Nag Panchami 2023 Date: कब है नाग पंचमी ? जानें नाग पंचमी की सही डेट और शुभ मुहूर्त
Nagpanchami 2023 Date: साल 2023 में किस दिन मनाई जाएगी नागपंचमी, जानें नाग पंचमी की सही डेट, शुभ मुहूर्त. यहां पढे़ं नाग पंचमी से जुड़ी विशेष बातें-
Nagpanchami 2023 Date: सावन मास में पड़ने वाली नागपंचमी, श्रवण मास की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि यानि 21 अगस्त 2023, सोमवार के दिन मनाई जाएगी. हर महीने पंचमी तिथि पर नाग देवता की पूजा की जाती है, लेकिन श्रवण मास में पड़ने वाली पंचमी तिथि को नाम पंचमी कहा जाता है. इस दिन नाग देवता या सर्प की पूजा करने का विशेष महत्व होता है.
नाग पंचमी शुभ मुहूर्त
- नाग पंचमी की तिथि 21 अगस्त 2023, सोमवार को रात 12:20 मिनट पर होगी,
- नाग पंचमी की तिथि का समापन 22 अगस्त 2023, मंगलवार को रात 2:00 बजे होगा.
- नाग पंचमी पूजा मुहूर्त- सुबह 5:53 मिनट से सुबह 8:30 बजे तक
सावन में महीने में सर्प और नाग की पूजा का विशेष महत्व बताया गया है. इस माह में शिव जी के प्रिय सर्प के दर्शन होना बेहद शुभ माना गया है. ऐसा माना गया है नाग पंचमी के दिन नाग देवता की पूजा की जाए तो धन-संपत्ति में वृद्धि होती है.
नाग पंचमी उपाय
अगर कोई जातक काल सर्प दोष से प्रभावित है तो नाग पंचमी के दिन चांदी के नाग-नागिन का जोड़ा बहती नदी में प्रवाहित करें, या किसी को दान करें, ऐसा करने से काल-सर्प दोष का प्रभाव खत्म हो जाता है. ऐसा माना जाता है जो व्यक्ति नाग पंचमी के दिन पूजा-अर्चना करता है उसे कभी भी नाग या सर्प के डसने का भय नहीं रहता .
नाग पंचमी के दिन क्या करें
- नाग पंचमी के दिन नाग को दूध से स्नान कराए और नाग का पूजन करें.
- इस दिन नाग को दूध पिलाने का भी विधान है.
- इस दिन नाग देवता को रोली, चंदन, हल्दी, फूल, दीप अर्पित करें.
- पूजा के बाद नाग देवता की आरती करें.
- पूजा के बाद आरती जरुर सुनें.
इन मूलांक वालों के लिए शुभ नहीं नया सप्ताह, कई चुनौतियों से होगा सामना
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.