढ़ाव आएंगे, घबराए नहीं, हेल्दी रूटीन फॉलो करें और रोज़ाना एक्सरसाइज़ करें, बेहतर महसूस करेंगे. वर्कप्लेस पर ओवरथिंकिंग से बचें, धार्मिक स्थल पर सेवा करने से लाभ मिलेगा. यात्रा के योग बन रहे हैं. किसी व्यक्ति या खबर का इंतज़ार रहेगा.
टिप : जीवन में सकारात्मक बदलाव आएंगे, तैयार रहें. 
लकी कलर : लाइट ब्लू.


मीन राशि (Pisces), 19 फरवरी  20 मार्च
मीन राशि वालों को इस सप्ताह धैर्य रखने की आवश्यकता है. सेहत को लेकर सावधानी बरतें, किसी पर भरोसा करने से पहले ठीक से समझ लें, सूर्य भगवान की आराधना करें, बेहतर महसूस करेंगे. ऑफिस में किसी सीनियर या किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह मददगार साबित होगी. पर्सनल लाइफ में लाभकारी निर्णय लेंगे, डिवाइन ब्लेसिंग्स मिलेंगी.
टिप : गुस्से पर कंट्रोल रखें, जल्दबाज़ी में कोई काम ना करें.
लकी कलर : सी ग्रीन.