Zodiac Sign: इन राशि वालों को सच्चा प्यार पाने के लिए करना पड़ता है संघर्ष
Zodiac Sign: प्यार की चाहत हर किसी के मन में होती है, लेकिन कहते हैं कि सच्चा प्यार किस्मत वालों को मिलता है. इस लिस्ट में आपकी राशि शामिल है या नहीं आइए जानते हैं.

Zodiac Sign: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुछ राशियां ऐसी भी हैं, जिन्हें प्यार को पाने के लिए संघर्ष करना पड़ता है. प्यार के मामले में कभी कभी इन राशि वालों को असफलता का मुंह भी देखना पड़ता है. ये राशियां कौन सी हैं आइए जानते हैं-
सिंह राशि (Leo)- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सिंह राशि को राशिचक्र के अनुसार पांचवी राशि माना गया है. सिंह राशि का प्रतीक एक शेर है. सिंह राशि का स्वामी सूर्य है. सूर्य को सभी ग्रहों का अधिपति यानि राजा बताया गया है. सिंह राशि को अग्नि तत्व की राशि माना गया है. सिंह राशि वालों को नियम और अनुशासन अधिक प्रिय है. सिंह राशि वालों का स्वभाव राजाओं की तरह बताया गया है. इन्हें किसी के अधीन होकर कार्य करना बिल्कूल भी पसंद नहीं है. इसलिए प्यार के मामले में सिंह राशि वालों को बातों को सीधे तरीके से कहना अधिक पसंद है. इन्हें गलत बात स्वीकार नहीं होती है. सम्मान के साथ भी सिंह राशि वाले किसी भी तरह का समझौता नहीं कर पाते हैं. इस कारण प्रेम के मामले में इन्हें कभी कभी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. सच्चा प्यार पाने के लिए इन्हें अधिक परिश्रम करना पड़ता है.
वृश्चिक राशि (Scorpio)- राशि चक्र के अनुसार वृश्चिक राशि का स्थान सभी राशियों में आठवां माना गया है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार वृश्चिक राशि एक जल तत्व की राशि है. इस राशि के स्वामी मंगल है. मंगल को ज्योतिष शास्त्र में उग्र माना गया है. मंगल को सभी ग्रहों को सेनापति भी कहा गया है. मंगल शुभ होने पर व्यक्ति साहसी होता है. किसी भी परिस्थिति से घबराता नहीं है. वहीं मंगल ग्रह जब अशुभ होता है तो व्यक्ति को ऊर्जा की कमी महसूस होती है. मंगल का स्वभाव वृश्चिक राशि वालों पर भी दिखाई देता है. जिस कारण ऐसे लोगों को बहुत जल्द क्रोध आ जाता है. क्रोध के कारण इन्हें प्रेम में बाधाओं का समाना पड़ता है.
मकर राशि (Capricorn)- ज्योतिष शास्त्र में मकर राशि को एक महत्वपूर्ण राशि माना गया है. राशि चक्र के अनुसार मकर राशि का स्थान 10वां बताया गया है. मकर राशि के स्वामी शनि देव है. ज्योतिष शास्त्र में शनि देव को न्याय का देवता कहा गया है. शनि का स्वभाव क्रूर बताया गया है. शनि के पास व्यक्ति के कर्मों के आधार पर शुभ और अशुभ फल प्रदान करने का अधिकार प्राप्त है. मकर राशि वालों को प्रेम के मामले में संघर्ष करना पड़ता है. शनि अशुभ होने पर मकर राशि वालों को प्रेम में असफलता भी प्रदान करते हैं. मकर राशि वालों को शनि देव को शांत करने के लिए शनि देव की पूजा करनी चाहिए और गलत संगत से दूर रहने का प्रयास करना चाहिए.
यह भी पढ़ें:
Venus Transit 2021: धनु राशि में शुक्र कब करेंगे प्रवेश, जानें शुक्र गोचर का डेट और टाइम
Chanakya Niti: संतान को बुरी आदतों से बचाना है तो जान लें चाणक्य की ये अनमोल सलाह
Diwali 2021: इस साल दिवाली पूजन की सही तिथि और शुभ मुहूर्त यहां जानें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

