Aries Zodiac Sign Yearly Horoscope 2023: नया साल 2023 मेष राशि वालों के लिए बहुत शुभ रहेगा, लेकिन साथ ही कई उतार-चढ़ाव भी आएंगे. हालांकि नए साल का शुरुआती समय आपके लिए बहुत ही अच्छा रहेगा. मेष राशि के स्वामी ग्रह मंगल देव भी आप पर कृपा बरसाएंगे. साथ ही देवगुरु बृहस्पति के नए साल में राशि परिवर्तन से आपको लाभ मिलेगा. ज्योतिष के अनुसार साल 2023 में आपके करियर, एजुकेशन, धन में प्रगति आएगी और साथ ही प्रेम जीवन भी अच्छा व्यतीत होगा. जानते हैं किन चीजों को लेकर साल 2023 मेष राशि के लिए रहेगा शुभ और किससे रहें सतर्क.
मेष राशि वालों को मिलेगी देवगुरु बृहस्पति और शनि देव की कृपा
नए साल के पहले दिन यानी 01 जनवरी 2023 को देवगुरु बृहस्पति मेष राशि में गोचर करेंगे, जहां वे 17 मई 2023 तक विराजमान रहेंगे. इसके बाद बृहस्पति वृषभ राशि में प्रवेश करेंगे, जहां वे पूरे साल रहेंगे. बृहस्पति के इस राशि परिवर्तन से मेष राशि वालों को लाभ होगा, लेकिन गुरु के वक्री होने से थोड़ा सतर्क रहने की भी जरूरत है. वहीं शनि देव नए साल में मेष राशि वालों पर मेहरबान रहने वाले हैं. 01 जनवरी से लेकर 17 मई तक शनि देव से मेष राशि वालों को शुभ फल की प्राप्ति होगी. इस दौरान आपके द्वारा हर क्षेत्र में किए गए कार्यों में सफलता और लाभ मिलेगा.
मेष राशि के लिए साल 2023
- 2023 में मेष राशि वालों का करियर और व्यापार- नए साल में मेष राशि वाले लोग व्यापार में खूब मुनाफा कमाएंगे. करियर और नौकरीपेशा में थोड़ा उतार-चढ़ाव आएगा, लेकिन इससे आपको लाभ भी मिलेंगे. अगर आप कहीं धन निवेश करेंगे तो भी आपको लाभ होगा. हालांकि आपको फिजूलखर्ची से बचना चाहिए.
- 2023 में मेष राशि वालों का लव लाइफ- बात करें नए साल में मेष राशि वालों के लव लाइफ के बारे में तो, ऐसे लोग जो विवाह के लिए तैयार हैं उनका विवाह इस साल हो सकता है. वहीं शादीशुदा लोगों को संतान सुख की प्राप्ति होगी.
- 2023 में मेष राशि वालों का स्वास्थ्य- साल 2023 में मेष राशि वालों का स्वास्थ्य ठीक-ठाक रहेगा, लेकिन सेहत को लेकर लापरवाही न बरतें. साल के शुरुआत यानी जनवरी से अप्रैल तक का समय सेहत के लिए गंभीर हो सकता है. लेकिन अप्रैल के बाद स्वास्थ्य अनुकूल रहेगा. किसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे लोगों का इस साल बीमारी से पीछा छूट सकता है.
ये भी पढ़ें: Vastu Tips For 2023: नए साल में बनवाना है घर तो ऐसे रंगों का करें इस्तेमाल, सुख-समृद्धि से भर जाएगा घर
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.