Zodiac Sign: ज्योतिष शास्त्र (Jyotish Shastra) के अनुसार, कुछ राशियां जन्मजात रूप से मेहनती और जोखिम लेने वाली होती हैं. ये लोग कठिन परिस्थितियों से डरते नहीं हैं और अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करने और जोखिम लेने के लिए तैयार रहते हैं. जानते हैं इन राशियों के बारे में.


मेष राशि (Aries)


मेष राशि के लोगों पर मंगल का विशेष प्रभाव होता है. इस राशि के लोगों में नेतृत्व क्षमता कमाल की होती है. अपनी इसी क्षमता के कारण यह लोग बाकी राशियों से अलग होते हैं. मेहनत और अपने नेतृत्व के गुण की वजह से यह लोग हर क्षेत्र में उपलब्धि हासिल कर लेते हैं. इस राशि के लोग मेहनत के बल पर अपना भाग्य बनाते हैं.


वृश्चिक (Scorpio)


इस राशि के लोगों पर भी मंगल (Mangal) की कृपा रहती है. वृश्चिक राशि के लोग स्वभाव से निडर और  साहसी होते हैं. यह लोग आगे बढ़ने के लिए किसी भी तरह का जोखिम उठाने के लिए तैयार रहते हैं. यह लोग कोई भी काम बिना डर करते हैं. यह लोग नए-नए प्रयोग करते रहते हैं और यही इनकी सफलता का राज है. यह लोग पूरी योजना के साथ अपने कार्य को अंजाम देते हैं.


मकर (Capricorn)


इस राशि के स्वामी शनि (Shani Dev) हैं जो लोगों से खूब मेहनत कराते हैं. इस राशि के लोगों में कूट-कूट कर आत्मविश्वास भरा होता है. इसी वजह से यह लोग हर कार्य को बखूबी अंजाम देते हैं. इस राशि के लोगों पर शनि की कृपा दृष्टि हमेशा बनी रहती है. देर से ही सही लेकिन यह लोग अपनी मेहनत और लगन से अपनी मंजिल तक पहुंच ही जाते हैं.
 


कुंभ (Aquarius)


इस राशि के लोगों पर भी शनि का प्रभाव रहता है. कर्मफल दाता शनि इन्हें इनकी मेहनत का फल जरूर दिलाते हैं. इस राशि के लोग बिना कुछ सोचे पूरी ईमानदारी के साथ अपना काम करते हैं. इस राशि के लोगों का दिमाग बहुत तेज होता और यह लोग अक्सर सही दिशा में ही कदम बढ़ाते हैं.इस राशि के जातक परिस्थितियों के अनुसार कार्य करने में माहिर होते हैं.


ये भी पढ़ें


मंगल पर शनि की दृष्टि इन राशियों पर भारी, उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा जून का महीना


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.