एप्पल (Apple) का इवेंट जिसका इंतजार पूरी दुनिया करती है. कुछ ही देर में ये घड़ी आने वाली है. एप्पल अपने नए फोन का दीदार कराने जा रहा है. एप्पल ने अपने इस इवेंट को 'It's Glowtime' नाम दिया है. 


एस्ट्रोलॉजी के माध्यम से जानते हैं कि एप्पल का आज होने वाला इवेंट कैसा रहेगा और भविष्य में इसका क्या इंपैक्ट देखने को मिल सकता है. आज के इस इवेंट में ऐपल अपने लेटेस्ट आईफोन 16 सीरीज को लॉन्च करने जा रहा है. एप्पल इस सीरीज में iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max मॉडल्स शामिल हैं. 


एप्पल (Apple) अब तक अपने आईफोन के 17 लॉन्च इवेंट आयोजित कर चुका है. 9 सितंबर यानि आज एप्पल 18वां इवेंट लॉन्च कर रहा है. आईफोन लॉन्चिग इवेंट की शुरूआत एप्पल ने 2007 से की थी. इसके बाद से एप्पल सितंबर के महीने में आईफोन को लॉन्च करता आ रहा है. आईफोन को जनवरी, जून, अक्टूबर के महीने में भी एक-एकबार लॉन्च किया जा चुका है. लेकिन सबसे ज्यादा सितंबर के महीने में आईफोन को लॉन्च किया गया है.


जानकारी के मुताबिक एप्पल आईफोन 16 सीरीज को कैलिफोर्निया के क्यूपर्टिनो स्थित ऐपल पार्क में लॉन्च (Apple Event 2024) किया जा रहा है. भारतीय समय अनुसार आज रात 10:30 बजे इसे लॉन्च किया जाएगा. जबकि अमेरिकी समयानुसर प्रात: 10 बजे इसे लॉन्च किया जाएगा.


एप्पल आईफोन 16 सीरीज का भविष्य
इवेंट (Apple Event 2024) के अमेरिकी समयानुसर तुला लग्न की कुंडली बनती है. तुला लग्न का स्वामी शुक्र है, जिसका सीधा संबंध ग्लैमर, लग्जरी लाइफस्टाइल  और मंहगे गैजेट्स से है. एप्पल के आईफोन की बात करें तो ये तीनों ही बातें इसपर सटीक बैठती है. आईफोन के आज भी एक स्टेटस सिंबल और मंहगे गैजेट्स के तौर पर देखा जाता है. ज्योतिष के अनुसार एप्पल की लॉचिंग शुभ लग्न में हो रही है.


अन्य ग्रहों की बात करें तो दूसरे भाव में चंद्रमा,पंचम भाव में शनि,छठे भाव में राहु,अष्टम में गुरू, नवम में मंगल, ग्यारहवां भाव में सूर्य-बुध की युति और बाहरवें भाव शुक्र व केतु की युति बन रही है.


ग्रहों की स्थिति को देखने से प्रतीत होता है कि एप्पल आईफोन 16 सीरीज (iPhone 16) लोगों के बीच जगह बनाने में सफल रहेगा. लेकिन इसकी तकनीक लोगों को अधिक पसंद आएगी. इस फोन में A18 प्रो चिपसेट देने की बात कही जा रही है. ये तकनीक लोगों को पसंद आएगी. शनि पंचम भाव होने से ये तकनीक प्रोफेशनल लोगों के बीच अधिक लोग प्रिय हो सकती है.


साथ ही इस पर सूर्य और बुध के साथ मंगल की भी दृष्टि है, जिस कारण मीडिया,आईटी,इंजीनियरिंग, मेडिकल और कॉर्पोरेट आदि तकनीकी सेक्टर में काम करने वाले इसे अधिक पसंद करेंगे. इसके डिजाइन को लेकर लोगों में मिलीजुली प्रतिक्रिया देखने को मिल सकती है. लेकिन उपयोगिता के मामले में एडवांस साबित हो सकता है.


यह भी पढ़ें- Apple Event 2024 Live: क्या iPhone 16 Pro मॉडल्स में मिलेगा 48MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा? जानें लेटेस्ट अपडेट