Zodiac Sign: लव लाइफ हो या शादीशुदा जिंदगी हर किसी की चाहत होती है कि उसका पार्टनर क्यूट, केयरिंग और कमाऊ हो. इस लिहाज से पार्टनर का चुनाव करते वक्त राशि की परख भी काम आती है. आइए जानते हैं कि किस राशि की लड़कियां अच्छी पत्नी या पार्टनर साबित होती हैं. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक मकर राशि की लड़िकयां बेहद स्वाभिमानी, अच्छे स्वभाव, ईमानदार और साहसी होती हैं. इन पर शनि ग्रह का प्रभाव रहता है. माना जाता है कि शादी के बाद ये न सिर्फ पति की किस्मत चमकाने वाली होती हैं बल्कि लव पार्टनर के साथ मुश्किल से मुश्किल वक्त में अडिग खड़ी होती हैं. यही वजह होती है कि इनकी लव लाइफ हमेशा खुशहाल रहती है. पति से बेहद प्यार करने के साथ उन्हें खुश करने के लिए हमेशा कुछ नया ट्राई करती हैं. धैर्यवान होने के साथ आमतौर पर ये शांत रहती हैं, लेकिन कोई बात मन को चुभ जाए तो इन्हें मनाना भी कठिन है.
बुद्धिमान-आत्मनिर्भर और जिम्मेदार
मकर राशि की लड़कियां बेहद बुद्धिमान और आत्मनिर्भर होती है. भाग्य से ज्यादा कर्म पर भरोसा करती हैं और जो काम हाथ में लेती हैं उसे पूरा करने के लिए सब कुछ झोंक देती हैं. नाज-नखरों से भरी मकर राशि की लड़कियां सामने वाले को बातों से प्रभावित कर सकती हैं. वर्किंग क्लास में शानदार प्रदर्शन के साथ कार्यक्षेत्र में मजबूत प्रभाव वाली होती है, जिससे जल्द उच्च पद हासिल करती हैं, बेहतरीन बॉस और नेत्री भी बनकर उभरती हैं.
परिवार वालों से भी लगाव रखने के साथ उनकी जरूरतों को पूरा करने की जिम्मेदारी भी आगे बढ़कर लेती हैं. महत्वाकांक्षी होने के चलते इस राशि की लड़कियों को हराना आसान नहीं होता है, ये प्रतिभा की धनी होने के चलते आत्मविश्वास से भरपूर होती है, जिसके चलते ये एक बार निर्णय लेने के बाद दूसरों के तर्कों को तवज्जो कम ही देती हैं. कार्यक्षेत्र में इनका शानदार प्रदर्शन इन्हें मान सम्मान दिलाता है. करियर में परिश्रम के बूते तेजी से आगे बढ़ने वाली होती हैं.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
इन्हें भी पढ़ें
Naag Diwali 2021: कब है नाग दिवाली, जानिए पौराणिक कथा और महत्व
Surya Grahan 2021: चंद्र ग्रहण के 15 दिन बाद लग रहा साल का अंतिम सूर्य ग्रहण