Grahan 2023: चंद्र ग्रहण और सूर्य दोनों खगोलीय घटनाएं हैं जो चंद्रमा, पृथ्वी और सूर्य की स्थिति के कारण बनती हैं. जब पृथ्वी सूर्य और चंद्रमा के बीच में आ जाती है तब चंद्र ग्रहण होता है. इस स्थिति में, पृथ्वी की छाया चंद्रमा पर पड़ती है और चंद्रमा आंशिक या पूर्ण रूप से अदृश्य हो जाता है. वहीं सूर्य ग्रहण तब होता है जब सूर्य और पृथ्वी के बीच में चंद्रमा आ जाता है. चंद्र ग्रहण साल में लगभग दो बार होता है, जबकि सूर्य ग्रहण साल में तीन से पांच बार होता है.
ग्रहण को धर्म और ज्योतिष दृष्टिकोण से बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. जल्द ही साल 2024 का आगमन हो जाएगा. आइए ईयर एंडर से जानते हैं कि इस साल कितने सूर्य और चंद्र ग्रहण पड़े और इनका किस राशि के लोगों पर सबसे ज्यादा नकारात्मकर प्रभाव पड़ा.
साल 2023 में कब-कब लगा सूर्य ग्रहण
साल 2023 पहला सूर्य ग्रहण 20 अप्रैल को लगा था, जोकि एक पूर्ण सूर्य ग्रहण था. भारतीय समय अनुसार यह सुबह 7:04 से शुरू होकर दोपहर 12:29 पर समाप्त हुआ था. हालांकि, यह ग्रहण भारत में नजर नहीं आया था. भारत में नजर ना आने की वजह से यह सूतक काल भी नहीं मान्य था. साल का दूसरा सूर्य ग्रहण 14 अक्टूबर 2023 को शनिवार के दिन लगा था. यह ग्रहण रात में 8 बजकर 34 मिनट से शुरू होकर रात 2 बजकर 25 मिनट पर समाप्त हुआ था. यह ग्रहण कन्या राशि और चित्रा नक्षत्र में लगा था. यह ग्रहण भी भारत में दिखाई नहीं दिया था.
साल 2023 के चंद्र ग्रहण
साल 2023 का पहला चंद्र ग्रहण 5 मई 2023 शुक्रवार के दिन लगा था. भारतीय समय के अनुसार यह रात 8:45 से शुरु होकर देर रात 1:00 बजे समाप्त हुआ था. यह चंद्र ग्रहण भारत में नजर आया था इसलिए इसका सूतक काल 9 घंटे पहले ही शुरु हो गया था. वहीं, साल का दूसरा और अंतिम चंद्र ग्रहण 29 अक्टूबर 2023, रविवार के दिन लगा था. यह ग्रहण रात 1:06 से शुरु होकर और देर रात 2:22 पर समाप्त हुआ. यह चंद्र ग्रहण एक पूर्ण चंद्र ग्रहण जो भारत में भी दिखाई दिया था.
इन राशियों के लिए शुभ नहीं रहा साल 2023 का ग्रहण
साल 2023 में लगने वाले ग्रहण से मिथुन, सिंह, कन्या और तुला राशि वालों को बहुत परेशानी उठानी पड़ी. इन राशि के लोगों को जीवन में कई उतार-चढ़ाव देखने को मिले. इस अवधि के दौरान आपके जीवन में कुछ अशुभ घटनाएं भी घटीं. इस ग्रहण के नकारात्मक प्रभाव से साल 2023 में इन राशि के जातक मानसिक रूप से काफी परेशान रहे. आपके मान-सम्मान को नुकसान पहुंचा. कुछ लोगों की आर्थिक स्थिति भी बिगड़ी. ग्रहण का नकारात्मक प्रभाव आपकी सेहत पर भी पड़ा. इस दौरान आपको ज्यादातर कार्यों में असफलता का सामना करना पड़ा.
ये भी पढ़ें
इन राशियों के लिए शुभ नहीं आने वाला सप्ताह, छोटी सी गलती कराएगी बड़ा नुकसान
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.