हस्तरेखा: कौन सा करियर अपनाने पर मिलेगी सफलता, हाथों की लकीरों में छुपा है इस सवाल का जवाब
हाथों की रेखाएं हमें यह भी बताती है कि हमारे लिए कौन सा करियर बढ़िया रहेगा या किस क्षेत्र में हमें कामयाबी मिलेगी.
कौन सा काम करें या कौन सा करियर चुनें यह जीवन में यह एक बड़ा प्रश्न है. इस प्रश्न का उत्तर ढूंढनें में हमारी हाथों की लकीरें भी मददगार हो सकती हैं. हाथों की लकीरों में हमारा भाग्य छिपा होता है. हस्तरेखा विज्ञान में हाथ की लकीरों से व्यक्ति के भाग्य का विचार किया जाता है.
हाथों की रेखाएं हमें यह भी बताती है कि हमारे लिए कौन सा करियर बढ़िया रहेगा या किस क्षेत्र में हमें कामयाबी मिलेगी. हम आपको बताते हैं कि आपकी हाथ की लकीरों और आपके करियर में क्या संबंध है.
-जिनकी हथेली में सूर्य पर्वत उभरा हुआ हो उन्हें इलेक्ट्रॉनिक्स, विज्ञापन, पेंटिंग, डेकोरेशन, सरकारी नौकरी एवं सरकारी क्षेत्र से जुड़े काम में कामयाबी मिलती है.
-हथेली पर शुक्र पर्वत उभरा हुआ है तो ऐसे व्यक्ति को विज्ञापन, संगीत, कला, सजावट, रेडिमेड कपड़ों के कारोबार या ब्यूटी इंडस्ट्री में करियर बनाना चाहिए.
-अगर दोनों हथेली में बुध पर्वत का स्थान अधिक उभरा है तो ऐसे लोगों के व्यवसाय में सफल होने की संभावना ज्यादा होती है. बुध पर्वत के अच्छी स्थिति में होने से बैंकिंग, वाणिज्य, लेखन, पत्रकारिता, वकालत, विज्ञान और दवाइयों के कारोबार जैसे क्षेत्रों में भी जाया जा सकता है.
-जिनकी हथेली में गुरु पर्वत उभरा हुआ है वे शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा कर सकते हैं. इनके लिए प्रबंधन, इंजीनियरिंग, चिकित्सा, राजनीति, सरकारी क्षेत्र में बड़े अधिकारी, शिक्षक या ज्योतिष का क्षेत्र बढ़िया रहेगा.
-हथेली में अगर चंद्र पर्वत उभरा हुआ होता है तो ऐसे व्यक्ति संगीत, कला, लेखन, पत्रकारिता, रंग मंच, साहित्य एवं टूर एण्ड ट्रैवल्स के क्षेत्र में कामयाब होते हैं.
-जिनकी हथेली में मंगल पर्वत उभरा हुआ हो उन्हें सेना, पुलिस, सुरक्षा एजेंसी, खेल, जमीन से जुड़ा कारोबार, एवं खनन आदि के क्षेत्र में जाना चाहिए.
-अगर हथेली में कोई रेखा हथेली के अंतिम सिरे से चलकर छोटी उंगली तक पहुंचती है तो इसका मतलब है कि आप को व्यापार जगत में बड़ी कामयाबी हासिल हो सकती है.
यह भी पढ़ें: