Nag Panchami 2023 Date: नाग पंचमी 2023 कब है? जानें- डेट, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
Nag Panchami 2023 Kab Hai: नाग पंचमी एक बहुत ही प्रमुख त्योहार है. इस दिन नाग देवता की पूजा की जाती है. आइये जानते हैं इस साल कब मनाई जाएगी नाग पंचमी, जानें इस दिन का महत्व और शुभ मुहूर्त.
Nag Panchami 2023 Date Time: नाग पंचमी का पर्व पूरे देशभर में बड़ी ही धूम-धाम के साथ मनाया जाता है. हर साल नाग पंचमी श्रवण मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि में पड़ती है. इस साल नाग पंचमी 21 अगस्त 2023, सोमवार के दिन पड़ रही है.
हर महिने पंचमी तिथि के देव नाग देवता की पूजा की जाती है लेकिन श्रवण मास में पड़ने वाले शुक्ल पक्ष की नाग पंचमी को नाग देवता की पूजा का विशेष महत्व है. इस दिन नाम देवता या सर्प की पूजा की जाती है और उनको दूध से स्नान भी कराया जाता है साथ ही कई जगह उन्हें दूध भी पिलाया जाता है. नाग पंचमी के दिन नागों का दर्शन होना बहुत ही शुभ माना जाता है. हिंदु धर्म में नाग को सबसे अधिक महत्व दिया गया है.
नाग पंचमी का शुभ मुहूर्त
- पंचमी तिथि शुरु 21 अगस्त 2023 रात 12:20 मिनट शुरु
- पंचमी तिथि समाप्त 22 अगस्त 2023 रात 2.00 मिनट समाप्त
सावन का महिना शिव पूजा के लिए विशेष माना गया है. भोलेनाथ ही अराधना इस माह में करना सबसे उत्तम होता है. ऐसा माना गया है कि इस माह में नाग देवता की पूजा करने से धन-सपंत्ति में वृद्धि होती है.
काल सर्प दोष से मु्क्ति
- इस दिन रुद्राभिषेक करने से कालसर्प दोष से मुक्ति मिलती है.
- जिन जातकों की कुंडली में काल सर्प दोष है उनके लिए इस दिन पूजा करना बड़ा महत्व रखता है.
- कई लोगों तरक्की की राह पर आगे नहीं बढ़ पाते, ऐसा होता है काल सर्प दोष की वजह.
- इस दिन चांदी के नाग-नागिन नदी में प्रवाहित करें.
ये भी पढ़ें
बागेश्वर धाम सरकार ने मां के बारे में जो बताया उसे जान नहीं रोक पाएंगे अपने आंसू
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.