Zodiac Sign: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुछ राशियों ऐसी होती हैं जो एक समय सीमा के बाद शत्रु की हरकतों को बर्दाश्त नहीं करते हैं और कठोर प्रतिक्रिया देते हैं. इन राशियों को स्वभाव शांत बताया गया है, लेकिन जब शत्रु लगातार चोट पर चोट देने की कोशिश करता है तो ये मुंहतोड़ जवाब दिए बिना नहीं मानते हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब इन राशि वालों को एक बार क्रोध आ जाता है तो इन्हें जल्द शांत करना मुश्किल हो जाता है. ये राशियां कौन सी हैं, आइए जानते हैं-
मेष राशि (Aries)- मेष राशि को स्वभाव वैसे तो शांत और अपने काम से मतलब रखने वाला बताया गया है, लेकिन जब कोई इन्हें अधिक परेशान करता है तो ये बहुत आक्रमक होकर वार करते हैं. ये अपने शत्रु को बचने का पूरा अवसर प्रदान करते हैं, लेकिन जब वो नहीं मानता है और लगतार आक्रमण करता रहता है तो ये उसे माफ नहीं कर पाते हैं और पूरी शक्ति के साथ हमला करते हैं. इनके प्रहार से शत्रु को संभलने का अवसर नहीं मिलता है. इसलिए ऐसे लोगों को अनावश्यक नही छेड़ना चाहिए.
वृषभ राशि (Taurus)- वृषभ राशि वालों के बारे में कहा जाता है कि ये अपनी धुन के पक्के होते हैं और अपनी ही दुनिया में रहना इन्हें अधिक पसंद आता है. वृषभ राशि वाले मजबूत कद काठी के होते हैं, लेकिन ये अपनी बल पर जरा भी घमंड नहीं करते हैं, इनही इसी खूबी को कुछ लोग कमजोर समझने की भूलक कर बैठते हैं. वृषभ राशि वालों को बाते बनाना नहीं आता है, वे सीधी और सच्ची बात कहने में ज्यादा यकीन रखते हैं. शत्रु जब इन्हें अधिक परेशान करता है तो शत्रु पर पूरी ताकत के साथ हमला करते हैं. इसलिए इनसे उलझना कभी कभी दूसरों के लिए महंगा पड़ जाता है.
वृश्चिक राशि (Scorpio)- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार वृश्चिक राशि वाले व्यक्ति बहुत ही कर्मठ होते हैं. इस राशि वालों को अनावश्यक कार्य करना पसंद नहीं आता है. ये अपने लक्ष्य को लेकर बहुत ही गंभीर रहते हैं. ये अपने बल पर सफलता पाने पर अधिक विश्वास करते हैं. इन्हें दूसरों को अहसान लेना भी पसंद नहीं है. इन्हें अकेले ही कार्य करने अधिक रास आता है. ये दूसरों के कार्यों में बाधा नहीं पहुंचाते हैं, लेकिन जब कोई इन्हें परेशान करें और इनके कार्यों में समस्याएं पैदा करने की कोशिश करे तो बर्दाश्त नहीं करते हैं और पूरी ताकत से शत्रु को सबक सिखाते हैं. इस राशि वालों को परेशान करने से बचना चाहिए.