Signature : व्यक्ति का स्वभाव उसकी हस्ताक्षर से झलकता है. अगल अगल तरीके से किये जाने वाले हस्ताक्षर गुण दोषों को परिलक्षित करते हैं. हस्ताक्षर करने के कौन-कौन से तरीके हैं तथा उनके आधार पर संबंधित व्यक्ति का व्यक्तित्व तथा व्यवहार कैसा होगा ? उसके विषय में आज बताएंगे.. 


1. हस्ताक्षर के नीचे एक रेखा : ऐसे व्यक्ति अपने आप में बहुत विश्वास से भरे होते हैं. वह हर काम को बहुत अच्छे तरीके से समाप्त करते हैं. उनका व्यक्तित्व बहुत ही अच्छा होता है. उनके भीतर स्वयं के लिए संचित करने की प्रवृत्ति होती है. जीवन की खुशियों में विश्वास रखने वाले होते हैं । 


2. हस्ताक्षर के नीचे दो बिन्दु : ऐसे लोग प्रेमी प्रवृत्ति के होते हैं. वह बहुत जल्दी लोगों के साथ घुलमिल जाते हैं. अपने स्वभाव को दूसरों के हिसाब से तुरंत परिवर्तित कर लेते हैं.  ऐसे लोग दूसरों के गुणों और सुंदरता की खुलकर प्रशंसा करते हैं. साथ ही स्वयं भी सुंदर और गुणवान बनने का सदैव प्रयास करते हैं.  


3. हस्ताक्षर के नीचे एक बिन्दु : ऐसे लोग का क्लासिकल आर्ट्स की तरफ अधिक झुकाव रहता है, स्वभाव में सरल तथा बहुत शांत होते हैं यदि आपने इनके विश्वास को तोड़ा अथवा इन पर विश्वास नहीं किया तो ऐसे व्यक्ति कभी भी आपको पीछे मुड़कर नहीं देखेंगे.  यह जितना भरोसा और समर्पण दूसरे के प्रति रखते हैं उससे ज्यादा की अपेक्षा करते हैं.  यह अपने वफादार लोगों के लिए कुछ भी करने को सदैव तैयार रहते हैं.   


4. हस्ताक्षर के नीचे बिन्दु या निचली रेखा नहीं : ऐसे जातक अपने ढंग से अपने जीवन को जी कर आनंदित होते हैं, इनको कोई व्यक्ति अपने अनुसार नहीं चला पाता है. नौकरी में भी यह अपने बॉस की बहुत अधिक नहीं सुन पाते हैं और बात आत्मसम्मान पर आ जाए तो यह अच्छी से अच्छी नौकरी छोड़ने में पल भी नहीं लगाते हैं. ऐसे जातक अच्छी प्रकृति के पाए जाते हैं, सफल होने के लिए सदैव प्रयासरत रहते हैं. इन्हें धन से ज्यादा सम्मान पसंद होते हैं.   


5. नाम तथा हस्ताक्षर के बीच असमानता : ऐसे जातक के स्वभाव को समझना सरल नहीं होता है. यह बहुत स्मार्ट होते हैं.  यह अपने प्रत्येक प्रकार के तथ्य को छिपाते हैं. सीधे-साधे ढंग से कभी कोई बात नहीं कहते हैं, कभी भी दूसरों के द्वारा कहीं गई बातों पर ध्यान नहीं देते हैं. कुल मिलाकर इन लोगों का स्वभाव अपने में ही रहने का होता है जैसे न किसी से लेना न किसी को देना. 


6. नाम तथा हस्ताक्षर के बीच समानता :  ऐसे लोग बुद्धिमान होते हैं, परंतु कभी ज्यादा सोचते नहीं. ऐसे लोग अपनी सोच तथा विचारों में ठीक उसी प्रकार से बदलाव ले आते हैं, जैसे हवा अपने बहाव की दिशा के अनुरूप बदलाव ले आती है. वह कभी नहीं सोचते हैं कि अमुक विशिष्ट वस्तु ठीक है या गलत. आप चापलूसी के द्वारा उन पर आसानी से विजय पा सकते हैं.


7. अक्षरों के सामान हस्ताक्षर : ऐसे जातक हमारे लिए बहुत दयालु होते हैं, अच्छा हृदय रखते हैं. स्वार्थी होते हैं लेकिन अपने प्रियजनों को बचाने के लिए अपने जीवन को बलिदान करने के लिए तत्पर रहते हैं, लेकिन ऐसे जातक बहुत अधिक सोचने वाले पाए गए हैं तथा अति शीघ्र क्रोध में आ जाते हैं. 


8. हस्ताक्षर में अपना पूरा नाम लिखना : ऐसे जातक बहुत दयालु, किसी भी प्रकार के वातावरण में अपने आप को समायोजित करने वाले तथा प्रत्येक प्रकार के व्यक्तियों से बात करने वाले होते हैं. ऐसे जातक अपने विचारों के मामले में सुदृढ़ तथा बहुत अधिक इच्छा शक्ति वाले होते हैं.


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


यह भी पढ़ें:
Astrology: लकी होती हैं ऐसी लड़कियां, जिनका नाम इन 'अक्षर' से शुरू होता है