Goodbye 2022, Planet Transit in Sagittarius and Capricorn: ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों का राशि परिवर्तन काफी महत्त्व रखता है. ग्रहों के राशि परिवर्तन से सभी 12 राशियां प्रभावित होती है. कुछ पर इनका सुखद परिणाम होता है तो कुछ राशियों के लिए यह ग्रह गोचर नुकसानदायक भी हो सकता है.
साल 2022 का आखिरी महीना दिसंबर शुरू हो गया है. ज्योतिष की दृष्टि में साल 2022 काफी महत्वपूर्ण रहा. इस साल के अंत में धनु और मकर राशि में ग्रहों की विशेष हलचल रही. आइये जानें धनु और मकर राशियों में क्या हलचल हुई?
दिसंबर 2022 में धनु राशि में ग्रहों का बड़ा उथल-पुथल
ज्योतिष शास्त्र में धनु, राशि चक्र की नौवीं राशि है. इसे धन, प्रेरणा, बुद्धि और सौभाग्य का प्रतीक माना गया है. ज्योतिष गणना के मुताबिक, बुध ग्रह 3 दिसंबर 2022 को वृश्चिक राशि से निकलकर धनु राशि में प्रवेश कर गए हैं. ये यहां पर 28 दिसंबर बुधवार को सुबह 06 बजे तक रहेंगे. उसके बाद ये मकर राशि में गोचर करेंगे. यहां पर बस 2 दिन रहकर 30 दिसंबर दिन शुक्रवार को रात 11 बजकर 11 मिनट पर बुध ग्रह पुनः धनु राशि में प्रवेश कर जायेंगे.
इतना ही नहीं शुक्र भी 5 दिसंबर दिन सोमवार को शाम 06 बजकर 07 मिनट पर वृश्चिक राशि से धनु राशि में प्रवेश करेंगे. इतने के बाद अभी धनु राशि में ग्रहों की हलचल खत्म नहीं हुई. शुक्र गोचर के 12वें दिन यानी 16 दिसंबर 2022 को ग्रहों के राजा सूर्य भी वृश्चिक राशि से ही निकलकर धनु राशि में प्रवेश करेंगे. सूर्य के धनु राशि में प्रवेश से जहां बुधादित्य योग का निर्माण होगा. वहीं धनु संक्रांति भी बनेगी. सूर्य धनु राशि में करीब एक माह संचरण करेंगे. इस तरह से पूरा दिसंबर धनु राशि ग्रहों के खेल का मैदान बना रहेगा.
दिसंबर 2022 में मकर राशि में ग्रहों की बड़ी
बुध 28 दिसंबर को मकर राशि में प्रवेश करेंगें. यहां पर पहले से ही शनि मार्गी अवस्था में संचरण कर रहें है. शनि मकर राशि में जून 2022 में प्रवेश किये थे और जुलाई 2022 में वक्री हुए. उसके बाद पुनः 23 अक्टूबर को मार्गी हुए. इस तरह से मकर राशि भी ग्रहों का प्रवेश और चाल परिवर्तन का हब बना रहा.
यह भी पढ़ें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.