Zodiac Guide: किसी भी व्यक्ति के व्यक्तित्व को जानने के लिए उस व्यक्ति की राशि भी काफी होती है. उस व्यक्ति की राशि के बारे में जानकर आप उन के बारे में अच्छे से जानते हैं. कुछ राशि के लोग ऐसे होते हैं जिनके लिए व्यक्ति से ज्यादा पैसा जरूरी होता है. ऐसा नहीं है कि इनके लिए इंमोशन्य की कोई जगह नहीं होते या ये लोग किसी से प्यार नहीं करते लेकिन पैसे के आगे इन लोगो के लिए कुछ नहीं होता. पैसों के लिए इन राशियों के लिए किसी भी स्थिति से समझौता करने के लिए तैयार हो जाते हैं.  


ज्योतिषियों के अनुसार कभी-कभी इस तरह की आदत व्यक्ति के अंदर आस-पास के माहौल की वजह से आ जाती है. लेकिन कई बार जन्म से व्यक्ति के अदंर कुछ गुण और अवगुण होते हैं. ऐसे में पैसों को सब कुछ समझने की आदत उनके अंदर जन्मजात होतची है. आइए जानते हैं ऐसी ही राशि के लोगों के बारे में, जिन्हें पैसों के मामले में स्वार्थी माना जाता है. 


वृष राशि (Taurus)


वृष राशि का स्वामी शुक्र होता है और शुक्र ग्रह को लग्जरियस लाइफ का प्रतीक माना जाता है. कहते हैं कि इस राशि वाले लोगों के लिए लग्जरियस लाइफ बहुत महत्वपूर्ण होती है. इसलिए इन राशि के लोगों का बचपन से ही धन की ओर ज्यादा झुकाव होता है.इतना ही नहीं, इन लोगों के लिए भौतिक सुख ही अहम होते हैं. वृष राशि के लोग महंगी से महंगी चीज को प्राप्त करना चाहते हैं. साधारण जीवन या संघर्षपूर्ण जीवन इन्हें जरा भी रास नहीं आता. ऐसा नहीं है कि इनके मन में किसी के लिए प्यार नहीं होता, लेकिन पैसा और अपनों के ​बीच में ये पैसों का ही चुनाव करेंगे. 


वृश्चिक राशि (Scorpio)


संघर्ष के मामले में वृश्चिक राशि वाले बहुत आगे होते हैं. अपने संघर्ष से वे हर परिस्थिति को जीत लेते हैं. इस कारण इनमें जीतने की क्वालिटी होती है. जीवन में बहुत पैसा कमाने की चाहत और पैसे वालों लोगों के साथ रिश्ता बनाना इन्हें पसंद होता है. और अग पैसों के लिए इन्हें कुछ थोड़ना पड़े तो ये जरा भी संकोच नहीं करते. 


धनु राशि (Sagittarius)


धनु राशि के लोग भी अपनों से ज्यादा पैसों को ही तवज्जों देते हैं. धनु राशि के लोग ज्यादातर धनवान और प्रभावशाली लोगों से ही दोस्ती रखते हैं. अगर इन्हें इनमें भी ऑप्शन मिले तो पुराने दोस्तों को छोड़ने में जरा भी देर नहीं करते. हालांकि इनका स्वभाव इमोशनल होता है. लेकिन पैसों के मामले में कोई भी फैसला लेते हुए ये प्रैक्टिकल हो जाते हैं. इस राशि के लोग खुद को संघर्ष करते हुए नहीं देख सकते.


मकर राशि (Capricon)


मकर राशि के लोग बुद्धिमान होने के साथ-साथ प्रैक्टिकल भी होते हैं. अपने सपनों को पूरा करने के लिए ये कुछ भी कर सकते हैं. इतना ही नहीं, ये लोग किसी का फायदा उठाने में भी गुरेज नहीं करते. इस राशि के लोग अमीर लोगो के साथ ही रिश्ते रखते हैं, क्योंकि उनके जरिए इन लोगों के काम आसानी से निकल जाते हैं. 


Karwa Chauth 2021: करवाचौथ के दिन राशि के अनुसार चुनें रंग, पति-पत्नी के रिश्ते में बढ़ेगा प्यार


Rahu Effects: यदि कुंडली में है राहु का 12वां भाव, तो जानें आपके लिए शुभ और अशुभ कितना है