Ganesha Chaturthi 2021: 10 सितंबर से आरंभ हो रहा है गणेश उत्सव, जानें पूजा मुहूर्त और गणेश विसर्जन की डेट
Ganesh Chaturthi 2021 Date: सितंबर का महीना खास है. गणेश चतुर्थी का पर्व भी सितंबर माह में ही मनाया जाएगा. गणेश चतुर्थी का पर्व भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाएगा.
![Ganesha Chaturthi 2021: 10 सितंबर से आरंभ हो रहा है गणेश उत्सव, जानें पूजा मुहूर्त और गणेश विसर्जन की डेट Why Do We Celebrate Ganesh Chaturthi And in 2021 Ganesh Chaturthi Will Be Celebrated On Which Date Ganesha Chaturthi 2021: 10 सितंबर से आरंभ हो रहा है गणेश उत्सव, जानें पूजा मुहूर्त और गणेश विसर्जन की डेट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/07/9cc55de51f7d69bc058e37a8d80e44fc_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ganesh Chaturthi 2021 Date: गणेश महोत्सव की तैयारियां पूरे देश में आरंभ हो चुकी हैं. गणेश महोत्सव का पर्व गणेश चतुर्थी से आरंभ होगा. ये पर्व महाराष्ट्र सहित पूरे भारत में मनाया जाता है. पंचांग के अनुसा सितंबर के महीने में गणेश चतुर्थी का पर्व कब पड़ रहा है आइए जानते हैं.-
गणेश चतुर्थी 2021 कब है?
पंचांग के अनुसार गणेश चतुर्थी का पर्व 10 सितंबर 2021, शुक्रवार को भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाएगा. इस दिन चित्रा नक्षत्र रहेगा और ब्रह्म योग रहेगा.
गणेश महोत्सव 2021 कब से आरंभ होगा?
गणेश चतुर्थी की तिथि से ही गणेश महोत्सव का आरंभ माना जाता है. इस वर्ष 10 सितंबर 2021 से गणेश महोत्सव आरंभ होगा और पंचांग के अनुसार 19 सितंबर 2021, रविवार को भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी की तिथि को गणेश महोत्सव का समापन होगा. गणेश महोत्सव का पर्व 10 दिनों तक मनाया जाता है.
गणेश चतुर्थी क्यों मनाते हैं?
पौराणिक मान्यता है कि भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी की तिथि पर कैलाश पर्वत से माता पार्वती के साथ गणेश जी का आगमन हुआ था. इसी कारण इस दिन गणेश चतुर्थी के रूप में मनाया जाता है. स्कंद पुराण, नारद पुराण और ब्रह्म वैवर्त पुराण में गणेश जी का वर्णन मिलता है. भगवान गणेश बुद्धि के दाता है. इसके साथ ही उन्हें विघ्नहर्ता भी कहा गया है, जिसका अर्थ होता है. संकटों को हरने यानि दूर करने वाला. इस पर्व को विनायक चतुर्थी और विनायक चविटी के नाम से भी जाना जाता है.
गणेश चतुर्थी 2021
गणेश चतुर्थी- 10 सितंबर, 2021
मध्याह्न गणेश पूजा मुहूर्त- प्रातः 11:03 से दोपहर 01:32 बजे तक
चतुर्थी तिथि शुरू- 10 सितंबर 2021, को दोपहर 12:18 बजे
चतुर्थी तिथि समाप्त- 10 सितंबर 2021, को रात 09:57 बजे
गणेश महोत्सव आरंभ- 10 सितंबर, 2021
गणेश महोत्सव समापन- 19 सितंबर, 2021
गणेश विसर्जन- 19 सितंबर 2021, रविवार
Radha Ashtami 2021: राधा अष्टमी कब है? जानें इस पर्व का महत्व, शुभ मुहूर्त और पूजा की विधि
भाद्रपद मास का 'कृष्ण' पक्ष हो रहा है समाप्त, जानें भादो शुक्ल के व्रत और पर्व
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)