Zodiac Sign: ज्योतिष शास्त्र में सभी राशियों के बारे में विस्तार से बताया गया है. हर राशि का अपना चरित्र और स्वभाव है. राशियों का स्वभाव, उसके तत्व, राशि स्वामी, नक्षत्र आदि से ज्ञात किया जाता है. हर राशि विशेष है. लेकिन आज हम कुछ ऐसी राशियों की चर्चा करेंगे जिन्हें सीधी और सरल तरीके ही पसंद आते हैं. ऐसे लोगों को कह सकते हैं बातें बनाना नहीं आता है. सच्ची बात कहना इनका स्वभाव होता है, जिस कारण इन राशि वालों को कभी कभी परेशानियों का सामना भी करना पड़ जाता है.


कर्क राशि (Cancer)- ज्योतिष शास्त्र में राशि चक्र के अनुसार इस राशि का चौथा स्थान बताया गया है. कर्क राशि का स्वामी चंद्रमा है. चंद्रमा को मन और माता का कारक माना गया है. कर्क राशि वालों के इष्ट देव भगवान शिव को माना गया है. कर्क राशि वाले व्यक्ति गंभीर और अधिक भावुक होते हैं. इन्हें चालाकी पसंद नहीं है. ये संबंध को निभाना बहुत अच्छे ढंग से जानते हैं. इन्हें किसी को धोखा देना और नाराज करना कतई पसंद नहीं है. ऐसे लोग बहुत ही भोले किस्म के होते हैं, जिस कारण ये अपनी हर बात को दूसरों के साथ बहुत जल्दी साझा कर लेते हैं. इसके कारण इन्हें कभी कभी परेशानी भी उठानी पड़ती है. ऐसे लोग यदि चालाकी करने की कोशिश भी करें तो बहुत जल्दी पकड़ भी जाते हैं. इन्हें तनाव और क्रोध करना अच्छा नहीं लगता है.


सिंह राशि (Leo)- राशि चक्र के अनुसार सिंह राशि को पांचवी राशि माना गया है. सिंह राशि वालों का स्वभाव नारियल की तरह बताया गया है. ऐसे लोगा बाहर से कठोर दिखने का प्रयास करते हैं, लेकिन असल में इस राशि वाले कोमल हृदय के होते हैं. इन्हें झूठ बोलने वाले व्यक्ति बिल्कूल भी पसंद नहीं आते हैं. नियम और अनुशासन का पालन करना और कराना इन्हें अच्छे लगता है. इन्हें मधुर बातें करना नहीं आता है. इन्हें बात को घुमा-फिराकर कहना नहीं आता है, जिस कारण कभी कभी दूसरे लोग इन्हें सही ढंग से नहीं समझ पाते हैं. जिस कारण जॉब, करियर और प्रेम संबंधों में उतार चढ़ाव की स्थिति का सामना करना पड़ता है.


मकर (Capricorn)- शनि देव मकर राशि के स्वामी हैं. शनि देव को ज्योतिष शास्त्र में एक क्रूर और न्याय प्रिय ग्रह माना गया है. शनि का प्रभाव मकर राशि वालों पर बना रहता है. शनि देव को गलत को गलत और सही को सही कहना अच्छा लगता है. ऐसे व्यक्ति गलत करने वालों को माफ नहीं करते हैं. या फिर उनसे दूरी बना लेते हैं. मकर राशि वाले सम्मान के मामले में किसी भी तरह का समझौता करना पसंद नहीं करते हैं. जिस कारण कभी कभी लक्ष्यों को प्राप्त करने में इन्हें दिक्कतों का भी सामना करना पड़ता है. ये नियमों को नहीं तोड़ते हैं. दूसरों को खुश रखने के लिए झूठ का सहारा लेना भी इन्हें पसंद नहीं है.


यह भी पढ़ें:
Rashifal: तुला राशि में सूर्य देव का हो चुका है प्रवेश, सूर्य के प्रभाव से आप भी नहीं रहेंगे अछूते, जानें अपना राशिफल


Hanuman Ji: सपने में हनुमान जी का दिखाई देना, इस बात का होता है संकेत, मंगलवार को करें ये काम