Shani Dev: ज्योतिष शास्त्र में शनि को क्रूर और न्यायदाता ग्रह माना जाता है. यह कर्म कारक ग्रह माने जाते हैं. शनि देव कलयुग के न्यायाधीश हैं और लोगों को उनके कर्मों के अनुसार फल देते हैं. शनि कर्म भाव का स्वामी है इसलिए शनि के शुभ प्रभाव से नौकरी और व्यवसाय में तरक्की मिलती है. यह साल खत्म होने में बस अब कुछ ही दिन बाकी हैं. आइए एक नजर डालते हैं कि साल 2023 में शनि देव की चाल कब बदली और इस साल किस राशि के लोगों ने शनि देव परेशान किया है.


साल 2023 में शनि की स्थिति 


शनि सभी ग्रहों में से सबसे धीमी गति से चलने वाले ग्रह मान जाते हैं. यह एक से दूसरी राशि में स्थान परिवर्तन के लिए करीब ढाई साल का समय लेते हैं. 17 जनवरी 2023 को शनि देव ने कुंभ राशि में प्रवेश किया था. 4 नवम्बर 2023 को शनि कुंभ राशि में ही मार्गी हुए थे. शनि 30 मार्च 2025 तक शनि इसी राशि में रहेंगे. इसके बाद गुरु की राशि मीन में प्रवेश कर जाएंगे. इस पूरे साल कुछ राशियों पर शनि देव की टेढ़ी नजर रहेगी.



साल 2023 में इन राशियों पर रही शनि की टेढ़ी नजर


साल 2023 में शनि की इस स्थिति से कुछ राशियों को बहुत परेशानी हुई. शनि की सीधी दृष्टि पड़ने की वजह से इन राशि के लोगों के जीवन में पूरे साल उथल-पुथल मची रही. इस साल कन्या, तुला और मकर राशि के लोग शनि की तीसरी दृष्टि से पीड़ित रहे. इस साल इनके जीवन में काफी उतार-चढ़ाव आए. नौकरी या अपने कार्यस्थल में इन राशि के लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा. इन तीनों राशि के लोग साल 2023 में मानसिक रूप से भी काफी परेशान रहे.


शनि की टेढ़ी नजर से कार्य में बाधा,असफलताएं, आर्थिक तंगी जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. इस पूरे साल कन्या, तुला और मकर राशि के लोगों को कोई भी काम पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी. आपका ज्यादातर समय अच्छा नहीं गुजरा. इस राशि के कुछ जातकों को साल 2023 में भारी आर्थिक नुकसान भी झेलना पड़ा. आपको पैतृक संपत्ति को लेकर भी कुछ समस्याएं हुईं. साल 2024 की शुरुआत में भी इन राशि के जातकों को विशेष सावधानी रखनी होगी. 


ये भी पढ़ें


सूर्य गोचर से 12 साल बाद बनेगा राजलक्षण राजयोग, इन 3 राशियों की चमक जाएगी किस्मत


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.