World Cup 2023: भारत की मेजबानी में हो रहे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का मैच अब अधिक रोमांचक हो गया है. फिलहाल साउथ अफ्रीका और भारतीय क्रिकेट टीम 12-12 अंक के साथ लगभग सेमीफाइनल में अपना रास्ता पक्का कर चुके हैं. सेमीफाइन में चार टीमें पहुंचेंगी. ऐसे में तीसरे और चौथ नंबर की टीमों के लिए सेमीफाइनल तक पहुंचने का जंग जारी है.

वर्ल्ड कप 2023 के लिए आज गुरुवार, 02 नवंबर को इंडिया क्रिकेट टीम अपना सेमीफाइनल टिकट पक्का करने लिए मैदान में उतरेगी और श्रीलंका क्रिकेट टीम से भिड़ेगी. वर्ल्ड कप के लिए यह भारतीय क्रिकेट टीम का 7वां मैच है. इससे पहले सभी छह मैचों में टीम इंडिया अजेय रही है. आज की जीत के बाद इंडिया टीम सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी. ऐसे में आज का मैच भारत के लिए अधिक महत्वपूर्ण हो जाता है.

बता दें कि,अब तक हुए छह मैचों में टीम इंडिया ऑस्ट्रलिया, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड क्रिकेट टीम को शिकस्त दे चुकी है. अब आज पड़ोसी देश श्रीलंका के साथ भारत का मुकाबला मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में होगा.

क्यों खास है वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium)

भारत और श्रीलंका के बीच इस स्टेडियम में अब तक कुल 167 वनडे खेले जा चुके हैं, जिसमें भारतीय टीम को कुल 98 मैच में जीत मिली है. मुबंई के वानखेड़े स्टेडियम में ही महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने 02 अप्रैल 2011 को श्रीलंका टीम को हराकर दूसरी बार वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. अब उस मैच के बाद वर्ल्ड कप के लिए एक बार फिर 12 साल बाद उसी मैदान में जब ये दोनों टीमें भिड़ेंगी तो मुकाबला दिलचस्प होगा. ऐसे में यह भी जानना जरूरी हो जाता है कि, आज जब भारत और पड़ोसी देश श्रीलंका का मैच होगा, तब ग्रह-नक्षत्रों की चाल कैसी रहने वाली है.

दरअसल हिंदू धर्म में किसी भी कार्य के लिए शुभ-अशुभ मुहूर्त, ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति आदि को बहुत महत्वपूर्ण माना गया है. इसलिए शुभ और महत्वपूर्ण कार्यों के लिए शुभ योग, मुहूर्त और नक्षत्रों को ध्यान में रखा जाता है. जानते हैं आज 02 नवंबर को जब भारत और श्रीलंका क्रिकेट टीम मैदान में एक-दूसरे के खिलाफ उतरेंगी तो ऐसे में ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति क्या रहेगी. आइए जानते हैं 02 नवंबर 2023 का पंचांग (Aaj Ka Panchang)-

02 नवंबर 2023 का पंचांग (02 November 2023 Panchang in Hindi)

02 नवंबर 2023 को भारत-श्रीलंका के बीच मुकाबला होगा. इस दिन गुरुवार रहेगा और कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि है. आज पूरे दिन आद्रा नक्षत्र और दोपहर 01:14 के बाद पूरे दिन तक सिद्धि योग रहेगा. चंद्रमा का संचार आज मिथुन राशि में होगा. आज का पंचांग जानने के लिए पंचांग पर क्लिक करें.

आज का शुभ मुहूर्त (Aaj Ka Shubh Muhurat)

  • आद्रा नक्षत्र: सुबह 4 बजकर 36 मिनट से अगले दिन 05 बजकर 57 मिनट तक.
  • शिव योग: दोपहर 01 बजकर 13 मिनट तक.
  • सिद्ध योग: दोपहर 01 बजकर 14 मिनट से अगले दिन 12 बजकर 53 मिनट तक.
  • अभिजीत मुहूर्त: सुबह 11 बजकर 42 मिनट से 12 बजकर 30 मिनट तक.
  • त्रिपुष्कर योग: सुबह 05 बजकर 40 मिनट से शाम 07 बजकर 41 मिनट तक

आज का अशुभ मुहूर्त (Aaj Ka Ashubh Muhurat)

  • राहुकाल: दोपहर 01 बजकर 27 मिनट से 02 बजकर 51 मिनट तक.
  • गुलिक काल: सुबह 09 बजकर 20 मिनट से 10 बजकर 42 मिनट तक.
  • यम गण्ड: सुबह 06 बजकर 34 मिनट से 07 बजकर 57 मिनट तक
  • दुर्मुहूर्त: सुबह 10 बकर 14 मिनट से 10:58 तक, दोपहर 02 बजकर 39 मिनट से 03 बजकर 23 मिनट तक
  • कंटक: दोपहर 02 बजकर 39 मिनट से 03 बजकर 23 मिनट तक
  • कालवेला/अर्द्धयाम: शाम 04 बजकर 20 से 04 बजकर 51 मिनट तक
  • दिशाशूल: दिक्षण दिशा

भारत-श्रीलंका मैच के दिन बनने वाले ज्योतिषीय योग

गुरुवार 02 नवंबर 2023 को जब भारत और श्रीलंका क्रिकेट टीम के बीच मुकाबला होगा तब ग्रहों की चाल भी विशेष रहने वाली है. आज ग्रहों की स्थिति से ये योग बन रहे हैं-

1. वाशि योग
2. आनन्दादि योग
3. सनफा योग
4. पराक्रम योग
5. बुधादित्य योग
6. सर्वार्थसिद्धि योग
7. शिव योग

वहीं आज यानी 02 नवबंर 2023 को वृषभ राशि, सिंह राशि, वृश्चिक राशि और कुंभ राशि के जातकों को शश योग का लाभ मिलेगा, इसके साथ ही 02 नवंबर को चंद्रमा बुध ग्रह की राशि मिथुन में संचार करेंगे.


भारत-श्रीलंका टीम-India vs Sri Lanka Team 11
टीम इंडिया (India Team 11) टीम श्रीलंका (Sri Lanka Team 11)
रोहित शर्मा (कप्तान) पाथुम निसंका
शुभमन गिल दिमुथ करुणारत्ने
विराट कोहली कुसल मेंडिस (कप्तान,विकेटकीपर)
श्रेयस अय्यर सदीरा समरविक्रमा
केएल राहुल (विकेटकीपर) चरिथ असलांका
सूर्यकुमार यादव दुषान हेमंथा
रवींद्र जडेजा एंजेलो मैथ्यूज
कुलदीप यादव महीश तीक्ष्णा
मोहम्मद शमी कासुन राजिथा
जसप्रीत बुमराह दुष्मंथा चमीरा
मोहम्मद सिराज दिलशान मदुशंका

ये भी पढ़ें: November Arthik Rashifal 2023: नवंबर में इन राशियों की होगी बल्ले, धन-दौलत से भर जाएगा घर

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.