Shani Dev: शनि देव को आ जाए गुस्सा तो क्या करते हैं, किन राशि वालों पर रहती है शनि की कड़ी नजर, जानें
Shani Dev: शनि देव की कृपा जिस किसी पर भी बन जाए उसके काम अपने आप बनने लगते हैं, लेकिन अगर शनि देव को गुस्सा आ जाए तो बनते काम भी बिगड़ने लगते हैं.
![Shani Dev: शनि देव को आ जाए गुस्सा तो क्या करते हैं, किन राशि वालों पर रहती है शनि की कड़ी नजर, जानें What Shani Dev do when he gets angry shani keeps eye on these zodiac signs Shani Dev: शनि देव को आ जाए गुस्सा तो क्या करते हैं, किन राशि वालों पर रहती है शनि की कड़ी नजर, जानें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/10/a73f799868afb7a3cdcc5e61d4ebc35b1715337542247660_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shani Dev: शनि देव (Shani Dev) को कर्म का दाता कहा जाता है. कर्म के अनुसार लोगों को फल प्रदान करने वाले शनि देव, का उसूल है जैसा कर्म वैसा फल.
अगर आप अच्छा कर्म करेंगे तो शनि की कृपा आप पर सदैव बनी रहेगी. लेकिन अगर आपके कर्म अच्छे नहीं हैं तो शनि देव के गुस्से से आपको कोई नहीं बचा सकता.
शनि देव को क्या नहीं पसंद
- शनि देव को उन लोगों से नफरत है जो पैसा पर घमंड करते हैं.
- शनि देव उन लोगों को दंड देते हैं जो लोग दूसरों को देखकर जलते हैं.
- काम से जी चुराना जिन लोगों की आदत बन जाता है उन लोगों को शनि देव पसंद नहीं करते.
- जो लोग जरुरतमंद लोगों की सहायता या सेवा नहीं करते उनको शनि देव की कृपा प्राप्त नहीं होती.
- दूसरों के साथ छल-कपट करने वाले लोगों को शनि देव का आशीर्वाद प्राप्त नहीं होता.
शनि देव गुस्से में क्या करते हैं?
- गुस्सा आने पर शनि देव लोगों को कर्म के अनुसार दंड देते हैं.
- आर्थिक रुप से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.
- पैसे की किल्लत से जूझना पड़ सकता है.
- बिजनेस और करियर में उतार-चढ़ाव की स्थिति का सामना करना पड़ सकता है.
- शनि देव के गुस्सा होने पर आपके बने हुए काम बिगड़ने लगते हैं.
- शनि देव के गुस्से के कारण आपके काम में रुकावटें आने लगती है. इसका मतलब है शनि देव आपसे नाराज हैं.
इन 2 राशियों पर रहती है शनि देव की कृपा
शनि देव मकर (Capricorn) और कुंभ (Aquarius) राशि के स्वामी हैं. कुंभ और मकर राशि वाले भाग्यशाली होते हैं.
इन राशि वालों को शनि देव की कृपा हमेशा बनी रहती है. इन राशियों पर शनिदेव की विशेष कृपा रहती है और शनिदेव की कृपा से इन लोगों को जीवन में परेशानियों का सामना कम करना पड़ता है.
साल 2024 में शनि देव कुंभ राशि में विराजमान हैं.
इन राशियों पर रहेगी शनि देव की कड़ी नजर
शनि देव अपनी राशि कुंभ में विराजमान हैं. अपनी राशि में रहने के कारण मकर, कुंभ, और मीन राशि वालों पर शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव रहेगा.
वहीं, कर्क और वृश्चिक राशि पर शनि की ढैय्या का असर रहेगा.
शनि की कड़ी नजर के कारण इन राशियों को करियर, आर्थिक रुप से और लव लाइफ में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.
शनि ढैय्या किसी भी राशि में ढाई साल तक रहती है. शनि के राशि परिवर्तन के साथ ही ढैय्या का प्रभाव खत्म हो जाता है. शनि का राशि परिवर्तन साल 2025 में होगा.
ये भी पढ़ें: Akshaya Tritiya 2024: विष्णु के छठे अवतार का जन्म, कृष्ण-सुदामा की मुलाकात, जानिए अक्षय तृतीया से जुड़ी 5 पौराणिक कथा
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)