Abir Totke: शुक्रवार को मां काली को चढ़ा दें ये सफेद चीज, खुल जाएंगे तरक्की के रास्ते
Abeer Totke: पूजा या शुभ काम में अबीर का इस्तेमाल किया जाता है. खासतौर पर शिव पूजा में अबीर का उपयोग किया जाता है. आइए जानते हैं अबीर के उपाय और उससे मिलने वाल फायदे.
Abeer Totke, Upay: ज्योतिष शास्त्र में कई समास्याओं का समाधान बताया गया है. व्यक्ति जब मुश्किल दौर से गुजर रहा हो और हर तरफ से जब निराशा हाथ लगती है तो वो कई ऐसे टोटके करता है जिससे उसके दोष दूर हो सकें. पूजा-पाठ से लेकर कई ऐसे उपाय है जो आपको हर कठिनाईयों का सामना करने की शक्ति देते और कार्य में सफलता हासिल होती है. ऐसे ही उपाय है अबीर के. अबीर अभ्रक का गुलाबी और सफेद चूर्ण होता है. पूजा या शुभ काम में अबीर का इस्तेमाल किया जाता है. खासतौर पर शिव पूजा में अबीर का उपयोग किया जाता है. आइए जानते हैं अबीर के उपाय और उससे मिलने वाल फायदे.
अटका हुआ काम
लंबे समय से कोई काम रुका हो तो अबीर का टोटका फलदायी हो सकता है. मान्यता है कि 11 सोमवार तक लगातार सफेद अबीर भोलेनाथ और उनके वाहन नंदी को गुप्त तरीके से अर्पित करें. ऐसा करने से आपके कार्य जल्द पूर्ण हो जाएंगे.
गंभीर बीमारी
अगर परिवार का सदस्य गंभीर बीमारी से पीड़ित है तो शुक्रवार के दिन माता काली के चरणों में श्वेत अबीर अर्पित करें. माना जाता है कि मां काली की कृपा से इससे सेहत में जल्द सुधार हो सकता है.
नौकरी में तरक्की
कई बार अच्छी शिक्षा होने और मेहनत करने के बाद भी नौकरी में सफलता नहीं मिल पाती. इसके पीछे ग्रहों की भी अहम भूमिका होती है. ऐसे में मंगलवार के दिन हनुमान मंदिर में पीपल के पेड़ के नीचे सफेद अबीर और पान का बीड़ा रख दें. कहते हैं कि इससे उन्नति के रास्ते खुलती है और नौकरी से संबंधित दिक्कते दूर होती हैं.
शुभ कार्य से पहले
किसी विशेष काम की शुरुआत से पहले एक चांदी के डिब्बे में सफेद अबीर डालकर इसे पूजा स्थान पर रख दें. मान्यता है कि ऐसा करने से शुभ कार्य में बाधाएं नहीं आती और बिना किसी रुकावट के शांती पूर्वक काम हो जाते हैं.
Chaturmas 2022: चातुर्मास में क्यों नहीं खानी चाहिए ये 4 चीजें, मानेंगे तो फायदे में रहेंगे
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.