World Smile Day 2023: हम जब भी खुश होते हैं तो चेहरे पर स्वाभाविक रूप से मुस्कान आ जाती है. इसलिए मुस्कुराहट व्यक्ति के स्वाभाविक गुणों का ही एक हिस्सा है. मुस्कुराते हुए हर व्यक्ति खूबसूरत दिखता है और स्वास्थ्य के लिए भी इसे लाभकारी बताया गया है.


आपकी मुस्कुराहट केवल आपके लिए ही नहीं बल्कि दूसरों के लिए भी खास होती है. क्योंकि आप अपने मुस्कुराते हुए चेहरे से दूसरों का दिन बना सकते हैं और उदास लोगों को भी खुश कर सकते हैं. लोगों को उनके जीवन में मुस्कुराहट के महत्व को समझाने के उद्देश्य से ही हर साल अक्टूबर के पहले शुक्रवार को विश्व मुस्कुराहट दिवस या वर्ल्ड स्माइल डे (World Smile Day 2023) के रूप में मनाया जाता है.


विश्व मुस्कान दिवस (World Smile Day)


विश्व मुस्कान दिवस हर साल अंतर्राष्ट्रीय रूप से अक्टूबर माह के पहले शुक्रवार के दिन को मनाया जाता है, जोकि इस साल 06 अक्टूबर को है. इस दिन को मनाने का उद्देश्य मुस्कुराने और मूड को सुधारना है. 1999 में पहली बार विश्व मुस्कान दिनस मनाया गया था. इस दिन को मनाए जाने का आईडिया मैसाचुसेट के कमर्शियल आर्टिस्ट हार्वे बाल ने दिया था.


मुस्कुराहट में बताती है आपकी पर्सनैलिटी (Smile Personality)


मुस्कुराना भले ही स्वाभाविक है, लेकिन इसी के साथ मुस्कुराहट से आपके स्वभाव के बारे में भी पता चलता है, क्योंकि ज्योतिष की शाखा सामुद्रिक शास्त्र (Samudrika Shastra) में बताया गया है कि, व्यक्ति के हंसने या मुस्कुराने के तरीके से उसके व्यक्तित्व के बारे में पता चलता है. यही कारण है कि हर व्यक्ति की मुस्कान एक दूसरे से अलग होती है. आइये जानते हैं आपके व्यक्तित्व के बारे में क्या कहती है आपकी मुस्कुराहट.



  • रुक-रुक कर मुस्कुराना-
    कुछ लोग खुलकर नहीं मुस्कुराते या हंसते बल्कि ये रुक-रुक कर हंसते हैं. ये लोग कुछ सेकंड के लिए मुस्कुराएंगे फिर अपनी मुस्कुराहट को छिपा लेंगे और फिर से दोबारा मुस्कुराएंगे. हालांकि ऐसे लोगों को देखकर बहुत अजीब भी लगता है और यह साफ पता चल जाता है कि, ये अपनी मुस्कुराहट को ना चाहते हुए भी रोकने या छिपाने का प्रयास कर रहते हैं. सामुद्रिक शास्त्र की माने तो, ऐसे लोगों की मानसिक शक्ति कमजोर होती है और ऐसे लोग किसी काम में जल्दी सफल नहीं होते.

  • हर बात पर मुस्कुराना-
    कुछ लोग हर बात पर मुस्कुरा देते हैं. ये लोग ऐसे होते हैं जो कुछ कहने के बजाय केवल मुस्कुरा कर ही अपनी प्रसन्नता को जाहिर कर देते हैं. सामुद्रिक शास्त्र में ऐसे लोगों के बारे में बताया गया है कि, ये शांत स्वभाव के होते हैं और विपरीत परिस्थितियों में भी धैर्य के साथ काम लेते हैं. ऐसे लोग गंभीर, भरोसेमंद और समझदार होते हैं.

  • सच्ची मुस्कान-
    जब व्यक्ति सच्ची मुस्कान देता है यानी उसके भीतर से किसी बात को सोचकर चेहरे पर अपने आप मुस्कान आ जाती है तो ऐसे में वह आत्मविश्वास से भरा होता है. ऐसी मुस्कुराहट यह दर्शाती है कि, आप खुद के साथ कितना सहज महसूस करते हैं और आप सकारात्मक व्यक्तित्व वाले इंसान हैं. ऐसे लोगों की विशेष विशेषताएं यह होती है कि ये मिलनसार होते हैं और अपने जीवन की चुनौतियों को संभालने में भी पूरी तरह से सक्षम होते हैं.

  • आकर्षक मुस्कान होती-
    आकर्षक मुस्कान व्यक्ति के सरल और नरम स्वभाव को दर्शाती है. ऐसे लोगों में बेहद मित्रवत का गुण होता है. ये लोग दूसरों से जुड़ने के लिए खुले विचारों के होते हैं.


ये भी पढ़ें: Mole on body: हथेली और शरीर के इन हिस्सों पर है तिल, तो जानें क्या होगा आपका भविष्य


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.