White Aak Plant: 'मदार' का पौधा लगाने से घर में आती है बरकत, दूर होती हैं परेशानियां
White Aak Plant: घर में आक का पौधा लगाना बेहद शुभ माना जाता है. मान्यता है कि आक के पौधे से घर की सुख-समृद्धि में वृद्धि आती है. आइये जानें सफ़ेद आक के पौधे के लाभ-

White Aak Plant: हिंदू धर्म में आक का पौधा बहुत पवित्र और शुभ माना जाता है. इस पौधे की पूजा का भी विधान है. मान्यता है कि इस पौधे से भगवान शिव और भगवान गणेश की पूजा करने से कई लाभ होते हैं और घर में सकारात्मकता आती है. आइये जानें ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस पौधे को घर में लगाने क्या फायदे हैं?
सफ़ेद आक के पौधे के लाभ
आक के पौधे पर होता है गणेशजी वास
धार्मिक दृष्टि से आक का पौधा बहुत ही महत्वपूर्ण होता है. मान्यता है कि आक के पौधे पर भगवान गणेश का वास होता है तथा ये पौधा भगवान शिव को बेहद प्रिय है. आक का पौधा दो रंगों -सफ़ेद और काला होता है. मुख्य रूप से इस पौधे का इस्तेमाल तांत्रिक क्रियाओं के लिए किया जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, आक के पौधे की जड़ें वहीं जाती हैं जहां गणपति जी निवास करते हैं. मान्यता यह भी है कि आक के पौधे की विधि-विधान से पूजा की जाए तथा इसे घर में रखा जाये तो विशेष लाभ होता है.
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इसे शुभ मुहूर्त में लाकर घर में लगाये. विधिवत पूजा करें. पूजा के दौरान भगवान गणपति के मंत्रों का जाप करें तो भगवान गणपति और शिव दोनों की कृपा बरसती है.
आक का पौधा घर में लाता है सुख-समृद्धि
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, आक का पौधा घर के सामने लगाना चाहिए और इनकी जड़ों को गणेश भगवान की नियमित पूजा में अर्पित करना चाहिए. मान्यता है कि ऐसा करने से गणेश भगवान भक्तों का घर धन –दौलत, सुख-समृद्धि से भर देते हैं तथा भक्तों को त्रिसुख यानी जीवन के सभी सुख प्राप्त होते हैं.
वास्तु के अनुसार आक का पौधा किस दिशा में लगाएं?
वास्तुशास्त्र के मुताबिक़, आक का पौधा दक्षिण-पूर्व के बीच दिशा में लगाया जाना चाहिए. इसके अलावा इसे दक्षिण या उत्तर दिशा में लगाया जा सकता है. आक का पौधा इस प्रकार से लगाया जाना चाहिए कि जब भी आप घर से बाहर निकलें, तो यह आपके दाहिनी ओर पड़े.
वास्तु के अनुसार, आक का पौधा किसी भी शुभ दिन जैसे पूर्णिमा, एकादशी, मंगल या सोमवार को लगाना चाहिए. इससे घर में धन का आगमन बना रहता है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
