Guru Dev 2023: ज्योतिष शास्त्र में  बृहस्पति देव को देवताओं का गुरु माना गया है. गुरु को एक शुभ ग्रह माना जाता है. जिन जातकों की कुंडली में बृहस्पति देव मजबूत स्थिति में होते हैं, उन जातकों को कई लाभ प्राप्त होते हैं. यह लोग जीवन में खूब तरक्की करते हैं. इन लोगों को भाग्य का पूरा साथ मिलता है. साल 2023 में गुरु ने अपनी चाल से कई राशियों को फायदा पहुंचाया है. आइए जानते हैं कि साल 2023 में गुरु ने अपनी स्थिति से किन राशि के लोगों को लाभ कराया है.


साल 2023 में गुरु की स्थिति 


कुंडली में बृहस्पति के बली होने से या फिर शुभ ग्रहों के साथ होने से जातकों को इसके कई सारे अनुकूल परिणाम मिलते हैं. देवगुरु बृहस्पति ने 22 अप्रैल 2023 को अस्त अवस्था में मेष राशि में गोचर किया था. इसके बाद गुरु 27 अप्रैल 2023 को मेष राशि में उदित हो गए थे. 4 सितंबर को गुरु मेष राशि में वक्री हुए थे. इसके बाद से पूरे साल गुरु वक्री अवस्था में ही रहे. साल के अंत में 31 दिसंबर को गुरु मेष राशि में मार्गी हो जाएंगे. गुरु 1 मई 2024 तक मेष राशि में रहेंगे. 


साल 2023 में गुरु ने इन राशियों को कराया लाभ


साल 2023 में गुरु की चाल से मिथुन, कर्क, सिंह और कन्या राशि वालों को खूब लाभ हुआ है. गुरु के प्रभाव से आपको पूरे साल धन के योग बनते रहे हैं. इन राशि के लोग साल 2023 में कार्यक्षेत्र में विशेष तरक्की प्राप्त करने में सफल रहे. आपको व्यवसाय या नौकरी में जबरदस्त मुनाफा मिला. आपको आय के कई साधन मिले. इन राशि के जातकों ने समाज में खूब मान-सम्मान कमाया है. 


गुरु का राशि परिवर्तन इस साल मिथुन, कर्क, सिंह और कन्या राशि वालों के लिए बहुत लाभदायक रहा. गुरु के शुभ प्रभाव से इस साल आपको ज्यादातर काम में सफलता मिली. साल 2023 आपके लिए बहुत शुभ रहा. इस साल इनमें से कई जातकों किसी ना किसी नए काम की शुरुआत की और व्यापार में मुनाफा कमाया. गुरु की चाल बदलने से आपको काफी फायदा मिला. आपके धन आगमन के नए मार्ग प्रशस्त हुए. इस राशि के लोगों ने 2023 मे नौकरी में खूब तरक्की की.


ये भी पढ़ें


साल के अंत में बन रहा है कुलदीपक राजयोग, खुशियों से भर जाएगी इन राशियों की झोली


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.