Yearly Horoscope Predictions 2023:  नया साल शुरू हो चुका है. इस बार नए वर्ष यानि 2023 के शुरुआत के समय शिव, सिद्ध, सर्वार्थ सिद्धि रवि, बुद्धादित्य योग और अश्विनी सहित पांच शुभ नक्षत्रों के बीच हुआ है. यही नहीं इस बार नए साल के शुरुआत के समय बने पांच शुभ योगों के बीच सूर्यदेव से जुड़े तीन संयोग भी बने हैं.



  1. पहला संयोग: इस दिन सूर्य धनु राशि में बुध के साथ रहते हुए बुधादित्य योग का निर्माण किया है.

  2. दूसरा संयोग: साल का प्रारंभ अश्विनी नक्षत्र में हुआ. अश्विनी नक्षत्र वैदिक ज्योतिष के कुल 27 नक्षत्रों में पहला नक्षत्र है.

  3. तीसरा संयोग: साल के पहले दिन रविवार है, जिसके अधिपति देव स्वयं सूर्यदेव हैं. इससे इस साल लोग ऊर्जावान दिखाई देंगे.


इस बार नए साल यानी 2023 का प्रारंभ रविवार को अश्विनी नक्षत्र में हुआ है. इसके अलावा नववर्ष के पहले दिन सूर्योदय काल के समय चंद्रमा मेष राशि में गुरु मीन राशि में तथा मार्गी बुध अस्त होगा. शनि मकर राशि में संचरण कर रहे हैं. कैलेंडर वर्ष 2023 में कई महत्वपूर्ण योग बन रहे हैं.


इस कैलेंडर वर्ष में शनि देव 17 जनवरी को कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे. बृहस्पति 23 अप्रैल को मेष राशि में प्रवेश करेगा तथा राहु केतु 31 अक्टूबर को मीन राशि तथा कन्या राशि में वक्री गति से चलेंगे. ग्रहों की ऐसी अद्भुत स्थिति वाला वर्ष 2023 सभी के जीवन में ढेर सारी उम्मीदें लेकर आने वाला है. वहीं, इसके साथ लोगों को कई उतार-चढ़ाव भी देखने को मिलेंगे.


4 ग्रहों के राशि परिवर्तन का प्रभाव


ज्योतिषाचार्य अमित जैन ने बताया कि चार ग्रहों के राशि परिवर्तन का असर सामाजिक, राजनीतिक, आर्थिक और धार्मिक क्षेत्रों में देखने को मिलेगा. इस दौरान वाहन दुर्घटना अधिक होने का योग बनेगा तथा जनधन की हानि होगी. इसके अलावा प्राकृतिक विपदा विशेषकर आकाशीय बिजली का गिरना का भी योग बनता है.


ग्रहों की चाल देखते हुए भारत में पृथ्वी का तापमान बढ़ेगा तथा गर्मी अधिक होने का योग है. देश में महंगाई अधिक होगी तथा वर्षा कम होने का योग बनेगा. देश में शासक वर्ग हावी होगा तथा आपस में विरोधाभास और राजनीतिक पार्टियों में परस्पर विरोध का योग बनेगा. शासक जनता पर शासन के अपने महत्वपूर्ण निर्णय लागू करने में सफल होंगे.


विकास के दृष्टिकोण से भारत के लिए 2023 अच्छा रहेगा विकास होगा तथा लोगों की इनकम बढ़ेगी अर्थात प्रति व्यक्ति आय भी बढ़ेगी. व्यापार तथा उद्योग विकास के नए-नए अवसर प्राप्त होने के योग बनेंगे. इसके अलावा उद्योगपति में छोटे उद्यमी को लाभ अधिक होगा.


यह भी पढ़ें 


Shani Gochar Effect: इस साल 16 जनवरी तक इन राशियों से शनि रहेंगे नाराज, करेंगे कई तरह के नुकसान


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.