Yogini Ekadashi 2023: योगिनी एकादशी का व्रत 14 जून को बुधवार के दिन रखा जाएगा. आषाढ़ मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को योगिनी एकादशी कहा जाता है. इस दिन पूरे श्रद्धा भाव से भगवान विष्णु की आराधना की जाती है. यह एकादशी समस्त पापों का नाश करती है. योगिनी एकादशी के दिन किए गए कुछ विशेष उपायों से भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं. इन उपायों को करने से मां लक्ष्मी भी प्रसन्न होती हैं. 


योगिनी एकादशी 2023 के दिन करें ये उपाय



  • एकादशी के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और पीले रंग के वस्त्र पहनें. इसके बाद विष्णु जी के साथ धन की देव मां लक्ष्मी की विधिपूर्वक पूजा करें. ऐसा करने से विष्णु भगवान और मां लक्ष्मी की कृपा बरसती है और सारि आर्थिक समस्याएं दूर होती हैं.

  • योगिनी एकादशी के दिन एक डंठल वाला पान का पत्ता लें. अब इस पर कुमकुम से श्री लिख कर भगवान विष्णु को अर्पित करें और उनकी पूजा करें. पूजा खत्म होने के बाद इस पत्ते को लाल कपड़े में लपेटकर तिजोरी में रख लें. ऐसा करने से जल्दी नौकरी में प्रमोशन होता है. इस उपाय से बिजनेस में भी नए अवसर खुलने लगते हैं.

  • इस एकादशी पर भगवान कृष्ण को नारियल और बादाम का भोग लगाना भी बहुत फलदायी माना जाता है. इससे हर इच्छा पूरी होती है.

  • योगिनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु के प्रिय मंत्र ‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय’ का 21 माला जप करने से जीवन के सारे कष्ट दूर होने लगते हैं. इस दिन विष्णु सहस्रनाम का पाठ करने से भी विशेष लाभ मिलता है.

  • योगिनी एकादशी के दिन शाम को घर के हर एक हिस्से में दीपक जलाने से भगवान विष्णु के साथ मां लक्ष्मी का भी आशीर्वाद मिलता है. मां लक्ष्मी के आशीर्वाद से घर में कभी धन की कमी नहीं रहती है.

  • पीपल के पेड़ में विष्णु भगवान का निवास माना जाता है. उन्हें प्रसन्न करने के लिए और उनका आशीर्वाद पाने के लिए योगिनी एकादशी के दिन पीपल के पेड़ के नीचे घी का दीपक जलाना चाहिए.

  • इस एकादशी पर भगवान विष्णु और लक्ष्मी जी की पूजा करने के बाद पीले चंदन और केसर में गुलाब जल मिलाकर उनका तिलक करना चाहिए. इस तिलक को खुद भी माथे पर लगाकर काम पर निकलें. ऐसा करने से हर काम पूरा होता है.


ये भी पढ़ें


योगिनी एकादशी का व्रत 13 या 14 जून किस दिन रखा जाएगा? जानें इसकी सही तिथि


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.