Leo Horoscope Weekly : इस सप्ताह आपको अपनी कर्मठता और आलस्य का संतुलन बनाकर चलना होगा. आराम भी बहुत आवश्यक है और जी तोड़ मेहनत करना भी बहुत जरूरी है इस सप्ताह यह संभव है कि जहां आपको आराम करना हो वहां आप अधिक मेहनत करने लगे और जहां आपको मेहनत करनी हो वहां आलस्य कर ले इसलिए आपको इस ओर ध्यान रखना होगा. भाग्य आपका साथ देंगे आपको प्रोफेशनल तरीके से इस सप्ताह की शुरुआत करनी है. इस मानसिकता के साथ आप कार्य करेंगे, आपको निश्चित रूप से लाभ होगा किंतु सप्ताह के अंत तक कुछ बड़े खर्चे भी आपका इंतजार कर रहे हैं. किसी जरूरतमंद की मदद करने का अवसर प्राप्त हो तो यथासंभव आपको मदद करनी चाहिए
करियर- कार्यक्षेत्र में पूरी एनर्जी लगानी चाहिए. संघर्ष का अनुभव होगा लेकिन जब परिणाम आएगा, तो आप सुखद महसूस करेंगे. अपने को अनावश्यक जगहों से डी फोकस करते हुए अपने लक्ष्य की ओर फोकस करना होगा, वहीं जो लोग सरकारी नौकरी में हैं उनको उच्च अधिकारियों के साथ बैठक करनी पड़ सकती है जिसमें थोड़ी सी भी लापरवाही आपकी क्लास लगा सकती है. व्यापारी वर्ग को सफलता मिलेगी सरकारी अधिकारियों से लाभ होगा जो लोग कीटनाशक से संबंधित व्यापार करते हैं उनके लिए यह सप्ताह मुनाफे भरा है. जो लोग भाई के सहयोग से व्यापार शुरू करना चाहते हैं, तो उन्हें आपसी तालमेल के विषय में दूरदर्शिता के साथ सोचना चाहिए.
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य में स्किन का ख्याल रखना चाहिए, यदि आपको किसी दवा से एलर्जी है तो बिना डॉक्टर की सलाह के कोई दवा न खाएं क्योंकि यह समय एलर्जी और इन्फेक्शन का है जिन लोगों को हल्का फीवर रहता है और कुछ समय बाद उतर जाता है ऐसे लोगों को डॉक्टर की सलाह से चेकअप कराना चाहिए, क्योंकि बीमारी की जड़ तक इस सप्ताह पहुंचना बहुत जरूरी है. जिन महिलाओं के बाल अधिक गिर रहे हैं, उन्हें इसे आम बात नहीं समझना चाहिए और डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए.
परिवार व सामाजिक- यदि किसी परिचित या रिश्तेदार का स्वास्थ्य खराब है, तो उनका हालचाल लें. ननिहाल पक्ष से कोई शुभ सूचना मिलने की संभावना बन रही है. यदि ननिहाल में जाने का अवसर मिले तो अवश्य जाना चाहिए और नाना और नानी को उनकी आवश्यकता के अनुसार उपहार देना चाहिए. आपके संपर्क में यदि कोई गरीब बच्चा पढ़ाई करने में सक्षम नहीं है, तो उसकी मदद करनी चाहिए. यह समय ज्ञान का दान करने के लिए सर्वोत्तम है. किसी पुराने मित्र के साथ संबंधों में खटास आ चुकी हो तो इस सप्ताह गिले-शिकवे दूर करके संबंध पुनः स्थापित करना अच्छा रहेगा. जीवनसाथी के लिए कुछ नई संभावनाएं की तलाश करनी पड़ सकती है.
यह भी पढ़ें:
Chanakya Niti : धन के मामले में 'चाणक्य' की इन बातों का जो रखता है ध्यान, वो कभी नहीं होता परेशान