क्या होता है नजर दोष? बुरी नजर से बचने के लिए अपनाएं ये उपाय
मान्यता है कि नजर दोष लगने से व्यक्ति के काम नहीं बनते हैं. व्यक्ति को बार-बार असफलता का सामना करना पड़ता है.
अक्सर जब किसी व्यक्ति को व्यापार में बड़ा नुकसान सहना पड़ता है या किसी की नौकरी चली जाती है या फिर कोई गंभीर रूप से बीमार हो जाता तब लोग कहते हैं कि किसी की बुरी नजर लग गई. इसे नजर दोष भी कहते हैं. मान्यता है कि नजर दोष लगने से व्यक्ति के काम नहीं बनते हैं.
हम आपको बता रहे हैं कि नजर दोष लगने पर उससे कैसे छुटकारा पाया जा सकता है और किन उपायों को अपनाकर आप नजर दोष से बच सकते हैं-
किसी का बिजनेस अगर अच्छा चल रहा है लेकिन अचानक ही मंदी का सामना करना पड़े तो इसका मतलब है कि आपके बिजनेस पर किसी की नजर लगी है. प्रचलित मान्यता है कि ऐसे में अपने प्रतिष्ठान को बुरी नजर लगने से बचाने के लिए दुकान के सामने नींबू-मिर्च लटका दें. यह ध्यान रखें कि प्लास्टिक के नींबू या मिर्च नहीं टांगे.
ऐसा माना जाता है कि बच्चा अगर दूध नहीं पी रहा हो तो उसके सिर के ऊपर से दूध को तीन बार उतारकर कुत्ते को पिलाने से नजर दोष चला जाता है.
माना जाता है कि अचानक भूख लगना बंद हो जाना, गुस्सा ज्यादा आने लगना, छोटी-छोटी बातों पर लड़ाई-झगड़े होना किसी की बुरी नजर लगने के लक्षण हैं. प्रचलित मान्यताओं के मुताबिक इस दोष को दूर करने के लिए लोटे में जल लेकर उसको अपने सिर के ऊपर सात बार उतार कर किसी चौराहे पर फेंक देना चाहिए और लौटते समय पीछे मुड़कर नहीं देखना चाहिए.
नजर दोष को दूर रखने के उपाय
- नजर दोष को दूर करने के लिए घर पर तुलसी का पौधा जरूर लगाएं.
- समय-समय पर पूरे घर में गंगाजल से छिड़काव करना चाहिए.
- मान्यता है कि घर में लोबान का धुआं भी करना चाहिए यह घर पर लगी बुरी नजर को दूर करने में बहुत ही कारगर होता है.
- घर में पूजा के बाद शंख और घंटी बजानी चाहिए.
यह भी पढ़ें:
राफेल: पीएम मोदी ने संस्कृत में ट्वीट कर कहा, 'राष्ट्ररक्षासमं पुण्यं, राष्ट्ररक्षासमं व्रतम्'