लक्ष्मी जी को क्या प्रिय है, लक्ष्मी जी को कौन सा रंग पसंद है? शुक्रवार को रखें इनका ध्यान
Friday Color: शुक्रवार का दिन माता लक्ष्मी को समर्पित है. इस दिन अगर आप उनके मनपसंग रंगों का ध्यान रखेंगे और यहां बताई बातों का ध्यान रखेंगे तो मां लक्ष्मी हो जाएंगी प्रसन्न. उनकी कृपा भी बनी रहेगी.
![लक्ष्मी जी को क्या प्रिय है, लक्ष्मी जी को कौन सा रंग पसंद है? शुक्रवार को रखें इनका ध्यान What does Lakshmi ji love which color does Lakshmi ji like take care of them on Friday color लक्ष्मी जी को क्या प्रिय है, लक्ष्मी जी को कौन सा रंग पसंद है? शुक्रवार को रखें इनका ध्यान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/15/e1a09527ec32be635e3500ccf2549a491686838336550701_original.avif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Friday Color: जीवन में रंगों का हमारे व्यवहार और दैनिक घटनाओं पर असर पड़ता है. रंग भाग्य में वृद्धि के कारक भी होते हैं यही कारण है कि वास्तु शास्त्र, ज्योतिष शास्त्र में रंगों को लेकर विशेष उपाय भी बताए गए हैं. शुक्रवार का दिन धन की देवी लक्ष्मी जी को समर्पित है. इस दिन कौन से रंग के वस्त्र पहनने चाहिए? जिससे लक्ष्मी जी का आशीर्वाद प्राप्त हो, आइए जानते हैं-
लक्ष्मी जी को क्या पसंद है?
माता लक्ष्मी साफ- सफाई काफी पसंद करती हैं. जो लोग स्वच्छता के नियमों का पालन करते हैं. सफाई का विशेष ध्यान रखते हैं, लक्ष्मी वहां निवास करती हैं. लक्ष्मी जी की कृपा ऐसे लोगों पर अवश्य बनी रहती है. स्वच्छता का ध्यान रखने से रोग आदि से छुटकारा मिलता है. सेहत अच्छी रहने से मन- मस्तिष्क अच्छा रहता है, जिस कारण व्यक्ति अपने काम को बेहतर ढ़ंग से कर पाता है. इसलिए स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना चाहिए. लक्ष्मी चंचल होती हैं. स्वच्छता का पालन नहीं करने से लक्ष्मी नाराज भी हो जाती हैं.
लक्ष्मी जी को कौन सा रंग पसंद है?
ऐसा माना जाता है कि लक्ष्मी जी को गुलाबी रंग बेहद प्रिय है. इसलिए इस दिन गुलाबी रंग के वस्त्र पहनने चाहिए. इससे भाग्य में वृद्धि होती है. इसके साथ ही लाल, मैरून, डार्क ब्लू कलर्स के भी कपड़े पहन सकते हैं. फूलों के प्रिंट वालें कपड़े भी धारण कर सकते हैं.
इसके अलावा शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी के मंदिर में शंख, कौड़ी, कमल का फूल, मखाने, बताशे, खीर और गुलाब का इत्र चढ़ाना शुभ माना जाता है. ऐसा करने से मां लक्ष्मी जल्दी प्रसन्न हो जाती हैं और घर में कभी भी पैसों की कमी नहीं होती है. इसके साथ साथ मां लक्ष्मी के मंत्रों का जाप करने से आपको चमत्कारी फायदा देखने को मिलेगा.
ये भी पढ़ें: Chanakya Niti: पत्नी के सामने न करें इन 4 बातों का जिक्र, खुशहाल दांपत्य जीवन में लग जाएगी आग
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)