Goodbye 2022, Year Ender 2022 Diwali: इस बार दिवाली 24 अक्टूबर 2022 को मनाई गई. इसके अगले दिन 25 अक्टूबर को सूर्य ग्रहण लगा. अर्थात सूर्य ग्रहण के छाये में दिवाली का पर्व मनाया गया. सूर्य ग्रहण के कारण दिवाली अगले दिन मनाई जाने वाली गोवर्धन पूजा की तिथि में परिवर्तन करना पड़ा. गोवर्धन पूजा 25 अक्टूबर के बजाय 26 अक्टूबर को मनाई गई. यह घटना 27 वर्ष बाद घटित हुई.


दिवाली 2022 पर सूर्य ग्रहण की छाया


पंचांग के अनुसार दिवाली कार्तिक माह की अमावस्या को मनाई जाती है. इस बार दिवाली 24 अक्टूबर को मनाई गई. इसके अगले दिन यानी 25 अक्टूबर दिन मंगलवार को सूर्य ग्रहण लगा. यह सूर्य ग्रहण भारतीय समानुसार 25 अक्टूबर को दोपहर बाद 2 बजकर 29 मिनट से शुरू होकर शाम 6 बजकर 32 मिनट समाप्त हुआ. यह सूर्य ग्रहण 4 घंटे 3 मिनट की अवधि का था. भारत में यह सूर्य ग्रहण करीब शाम 4 बजे से दिखाई दिया.


सूर्य ग्रहण इन राशियों पर रहा सबसे अधिक प्रभाव


दिवाली 2022 के बाद लगने वाला सूर्य ग्रहण आंशिक सूर्य ग्रहण रहा और भारत में कुछ स्थानों पर ही दिखाई दिया. पंचांग के अनुसार, यह सूर्य ग्रहण तुला राशि और स्वाति नक्षत्र में लगा था.


ज्योतिषीय दृष्टि से यह सूर्य ग्रहण बहुत ही महत्वपूर्ण था क्योंकि ग्रहण के दौरान सूर्य सहित तीन ग्रह चंद्रमा, शुक्र और केतु भी तुला राशि में थे. तुला राशि पर राहु और शनि की दृष्टि भी थी. ऐसे में तुला राशि के साथ कन्या, वृषभ और मिथुन राशि वालों पर सूर्य ग्रहण का सबसे ज्यादा प्रतिकूल प्रभाव वाला था. जिन लोगों का जन्म स्वाति नक्षत्र में हुआ हो और तुला राशि के हों. उन्हें यह सूर्य ग्रहण देखना वर्जित माना गया.


यह भी पढ़ें 


Budh Gochar 2022: बुध गोचर से इनके शुरू होंगे बुरे दिन, न करें फिजूलखर्ची, वरना पाई-पाई के लिए तरसेगें


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.