Sawan 2021: 22 अगस्त को समाप्त हो रहा है सावन का महीना, इसके बाद कौन सा महीना आरंभ होगा, जानें
Sawan End Date 2021 in India: सावन का महीना अब समाप्त होने जा रहा है. सावन का महीना कब समाप्त हो रहा है. आइए जानते हैं.

Sawan End Date 2021: सावन का पवित्र महीना समाप्त होने जा रहा है. सावन का महीना यानि श्रावण मास हिंदू कैंलेडर के अनुसार 25 जुलाई से आरंभ हुआ था. शास्त्रों में सावन मास को विशेष महत्व प्रदान किया गया है. धार्मिक दृष्टि से सावन मास को उत्तम माना गया है.
सावन का संपूर्ण महीना भगवान शिव को समर्पित है. इस महीने भगवान शिव की विशेष पूजा अर्चना की जाती है. मान्यता है कि इस मास में पूजा करने भगवान शिव की विशेष कृपा प्राप्त होती है. इसलिए सावन मास को भगवान शिव की पूजा के लिए श्रेष्ठ माना गया है.
सावन का महीना चातुर्मास का प्रथम महीना माना जाता है. पौराणिक मान्यता है कि चातुर्मास में भगवान विष्णु पृथ्वी लोक की समस्त जिम्मेदारियां भगवान शिव को सौंप कर शयन के लिए पाताल लोक में प्रस्थान करते हैं. सावन के मास में भगवान शिव माता पार्वती के साथ पृथ्वी लोक का भ्रमण करते हैं, और अपने भक्तों को आशीर्वाद प्रदान करते हैं. शिव भक्त वर्षभर सावन के महीने का इंतजार करते हैं.
सावन मास का आखिरी दिन (Sawan End Date 2021 in India)
पंचांग के अनुसार 22 अगस्त 2021 को सावन का आखिरी दिन है. इस दिन श्रावण मास की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि है. 23 अगस्त से भाद्रपद मास का आरंभ होगा. इस पूर्णिमा की तिथि को श्रावण पूर्णिमा भी कहते हैं. इस दिन से ही 40 दिनों का अष्टलक्ष्मी प्रयोग की पूजा आरंभ होती है. ये पूजा धन की कमी को दूर करने में सहायक मानी गई है.
श्रावण पूर्णिमा 2021 (Sawan Purnima 2021)
श्रावण पूर्णिमा यानि सावन पूर्णिमा के दिन चंद्रमा के दर्शन करना शुभ फलदायी माना गया है. इस दिन पितरों को तर्पण करने से भी शुभ फल प्राप्त होते हैं. पूर्णिमा के दिन पूजा और दान का भी विशेष महत्व बताया गया है.
Chanakya Niti: शत्रु को बिना लड़े ही पराजित करना चाहते हैं तो चाणक्य की इन बातों को जीवन में उतार लें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

