Zodiac Sign: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार राशि और जन्म कुंडली के आधार पर हर किसी का व्यक्तित्व अलग होता है. हर राशि में कुछ खूबियां और कमियां होती हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार 
कुछ राशि के लोगों का खुद पर पूरा नियंत्रण रहता है वहीं कुछ बात-बात पर जज़्बाती हो जाते हैं.


कुछ लोग हर स्थिति में खुद को शांत रखते हैं जबकि कुछ लोगों की नाक पर हमेशा गुस्सा रहता है. यह लोग बात-बात पर नाराज हो जाते हैं. कुछ लोगों में धैर्य की बहुत कमी होती है और यह लोग हर काम हड़बड़ी में करते हैं. जानते हैं इन राशियों के बारे में.


मेष राशि (Aries) 


मेष राशि के लोग अपने तीव्र और उत्साही स्वभाव के लिए जाने जाते हैं. वे हमेशा आगे बढ़ने के लिए प्रेरित रहते हैं और किसी भी काम को बहुत जल्दी करना चाहते हैं. इस वजह से ये लोग कभी-कभी धैर्यहीन हो जाते हैं. जब चीजें उनके मुताबिक नहीं होती हैं तो वो निराश हो जाते हैं.


इस राशि के लोग बहुत जिद्दी और गुस्सैल स्वभाव के होते हैं. यह लोग आसानी से ना किसी की बात सुनते हैं और ना ही मानते हैं. कब किस बात पर इनका मूड खराब हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता. आक्रामक स्वभाव की वजह से लोग इनसे जल्द दूरी बनाने लगते हैं. इन लोगों धैर्य की बहुत कमी होती है.


मिथुन राशि (Gemini)


मिथुन राशि के लोग जिज्ञासु और चंचल होते हैं. यह लोग हमेशा नई चीजों को सीखने और उनका अनुभव करने के लिए उत्सुक रहते हैं. इसकी वजह से यह लोग धैर्यहीन बन जाते हैं. यह लोग किसी एक चीज पर लंबे समय तक ध्यान केंद्रित नहीं कर पाते हैं.


इस राशि के लोग स्वभाव से काफी कुशल होते हैं और बातों को घुमाने में माहिर माने जाते हैं. यह लोगों से स्पष्टता की उम्मीद रखते हैं और मन के मुताबिक काम ना होने पर नाराज हो जाते हैं. कभी-कभी गुस्से में इनकी भाषा भी बेहद खराब हो जाती है. 


वृश्चिक राशि (Scorpio)


इस राशि के लोग बातों को जल्दी नहीं भूलते हैं और अपना गुस्सा वक्त आने पर बाहर निकालते हैं. हंसी-मजाक में की गई बातें भी कभी-कभी यह लोग दिल पर ले लेते हैं और अच्छे खासे माहौल को बिगाड़ देते हैं. हालांकि वृश्चिक राशि के लोग दिल से रिश्ता निभाते हैं लेकिन नाराज होने पर रिश्ता तोड़ने में भी वक्त नहीं लगाते हैं.


यह लोग बाहर से बिल्कुल शांत नजर आते हैं लेकिन अंदर से यह अपनी भावनाओं को दूसरों से छिपा ले जाते हैं. यह किसी से नाराज हो जाएं तो हमेशा के लिए उससे रिश्ता खत्म कर लेते हैं. यह नाराजगी की वजह दूर करने की बजाय उसे मन में पाल कर रखते हैं और उस व्यक्ति से अपने रास्ते अलग कर लेते हैं.


ये भी पढ़ें


मिथुन राशि में उदित होंगे बुध, चमक जाएगी इन राशियों की फूटी किस्मत


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.