Gemstone: बॉलीवुड के भाईजान जिनके स्टारडम के आगे सब बच्चे हैं. सलमान खान अपनी एक्टिंग के साथ साथ विवाद को लेकर भी चर्चा में रहते हैं. इन सब में सलमान के साथ एक चीज जो हमेशा उनके साथ रहती है, वो है उनका नीले रंग का ब्रेसलेट जो सलमान खान के हाथों में हमेशा रहता है. आखिर इस ब्रेसलेट में ऐसा क्या है जो सलमान खान की भी पसंद बना हुआ है, आइए जानते हैं. 


सलमान खान (Salman Khan) सालों से अपने हाथ में नीले रंग का ब्रेसलेट पहने हुए है. दरासल सलमान को ये ब्रेसलेट उनके पापा सलीम खान ने गिफ्ट किया था. सलमान के मुताबिक ये ब्रेसलेट उनके लिए लकी है. जिस वजह से वो उस ब्रेसलेट को हमेशा पहने रहते हैं. 


ब्रेसलेट की खासियत क्या है? (Salman Khan Bracelet)
दरासल सलमान खान के हाथों में जो ब्रेसलेट है, उसको रत्न को फिरोजा रत्न (Turquoise gemstone) कहते हैं. फिरोजा रत्न का उपयोग ताबीज, अंगूठी और ब्रेसलेट बनाने के काम आता है. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक फिरोजा (Firoza) गुरु ग्रह का रत्न होता है. इसको धारण करने से व्यक्ति के जीवन में सुख-समृद्धि और खुशहाली आती है. फिरोजा रत्न को गुडलक का प्रतीक माना जाता है. फिरोजा रत्न को धारण करने से आर्थिक स्थिति में सुधार आता है. मानसिक तनावों से मुक्ति मिलती है. 


क्या ये रत्न बुरी नजर से बचाता है? (Protect From Evil Eye)
फिरोजा पत्थर आध्यात्मिक गुणों से भरा रत्न है. जिसको पहनने का मकसद बुरी नजरों से बचना होता है. इस रत्न को लेकर कहा जाता है कि इसे पहनने से ये बुरी नजर और नकारात्मक शक्तियों को अपने ऊपर ले लेता है. इस रत्न को धारण करने से व्यक्ति की हर बुरी चीज से रक्षा होती है. इस रत्न का रंग नीला होता है. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक अगर व्यक्ति को कोई चीज सता रही है या नकारात्मक ऊर्जा हावी हो रही है, तो ऐसे मौके पर फिरोजा रत्न पहनने की बात कही जाती है. 


फिरोजा ग्रह का संबंध किस ग्रह से होता है? 
फिरोजा (Turquoise gemstone) मुख्य रूप से दो ग्रहों बुध और केतु से संबंधित होता है. बुध ग्रह को शुभता का प्रतीक माना जाता है और केतु ग्रह को अशुभता का प्रतीक माना जाता है. फिरोजा रत्न को धारण करने का मतलब आपको अच्छे कर्मो के प्रति प्रेरित होना चाहिए. बुरे काम करने से फिरोजा रत्न का प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है. 


यह भी पढ़ें- कार्तिक पूर्णिमा पर किस ग्रह की बदल रही है चाल, इन राशियों को बचकर रहना होगा