Yogini Ekadashi 2021 Date and Time: आषाढ़ मास की एकादशी तिथियों को शास्त्रों में विशेष महत्व दिया गया है. पंचांग के अनुसार आषाढ़ मास की प्रथम एकादशी 05 जुलाई 2021 को है. इस एकादशी तिथि को ही योगिनी एकादशी कहा जाता है. इस दिन व्रत रखकर भगवान विष्णु की पूजा करने का विधान है. एकादशी का व्रत सभी व्रतों में विशेष और अत्यंत शुभ फल देना वाला माना गया है.


एकादशी व्रत में नियमों का विशेष महत्व बताया गया है. एकादशी का व्रत सबसे कठिन व्रतों में से एक हैं. एकादशी व्रत में नियम और अनुशासन का विशेष पालन करना होता है. इसलिए इस व्रत को दूसरों व्रतों से कठिन माना गया है. मान्यता है कि विधि पूर्वक एकादशी का व्रत रखने से सभी प्रकार की मनोकामनाएं पूर्ण होती है. लेकिन इस व्रत में कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए-



  • स्वच्छता को अपनाएं
    योगिनी एकादशी व्रत में स्वच्छता के नियमों का पालन करना चाहिए. पूजा करने से पूर्व पूजा स्थान को अच्छे ढंग से साफ करना चाहिए. इसके उपरांत ही पूजा आरंभ करनी चाहिए.

  • झूठ न बोलें
    एकादशी के व्रत में झूठ नहीं बोलना चाहिए. झूठ बोलने से इस व्रत का फल प्राप्त नहीं होता है.

  • वाणी को दूषित न करें
    एकादशी के व्रत में वाणी में मधुरता और विनम्रता रखनी चाहिए. किसी का दिन नहीं दुखाना चाहिए.

  • सेवा भाव रखें
    एकादशी व्रत में सेवा भाव की भावना का विशेष महत्व है. इस व्रत में दान का भी विशेष महत्व बताया गया है. पारण के बाद दान आदि का कार्य करना चाहिए और जरूरत मंद लोगों की मदद करनी चाहिए.

  • गलत कार्यों से दूर रहें
    योगिनी एकादशी व्रत में किसी भी प्रकार के गलत कार्य नहीं करने चाहिए. इस दिन मांस, मदिरा आदि का सेवन बिल्कूल भी नहीं करना चाहिए.

  • ब्रह्मचर्य का पालन करें
    एकादशी व्रत में ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए. इसके साथ ही व्रत में भूमि पर सोना चाहिए और रात्रि में भगवान का भजन करना चाहिए. 


योगिनी एकादशी व्रत: 5 जुलाई, सोमवार
एकादशी तिथि का प्रारम्भ: 04 जुलाई 2021 को प्रात: 07 बजकर 55 मिनट से.
एकादशी तिथि का समापन: 05 जुलाई 2021 को रात्रि 10 बजकर 30 मिनट पर.


एकादशी व्रत का पारण (Yogini Ekadashi 2021 Parana)
योगिनी एकादशी व्रत का पारण अगले दिन 06 जुलाई मंगलवार को किया जाएगा. इस दिन प्रात:काल 05 बजकर 29 मिनट से सुबह 08 बजकर 16 मिनट तक व्रत का पारण किया जा सकता है.


ये भी पढ़ें


Ashada Amavasya 2021Date: आषाढ़ मास में कब है अमावस्या की तिथि, जानें डेट, शुभ मुहूर्त और महत्व


Kark Sankranti 2021: मिथुन राशि से निकल कर अब सूर्य करेंगे कर्क राशि में गोचर, सभी राशियां होगीं प्रभावित