Goga Navami 2023: भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि को गोगा नवमी का पर्व मनाया जाता है. इस दिन वाल्मीकि समाज के लोग इस त्योहार को मनाते है. वाल्मीकि समाज के आराध्य देव जाहरवीर के जन्मोत्सव के दिन गोगा नवमी का पर्व मनाया जाता है.


इस दिन नागों की पूजा का विधान. इस दिन वाल्मीकि समाज के लोग व्रत रखते हैं और अपनी संतान की लंबी आयु की कामना करते हैं. इस दिन व्रत करने से सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है.



राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में इस पर्व को बहुत धूम-धाम से मनाते हैं. गोगा देव को नागों का देवता कहा जाता है. ऐसा माना जाता है निसंतान दंपत्ति इस दिन अगर संतान प्राप्ति के लिए गोगा देव से प्रार्थना करते हैं या व्रत करते हैं तो उन्हें शुभ फल की प्राप्ति होती है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार गोगा देव के पास जहरीले सापों को वश में करने की शक्ति होती है. इसीलिए इस दिन उनकी पूजा करने से सर्प दोश से भी मुक्ति मिल जाती है और सांपो का डर भी दूर हो जाता है.


गोगा नवमी का व्रत 9 सितंबर, 2023 शुक्रवार के दिन रखा जाएगा. आइये जानते हैं इस दिन पूजा के शुभ मुहूर्त


गोगा नवमी के दिन पूजा का शुभ मुहूर्त (Goga Navami Pooja Shubh Muhurat)



  • इस दिन पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 7: 36 से लेकर 10:45 तक रहेगा. 

  • इसके बाद  दोपहर का मुहूर्त 12:19 मिनट से लेकर 1:53 तक रहेगा.

  • शाम के समय का शुभ मुहूर्त 5:01 से लेकर 6:35 मिनट तक रहेगा.


गोगा नवमी भोग (Goga Navmi Bhog)



  • गोगा नवमी के दिन खीर, चूरमे के लड्डू या गुलगुले का भोग लगाया जाता है.

  • इस दिन घोड़े को चनेकी दाल खिलाने का विधान है.


ये भी पढ़ें: Janmashtami 2023: जन्माष्टमी पर करें श्रीकृष्ण के इन महामंत्रों का जाप, दूर होगा जीवन का हर कष्ट


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.