Zodiac Signs: हिंदू धर्म की मान्यता के अनुसार त्रिदेवों को ही इस पूरे ब्रह्मांड में सर्वाधिक शक्तिशाली माना जाता है. ब्रह्मा को सृष्टि का रचनाकार कहा जाता है. भगवान विष्णु को सृष्टि का पालनहार बताया गया है. भगवान भोलेनाथ को सृष्टि का संहारक माना जाता है. ऐसी मान्यता है कि जिसके ऊपर आदि देव शंकर की कृपा रहती है. उसे इस ब्रह्मांड में कोई भय और संशय नहीं रहता है.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार प्रत्येक राशि के ऊपर किसी ने किसी देवता का प्रभाव रहता है. उसके प्रभाव से ही उस राशि के जातकों का व्यवहार प्रभावित होता है. इस लेख में आप दुनिया के सर्वाधिक शक्तिशाली 2 राशियों के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे.
दुनिया की सबसे शक्तिशाली राशियां
मेष राशि: मेष राशि सब राशियों में पहले नंबर पर आती है. यह सभी राशियों में सबसे अधिक शक्तिशाली है क्योंकि इनके आराध्य देव भगवान शंकर हैं. सृष्टि के संहारक भोलेनाथ की कृपा से इस राशि में जन्म लेने वाले जातकों का व्यवहार अद्वितीय होता है. इस राशि में जन्मे लोग बड़े ही धैर्यवान, संकल्पवान और आत्मविश्वासी होते हैं. मेष राशि के जातक बहुत ही ज्यादा व्यावहारिक और सामाजिक होते हैं. इनका हावभाव और व्यवहार बहुत मिलनसार होता है. यह लोगों को बहुत जल्दी प्रभावित कर लेते हैं.
सिंह राशि: सिंह राशि के आराध्य देव चराचर जगत को प्रकाशमान करने वाले भगवान सूर्यदेव हैं. सूर्य के कृपा से इस राशि में जन्म लेने वाले जातक अपने व्यवहार से सभी लोगों का हृदय जीत लेते हैं. यह लोग बड़े निर्भीक और साहसी होते हैं. यह राशि सबसे अधिक शक्तिशाली और सौभाग्यशाली होती है. इस राशि के जातकों में नेतृत्व क्षमता के गुण जन्मजात होते हैं.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.